शोचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | How To Apply Online For Toilet

भारत मे बहुत से लोग खुले मे सोच करते हैं इस समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने शोचालय ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया है अब आप सरकार से पैसे लेकर अपने घर मे शोचालय बनवा सकते हैं जी हाँ दोस्तों शोचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सरकार आपके अकाउंट मे पैसे ट्रान्सफर करेगी जिससे आप घर मे सोच करने का इंतेजाम कर सकते हैं। आजके लेख मे हम आपको मोबाइल से शोचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे मे बताएँगे।

shauchalay ke liye online apply

सरकार ने शोचालय ऑनलाइन आवेदन के लिए एक official website लॉंच की है वहाँ पर जाकर आप आसानी से Shauchalay Online Registration कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप मोबाइल या लैपटाप किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं।

चलिये हम आपको मोबाइल से Toilet के लिए आवेदन कैसे करें के बारे मे बताते हैं।

शौचालय के लिए ऑनलाइन फॉर्म Apply कैसे करें

स्टेप 1. सबसे पहले आप Individual Household Latrine (IHHL) Application के लिए आगे दिये गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वैबसाइट पर जाइए – यहाँ क्लिक करें

स्टेप 2. अब आपके सामने वैबसाइट का homepage खुल जाएगा वहाँ पर आप नीचे दिये गए इमेज अनुसार New Applicant पर क्लिक करें

latrine ke liye online avedan kaise kare

स्टेप 3. अब आपके सामने शौचालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आ जाएगा उसमे आप नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रैस, स्टेट, ID Type, ID नंबर आदि डालें और Register पर क्लिक करें

shauchalay ke liye online avedan kaise kare

स्टेप 4. अब आप successfully registered हो जाएँगे आपके सामने एक Login ID आएगी उसको copy कर लें और Home पर क्लिक कर दें

online latine apply form

स्टेप 5. अब आप दोवारा से homepage पर आ जाएँगे वहाँ आप Applicant Get One Time Password पर क्लिक करिए

online-apply-karne-ka-tareeka

स्टेप 6. अब आपके सामने जो पेज आएगा उसमे आप Login ID, Email, Captcha Code डालें और Send One Time Password पर क्लिक करें

toilet apply form

स्टेप 7. अब आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा आप दोवारा से homepage पर जाएँ और वहाँ पर login ID और Password डालें और Login करें

लेटरीन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

स्टेप 8. जैसे ही आप Login हो जाएँगे आपके सामने बहुत सी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएंगी उनको भरकर सबमिट कर दें अगर आपको फॉर्म समझने मे परेशानी हो रही है तो आप आगे दिये गए लिंक पर क्लिक करके हिन्दी गाइड लाइन को डाउन्लोड कर लें – क्लिक हियर

Note – याद रहे दोस्तों शौचालय के लिए आवेदन करने के बाद आपको एक नंबर प्राप्त होगा उसको याद रखें क्यूंकी वो शौचालय की स्तिथी जानने मे काम आएगा।

तो दोस्तों ऊपर बताए गए तरीके से आप बड़ी ही आसानी के साथ शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन इतना याद रहे की स्टेप 3 मे हमने उत्तर प्रदेश चुना है अगर आप किसी दूसरे राज्य मे रहते हो तो आप उसको चुने।

आजकी पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरयाणा, असम, आंध्रा प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, जम्मू और कश्मीर इसके अलावा भी सभी राज्य मे लेटरीन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये जरूर पढ़ें >>

उम्मीद है आपको आजका ये लेख बहुत पसंद आया होगा अगर आपको इस लेख से संबन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट मे जरूर बताए हमे आपकी मदद करने मे खुशी होगी।

hindimegyaan

2 thoughts on “शोचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | How To Apply Online For Toilet”

Leave a Comment