Aadhar Card Center खोलने का License प्राप्त कैसे करें पूरी जानकारी

Aadhar Card Registration Center in Hindi.

aadhar enrolment id kaise prapt kare

आधार कार्ड आज के टाइम में एक ऐसी जरूरत बन चूका है जिसके बिना कोई भी काम नहीं हो सकता। Government का भी यही कहना है की हर भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है जिनका आधार कार्ड नहीं उन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं इसलिए आधार कार्ड पंजीकरण का काम दिन – प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे आधार कार्ड के Operators को बहुत अच्छी कमाई हो रही है। 

कई बार ऐसा होता है की आधार कार्ड बनवाने का बाद मालूम होता है की उसमे Incorrect Details डल गयीं ऐसे में आधार कार्ड का Correction करवाने के लिए आधार पंजीकरण केंद्र जाना पड़ता है और correction के पैसे भी देने पड़ते हैं। बहुत से ऐसे गाँव होते हैं जहाँ पर Aadhar Enrolment Center नहीं होता उन लोगों को मीलों दूर जाना पड़ता है। 

अगर आपके गाँव या शहर में आधार कार्ड पंजीकरण केंद्र नहीं है तोह आप अपना खुद का केंद्र खोल सकते हो इससे आपको बहुत अच्छी कमाई होगी लेकिन इसके लिए आपको Licence और Certificate प्राप्त करना होगा। आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं की Aadhar Card Certificate कैसे प्राप्त करें?

How To Apply For Aadhar Enrolment Center Certificate in Hindi

Certificate प्राप्त करने के लिए आपका खुद का आधार कार्ड होना चाहिए। अगर आपके पास आधार कार्ड है तोह चलिए जानते हैं की आधार पंजीकरण केंद्र कैसे खोलें?

Step 1. सबसे पहले आप uidai.nseitexams.com वेबसाइट पर जाएँ और Create new user पर क्लिक करें 

click on create new user

Step 2. अब आपके सामने एक Form खुलेगा उसको नीचे दी गयी details अनुसार भरें 

fill your details

  1. अपना Email id डालें 
  2. मोबाइल नंबर डालें 
  3. कोई एक Secret Question चुने 
  4. अब Secret Question का answer डालें 
  5. Password डालें 
  6. Confirm password में दोवारा से वही Password डालें 
  7. अब Image में जो Text दिख रहा है उसको Fill करें 
  8. Now, Submit पर क्लिक करें 

Step 3. जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे आपका Aadhar Operator account बनकर तैयार हो जाएगा User ID और Password आपके मोबाइल नंबर पर send कर दिया गया होगा। 

अब जो पेज open होगा उसमे Please click here to login पर क्लिक करें 

click on please click here toh login

Step 4. अब आप Login page पर आ जाएंगे वहां पर आप User ID और Password डालकर Login करिये 

login kare

  • User ID डालें जो आपके मोबाइल नंबर पर सेंड कर दी गयी है 
  • Password डालें ये भी आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है 
  • अब Sign in पर क्लिक करें 

Step 5. Login करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे Continue पर क्लिक करें 

click on continue

Step 6. अब New Page में एक फॉर्म खुलेगा वहां पर अपनी सही – सही details भरें और Save/Update पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें 

details
details
details

Step 7. अब जो New Page आएगा उसमे फोटो अपलोड करें (याद रहे फोटो का size 30 kb से ज्यादा न हो और फोटो 3 महीने से ज्यादा पुरानी न हो

upload a picture

  1. choose file पर क्लिक करके 30 kb का फोटो सेलेक्ट करें 
  2. अब Upload पर क्लिक करें 
  3. अब आप Continue पर क्लिक करें 

Step 7. Photo की ही तरह आपको अपने Signature upload करने हैं 

Now, इतना सब करने के बाद अब आपको challan payment करना है इसके बारे में आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं। 

Challan Payment Reciept कैसे निकालें

click on payments
challan payment details
  1. सबसे पहले आप Menu bar में Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  2. अब Bank name choose करें 
  3. आपको वहां Please click here to generate reciept का ऑप्शन दिख रहा होगा वहां पर क्लिक करें वहां 3 reciept होंगी तीनो को डाउनलोड करके बैंक में जाएँ और 365 rupees और वह Reciept जमा करें                                                                            Note – पैसे जमा करने के बाद बैंक आपको 2 reciept वापस देगा उन्हें संभल कर रखें क्यूंकि अभी आपको उनकी जरूरत पड़ेगी 
  4. यहाँ पर आप Challan number डालें ( बैंक ने आपको जो reciept वापस दी हैं उनपर आपको challan number मिल जाएगा 
  5. अब यहाँ पर आप challan जमा करने की तिथि भरें 
  6. यहाँ पर अपनी Branch का नाम डालें 
  7. यहाँ पर Brach Code डालें ( Brach Code भी आपको वापस दी गयी Reciept पर मिल जाएगा )
  8. अब यहाँ पर 356 रूपीस डालें 
  9. Now, submit पर क्लिक कर दें

Also Read – प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

Aadhar Operator License कैसे हासिल करें

challan payment करने के 24 घंटे बाद बापस uidai.nseitexams.com वेबसाइट पर जाकर login करिये। अब सबसे नजदीकी Exam Center को choose करें साथ में Date & Time भी सेलेक्ट कर लें उसके बाद submit पर क्लिक कर दें। अब आपका admit card तैयार हो जाएगा उसको डाउनलोड कर लें। 

अब आपको Exam देना होगा। Exam देने के लिए जाए तोह साथ में अपना Admit Card और Identity card लेकर जाएँ जैसे ही आप Exam दे देंगे उसके 30 minutes के बाद आपको Aadhar Operator certificate मिल जाएगा जिससे आप अपना Aadhar Card Center खोल सकते हो। 

आधार कार्ड केंद्र खोलने से पहले जान ले ये जरूरी बातें >>

  • आधार पंजीकरण केंद्र किसी सरकारी जगह पर खोलें 
  • पंजीकरण केंद्र में CCTV कैमरे जरूर लगाएं 
  • आधार कार्ड बनाते वक़्त सभी दस्तावेजों को सही से अपलोड करें 
  • आधार कार्ड के लिए सही फोटो ले कोई फर्जी काम न करें 

अगर आप ऊपर दी गयी एक भी बात का उलंघन करेंगे तोह आपका केंद्र बंद कर दिया जाएगा और आपका License भी cancel कर दिया जाएगा। 

ये जरूर पढ़ें >>

तोह दोस्तों आज मैंने आपको आधार कार्ड केंद्र खोलने के बारे में बहुत कुछ बताया मुझे उम्मीद है आपको ये जानकारी बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी प्लीज इसको शेयर जरूर करें और कमेंट में बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी। 

hindimegyaan

Leave a Comment