Table Of Contents
What Is Auto Blogging ( ऑटो ब्लॉग्गिंग क्या है ) ?
auto का मतलब तोह auto ही होता है जिस काम की शुरुआत हम सिर्फ एक बार करते हैं उसके बाद वह खुद चलता रहता है उसे Auto work कहते हैं इसी तरह Auto Blogging करने के लिए सिर्फ एक बार rss साइट Blog का setup करना होता है उसके बाद आपके ब्लॉग पर RSS से Automatic new content पब्लिश होते रहेंगे। आपके Mind में एक question आ रहा होगा की अगर किसी दूसरी साइट से content हमारे ब्लॉग पर publish होंगे तोह Copyrighted आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है क्यूंकि Auto Blogging में कोई भी content आपके ब्लॉग पर पूरा show नहीं होता थोड़ा content आपके ब्लॉग पर show होगा बाकी का पढ़ने के लिए आपको पोस्ट के last में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा जो लिंक उस साइट का होता है जिसका कंटेंट हमारे ब्लॉग पर पब्लिश होता है। Blogspot प्लेटफार्म पर Auto Blogging करने के लिए आपको IFTT साइट से setup करना पढ़ेगा। Wordpress पर Auto Blogging करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर सिर्फ एक Plugin install करना होगा जिसका नाम है WP RSS Aggregator Plugin. ऊपर आपने सीखा की Auto Blogging क्या होता है अब आप जानेंगे की Auto blogging में कौन – कौन से Advantages और Disadvantages हैं।ऑटो ब्लॉग्गिंग के फायदे और नुकसान ( Advantages and Disadvantages of Auto Blogging )
Advantages | Disadvantages |
Auto Blogging में आपको सिर्फ एक बार ब्लॉग setup करना होता है उसके बाद आपके ब्लॉग पर खुद पोस्ट पब्लिश होना शुरू हो जाएंगी | अगर आप Auto Blogging में adsense का इस्तेमाल करेंगे तोह हो सकता है की एक दिन आपका Adsense account disabled हो जाए |
अगर आपके पास Time नहीं और blogging करना चाहते हो तोह auto blogging सबसे अच्छा तरीका है | आपका कंटेंट कॉपी किया हुआ होगा Original नहीं |
Auto Blogging में आपके ब्लॉग पर रोज़ाना automatically content publish होंगे | हो सकता है Google आपके ब्लॉग को Panalize कर दे |
आपकी साइट पर रोज़ाना Automatically content पब्लिश होंगे तोह आपके ब्लॉग का Traffic भी बहुत तेज़ी से बढ़ेगा | आपके Blog का Search Engine Optimization सही नहीं होगा |
Blog पर जब अच्छा traffic आने लगेगा तब आप उससे पैसे भी कमा सकते हो | Blogspot पर Auto Blogging करने से आपका ब्लॉग किसी के report करने पर भी बंद किया जा सकता है |
सब खेल नसीब का है चल जाए तोह लाख का न चले तोह ख़ाक का | Auto Blogging में आपके Readers को आप पर Trust नहीं रहेगा |
Great tips sir.
thanks and keep visit