Call आने पर Flashlight कैसे जलाएं

Call आने पर Flashlight कैसे जलाएं? क्या आप चाहते हो की जब आपके फ़ोन पर कोई कॉल आये तोह खुद व खुद Flashlight जले और बुझे तोह आजका लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है क्यूंकि यहाँ हम आपको Incoming Call आने पर Flashlight जले ऐसा कैसे करें के बारे में बताने वाले हैं।

नोट – ये Trick सिर्फ Android Users के लिए हैं।

Call आने पर Flashlight जले

कुछ Android Phone में ये फीचर पहले से ही मौजूद होता है जिसको सेटिंग में जाकर ऑन करना होता है उसके बाद कोई भी कॉल आती है तोह Flashlight जलने लगती है लेकिन कुछ लोगों के फ़ोन में ये फीचर नहीं होता है आज में उन्ही लोगों के लिए ये पोस्ट लेकर आया हूँ यहाँ एक ऐसे Apps के बारे में बताया जाएगा जिसको इनस्टॉल करके आप कॉल आने पर Flaslight On कर सकते हो।

कुछ लोग सोंच रहे होंगे की ये कॉल आने के समय Flashlight जलने से हमारा क्या फायदा होगा तोह दोस्तों में आपको बता दूँ की कुछ लोग ये सिर्फ मज़े के लिए करते हैं लेकिन इसके बहुत से फायदे भी हैं जैसे –

  • अगर आप अपना फ़ोन Silent पर रखकर भी कोई कॉल मिस नहीं करना चाहते हो तोह Flashlight चालू करने वाला फीचर बहुत काम का है।
  • अगर आप अपना फ़ोन रखकर भूल गए और फ़ोन साइलेंट पर है तोह आप दूसरे फ़ोन से उसपर कॉल करके देख सकते हैं की कहाँ उजाला हो रहा है आपका फ़ोन आसानी से मिल जाएगा
  • रात के समय में ज्यादातर लोग फ़ोन साइलेंट करके रखते हैं ऐसे में Flashlight के जरिये आसानी से पता चल जाता है की कॉल आ रही है
  • हम कहीं भीड़ में खड़े हों और हमारे पास कोई कॉल आये तोह Flaslight जलेगी तोह कुछ amazing सा लगेगा जिसको लोग आश्चार्य चकित होकर देखेंगे

तोह दोस्तों जैसा की अब आप फ़ोन आने पर Flashlight जलने के फायदे जान चुके हो आइये अब हम आपको बताते हैं कॉल आते समय Flashlight ऑन हो जाए इसकी सेटिंग कैसे करें।

Call आने पर Flashlight जले ऐसा कैसे करें (Best Android App)

अगर आप चाहते हो की कॉल आने पर Flashlight ऑन हो जाए तोह नीचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करिये।

सबसे पहले आपको अपने Android Mobile में एक App इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम Flash on Call है आप इसको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Flash Alerts 2 एक बहुत ही शानदार App है प्ले स्टोर पर इसके 50 मिलियन से भी ज्यादा Downloads हैं और साथ ही इसको 4.4 जैसी शानदार रेटिंग मिली हुई है।

अगर आपने App डाउनलोड कर लिया है तोह आइये जानते हैं की Call आने पर Flaslight on हो जाए ऐसी Settings कैसे करें –

1. सबसे पहले Flash Alerts 2 एप्प को ओपन करें

2. ओपन करते समय सबसे पहले ये App आपकी Flashlight Test करेगा उसके लिए आपके सामने जो भी Next >> Test >> Next >> Complete Setup आये उसपर क्लिक कर दें

3. अब आपके सामने Properly App का Interface आ जाएगा वहां आप Incoming Call वाले ऑप्शन को On कर लें

नोट – इस App में और भी कई सारे फीचर दिए गए जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको इस App का Package खरीदना होगा।

Conclusion

Now, Successfully आपके फ़ोन पर Flashlight on हो गया होगा अब अगर कोई भी आपको Call करेगा तोह जब तक आप कॉल Recieve नहीं कर लोगे तब तक आपके फ़ोन की Flashlight जलती रहेगी।

उम्मीद है आपको आजका ये लेख Call aane par Flashlight On kaise kare बहुत Interesting लगा होगा। अगर आपको इस App का इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत आये तोह हमे कमेंट करके जरूर बताये हम 24 घंटे आपकी हेल्प करने के लिए तैयार रहते हैं।

ये जरूर पढ़ें >>


दोस्तों ये पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा हो और इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इसका आनंद उठा सकें।

If You Like This Post Plz Share Now

hindimegyaan

1 thought on “Call आने पर Flashlight कैसे जलाएं”

Leave a Comment