एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर जैसा कैसे बनाये

Android Mobile को Computer जैसा कैसे बनायें – हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे की अपने एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर की तरह कैसे इस्तेमाल करे जी हाँ दोस्तों ये possible है। आज कल हर कोई चाहता है की वह लैपटॉप या कंप्यूटर इस्तेमाल कर सके लेकिन क्या हर कोई ऐसा कर सकता है जी नहीं क्यूंकि कंप्यूटर के price इतने ज्यादा हैं की हर कोई उसको नहीं ले सकता लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज में आपके लिए एक ऐसी पोस्ट लेकर आ गया हूँ जिसके जरिये आप अपने खुद के मोबाइल को कंप्यूटर की तरह बना सकते हैं। 

एंड्राइड मोबाइल का लुक कंप्यूटर जैसा कैसे करे

दोस्तों वैसे तोह आजकल के एंड्राइड फ़ोन में ही इतने फीचर्स आ रहे हैं की एक लैपटॉप तक fail है लेकिन फिर भी भाई लैपटॉप तो लैपटॉप ही होता है उसमे कुछ काम ऐसे होते हैं जो किसी भी मोबाइल के जरिये नहीं किये जा सकते। 

तोह चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं फ़ोन को कंप्यूटर(लैपटॉप) की तरह कैसे बनाये। 

एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर के जैसा कैसे बनाये 

दोस्तों यहाँ पर आपको जो trick बताने वाला हूँ उसमे आपको अपने फ़ोन में एक apps डाउनलोड करना होगा जिसका जरिये आपके मोबाइल का interface बिलकुल लैपटॉप के जैसे show होगा तोह चलिए जानते हैं। 

#1. सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करके इनस्टॉल करे जिसका नाम है Computer Launcher – Win 10 Style इस app को आप सीधे प्लेस्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो। 

#2. app डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करे। 

#3. जैसे ही आप app को ओपन करेंगे आपका मोबाइल बिलकुल PC की तरह दिखने लगेगा जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं। 

कंप्यूटर लुक

तोह दोस्तों ऊपर आपने सीखा की मोबाइल को कंप्यूटर की तरह कैसे use करे आईये अब में आपको बताता हूँ की मोबाइल को कम्प्यूटर की तरह बनाने के बाद उसमे फाइल मैनेजर और apps कैसे निकाले। 

मोबाइल को कंप्यूटर की तरह बनाने के बाद उसको कैसे इस्तेमाल करे 

#1. फाइल मैनेजर कैसे निकाले – दोस्तों जब आप अपने फ़ोन में pc वाला launcher इनस्टॉल कर ले उसके बाद आपके फ़ोन की स्क्रीन पर This PC का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करके आप अपने फ़ोन की मेमोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं Example के लिए नीचे दिए गए इमेज को फॉलो करिये। 

फाइल मैनेजर में एंटर करने की स्टेप्स

#2. मोबाइल के apps का use कैसे करे – लांचर इनस्टॉल करने के बाद आपके फ़ोन की स्क्रीन पर एक window का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करके आप अपने फ़ोन के किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं नीचे देखिये मैंने फोटो में अच्छे से समझाया हुआ है। 

अप्प उसे करने की स्टेप्स

नोट – याद रहे अगर आप सोंच रहे हैं की जो चीज कंप्यूटर में चलते हैं वह आप इस app को डाउनलोड करके चला सकते हैं तोह आप गलत है क्यूंकि इस ट्रिक से आप सिर्फ अपने फ़ोन का looking चेंज कर सकते हैं इसमें आपको कंप्यूटर की तरह फीचर्स नहीं मिलेंगे सिर्फ आपका फ़ोन कंप्यूटर की तरह दिखेगा। 

आज मैंने आपको बताया की Mobile ko computer ki tarah kaise banaye , mobile ki screen ko computer ke jaisa kaise banaye , mobile ko computer ki tarah kaise istemal kare , mobile me computer jaisa launcher kaise install kare इत्यादि। 

तोह दोस्तों आज मैंने आपको बहुत ही interesting trick बताई अगर आपको पसंद आये तोह अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे और कमेंट में बताये की आपको ये जानकारी कैसी लगी। 

hindimegyaan

2 thoughts on “एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर जैसा कैसे बनाये”

Leave a Comment