ATM Card Block & Unblock कैसे करें सिर्फ 1 मिनट में

How To Block & Unblock a ATM Card ? पूरी दुनिया में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे जोड़ना चाहता है इसलिए सभी लोग अपना Bank Account Open जरूर करवाते हैं उसके बाद उसमे पैसे डालते हैं क्यूंकि हम जो पैसे जोड़ते हैं वह हमारा बुरे वक़्त में काम आते हैं जैसे की कभी ऐसा भी हो सकता है की हमारे घर में कोई बहुत ज्यादा बीमार है तब हम उस पैसे को निकालकर काम में ले सकते हैं।

पहले जब हम पैसे निकालना चाहते थे तोह हम Bank में Line लगाना पढ़ती थी लेकिन कुछ सालों से ATM Card सेवा शुरू की गयी है जिससे बहुत ही आसानी से बिना समय बर्बाद किये पैसे निकाले जा सकते हैं। अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास ATM Card नहीं मेरी उनसे Request है की ATM के लिए Apply जरूर करें। 

बुरे वक़्त का पता नहीं होता की कब आ जाए इसलिए आपके साथ भी कभी ऐसा हो सकता है की आपका ATM Card गम जाए या चोरी हो जाए उस वक़्त आपके अकाउंट के पैसों को बहुत खतरा होता है ऐसे में आपको अपना ATM Card Block कर देना चाहिए आज हम इस बारे में विस्तार से बताने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें। 

ATM Card Block कैसे करें पूरा तरीका 

दोस्तों ATM Card के ऊपर 16 Digit के नंबर दिए होते हैं जो किसी Expert को पता नहीं चलना चाहिए क्यूंकि उन नंबर के जरिये आप अकाउंट से पैसे चुराए जा सकते हैं और आपको उन numbers को याद रखना होगा क्यूंकि उन्ही नंबर का इस्तेमाल करके आप अपना ATM Block कर पाएंगे अब आप ये सोंचिये की कभी आपका ATM गम गया तोह आपको जल्द से जल्द उसको ब्लॉक कर देना चाहिए कैसे करे वह जान्ने के लिए इस पोस्ट को आगे पढ़ें 

हम आपको सभी बैंक के Customer Care नंबर बताएँगे जिनपर कॉल करके आप अपना ATM Card Block करवा सकते हैं तोह चलिए जानते हैं। 

State Bank of India ATM Card Block कैसे करें 

अगर आपका SBI Bank Account है तोह आप नीचे दिए गए Toll free नंबर पर कॉल करके अपना ATM Card ब्लॉक करवा सकते हैं –

SBI Customer Care Number – 1800 425 3800 

Bank Of Baroda ATM Card Block कैसे करें 

अगर आपका Bank Account BOB में है तोह आप नीचे दिए गए Toll free नंबर पर कॉल करके अपना ATM Card Block करवा सकते हैं –

Bank Of Baroda Customer Care Number – 1800 102 4455

Allahabad Bank ATM Card Block कैसे करें

 अगर आपका Bank Account Allahabad Bank में है तोह आप नीचे दिए गए Tollfree नंबर पर कॉल करके Atm कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं –

Allahabad Customer Care Number –  1800220363

नीचे में आपको All Banks Customer Care Number List दे रहा हूँ जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है आप उसके नंबर पर कॉल करके ATM Card Block कर सकते हैं –

                  Bank Name                 Customer Care Number
IDBI Bank1800 200 1947
Axis Bank1800 419 5959 or 1800 419 6969
Aandhra Bank1800 425 1515
Syndicate Bank1800 425 5784
Punjab National Bank1800 122 222
ICICI Bank1800 102 4242
HDFC Bank1800 227 227
Canara Bank1800 425 0018
Federal Bank1800 420 1199
Kotak Mahindra Bank1800 102 6022
Dhanlaxmi Bank1800 425 1747
Bharatiya Mahila Bank011 47472100
Central Bank Of India1800 200 1911
Karnataka Bank1800 425 1444
Indian Bank1800 4250 0000
Union Bank Of India1800 22 2244
UCO Bank1800 103 0123
Vijaya Bank1800 425 5885 or 1800 425 4066
YES Bank1800 2000
Indian Overseas Bank1800 425 4445
South Indian Bank1800 843 1800
Corporation Bank1800 445 3555
Punjab Sind Bank1800 419 8300
Saraswat Bank1800 22 9999
State Bank Of Patiala1800 180 2010
State Bank Of Hyderabad1800 425 1825
State Bank Of Bikaner1800 180 6005
State Bank Of Mysore1800 425 2244
Citi  Bank1800 44 2265
Oriental Bank Of Commerce1800 180 1235
ABN Amro Bank  1800 11 2224
Lord Krishna Bank1800 11 2300

 तोह दोस्तों ऊपर मैंने आपको सभी बैंक के customer care के नंबर बताये आप इनपर कॉल करके आसानी से अपना ATM Card Block कर सकते हैं  

Note – 4 बार गलत पिन डालने की वजह से आपका ATM Card 24 hours के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है इसलिए अगर आपका ATM Card ब्लॉक हो गया है और आप उसको Unblocked करवाना चाहते हो तोह wait करें खुद unblocked हो जाएगा अगर फिर भी न हो तोह ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करके हेल्प ले लें। 

अगर इस लिस्ट में किसी बैंक के नंबर की कमी रह गयी हो तोह कमेंट करके बताये हम आपको उस बैंक का customer care नंबर बताएँगे 

उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा प्लीज इसको शेयर जरूर करें और कमेंट में बताये की आपको ये पोस्ट कैसा लगा। 

hindimegyaan

2 thoughts on “ATM Card Block & Unblock कैसे करें सिर्फ 1 मिनट में”

Leave a Comment