भारत मे बहुत से लोग खुले मे सोच करते हैं इस समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने शोचालय ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया है अब आप सरकार से पैसे लेकर अपने घर मे शोचालय बनवा सकते हैं जी हाँ दोस्तों शोचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सरकार आपके अकाउंट मे पैसे ट्रान्सफर करेगी जिससे आप घर मे सोच करने का इंतेजाम कर सकते हैं। आजके लेख मे हम आपको मोबाइल से शोचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे मे बताएँगे।
सरकार ने शोचालय ऑनलाइन आवेदन के लिए एक official website लॉंच की है वहाँ पर जाकर आप आसानी से Shauchalay Online Registration कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप मोबाइल या लैपटाप किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं।
चलिये हम आपको मोबाइल से Toilet के लिए आवेदन कैसे करें के बारे मे बताते हैं।
शौचालय के लिए ऑनलाइन फॉर्म Apply कैसे करें
स्टेप 1. सबसे पहले आप Individual Household Latrine (IHHL) Application के लिए आगे दिये गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वैबसाइट पर जाइए – यहाँ क्लिक करें
स्टेप 2. अब आपके सामने वैबसाइट का homepage खुल जाएगा वहाँ पर आप नीचे दिये गए इमेज अनुसार New Applicant पर क्लिक करें
स्टेप 3. अब आपके सामने शौचालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आ जाएगा उसमे आप नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रैस, स्टेट, ID Type, ID नंबर आदि डालें और Register पर क्लिक करें
स्टेप 4. अब आप successfully registered हो जाएँगे आपके सामने एक Login ID आएगी उसको copy कर लें और Home पर क्लिक कर दें
स्टेप 5. अब आप दोवारा से homepage पर आ जाएँगे वहाँ आप Applicant Get One Time Password पर क्लिक करिए
स्टेप 6. अब आपके सामने जो पेज आएगा उसमे आप Login ID, Email, Captcha Code डालें और Send One Time Password पर क्लिक करें
स्टेप 7. अब आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा आप दोवारा से homepage पर जाएँ और वहाँ पर login ID और Password डालें और Login करें
स्टेप 8. जैसे ही आप Login हो जाएँगे आपके सामने बहुत सी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएंगी उनको भरकर सबमिट कर दें अगर आपको फॉर्म समझने मे परेशानी हो रही है तो आप आगे दिये गए लिंक पर क्लिक करके हिन्दी गाइड लाइन को डाउन्लोड कर लें – क्लिक हियर
Note – याद रहे दोस्तों शौचालय के लिए आवेदन करने के बाद आपको एक नंबर प्राप्त होगा उसको याद रखें क्यूंकी वो शौचालय की स्तिथी जानने मे काम आएगा।
तो दोस्तों ऊपर बताए गए तरीके से आप बड़ी ही आसानी के साथ शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन इतना याद रहे की स्टेप 3 मे हमने उत्तर प्रदेश चुना है अगर आप किसी दूसरे राज्य मे रहते हो तो आप उसको चुने।
आजकी पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरयाणा, असम, आंध्रा प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, जम्मू और कश्मीर इसके अलावा भी सभी राज्य मे लेटरीन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये जरूर पढ़ें >>
- Prepaid vs Postpaid Me Kya Difference Hai
- Hacker Kaise Bane
- Mobile Ko Computer Jaisa Kaise Banaye
- Whatsapp Par Live Location Share Kaise Kare
उम्मीद है आपको आजका ये लेख बहुत पसंद आया होगा अगर आपको इस लेख से संबन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट मे जरूर बताए हमे आपकी मदद करने मे खुशी होगी।
Nice post bhai aap konsa theme use karte
Me generatepress premium theme ka use karta hun