Computer Shortcut Key In Hindi Poori Jankari

Computer Shortcut Key In Hindi : आजकल दुनियाभर में कंप्यूटर का अपलोड बहुत ज्यादा बढ़ गया है आजके समय में हर कोई लैपटॉप या कंप्यूटर का प्रयोग कर रहा है क्यूंकि ये हमारी एक जरुरत बन चूका है बहुत से ऐसे काम हैं जो हम लैपटॉप के बिना नहीं कर सकते। कंप्यूटर का इस्तेमाल तोह बहुत से लोग करते हैं लेकिन सभी को उसकी भरपूर जानकारी नहीं होती है क्यूंकि इसमें Unlimited Features होते हैं कोई भी सारे Features के बारे में नहीं जानता है.

computer shortcut key in hindi

आजके लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताएँगे की Computer या Laptop में Short Key कौन – कौन सी होती हैं और उनसे अपने काम को Shortcut के जरिये कैसे किया जा सकता है और कौन सा काम किस Key के जरिये किया जाता है.

Shortcut Key का उपयोग करने से हमारे बहुत से फायदे होते हैं जैसे की हमारा बहुत सा टाइम बचता है, हम किसी कठिन काम को भी आसानी से कर लेते हैं आदि।

चलिए दोस्तों अब ज्यादा देर न करते हुए सीधे पॉइंट पर आते हैं और Laptop / Computer Shortcut Key In Hindi के बारे में जानते हैं।

All Computer Shortcut Key In Hindi Poori Jankari

Alt – छुपे हुए menu को ओपन करे

Esc – जो ओपन कर रखा है उसको Close करने के लिए इसका Use होता है

Tab – Text File में आगे बढ़ने के लिए और दूसरी Window में जाने के लिए

Window – अगर आप Start Menu ओपन करना चाहते हैं तोह इसका इस्तेमाल करें

Window+R – Run Dialog ओपन करने के लिए इसका प्रयोग करें

Window+E – My Computer ओपन करने के लिए

Window+X – Window Mobility Center ओपन करने के लिए ये दबाये

Window+F – कुछ भी Find या Search करने के लिए

Window+U – ये दबाकर Easy of Access सेंटर ओपन करें

Window+P – ये दबाकर आप Presentation Display Mode ओपन कर सकते हो

Window+L – कंप्यूटर पर लॉक लगाने के लिए

Window+D – Desktop को Display करने के लिए इसका प्रयोग करें

Window+CTRL+F – कुछ भी सर्च करने के लिए Search Box खोलें

Window+Pause/Break – अगर आप System Page ओपन करना चाहते हो तब ये दबाये

Window+Shift+M – सभी Minimize Window को ओपन करने के लिए

Window+Spacebar – Desktop देखने के लिए ये दबाये

Window+Up Arrow – जो Window खुली है उसको minimize करने के लिए

Window+F1 – Help and Support ओपन करने के लिए ये दबाये

CTRL+A – एक साथ सब कुछ Select करने के लिए

CTRL+B – किसी को Word को Bold करने के लिए

CTRL+C – किसी भी फाइल को Copy करने के लिए

CTRL+D – फाइल को Delete करने के लिए इसका Use होता है

CTRL+F – किसी भी फाइल में कुछ Search करने के लिए

CTRL+G – किसी भी पेज पर जाने के लिए

CTRL+I – किसी भी Text को Italic करने के लिए Use करें

CTRL+N – New File Create करने के लिए

CTRL+P – किसी भी Documents की प्रिंट निकालने के लिए

CTRL+U – Text के नीचे Underline करना है तोह ये दबाये

CTRL+X – किसी फाइल को Move करने के लिए जो कुछ भी सेलेक्ट करके उसको वहां से हटाने के लिए

CTRL+Y – अगर किसी स्टेप से पीछे हो जाए तोह वापस आगे जाने के लिए

CTRL+Z – आखरी एक्शन को cancle करके एक स्टेप पीछे जाने के लिए

CTRL+ESC – Start Menu को ओपन करने का दूसरा तरीका ये है

CTRL+Shift+N – New Folder बनाने के लिए

CTRL+Shift+Esc – Windows Task Manager ओपन करने के लिए इसका प्रयोग करे

CTRL+Alt+End – Window Security Dialogue Box को ओपन करने के लिए

CTRL+Tab – एक Tab से दूसरी Tab में जाने के लिए

CTRL+Shift+Tab – Tabs में बापस से जाने के लिए

CTRL+Shift+A – सभी Capitals के Character को बदलने के लिए

F1 – Help चाहिए तोह ये दबाये

F2 – किसी भी File का नाम बदलने के लिए

F3 – सर्च बॉक्स ओपन करने के लिए

F4 – Address Bar लिस्ट देखने के लिए

F5 – स्क्रीन Refresh करने के लिए

F6 – Items को Window और Dialogue box में स्विच करने के लिए

F7 – Command Prompt में Command History देखने के लिए

F10 – Hide हुआ Menu Bar देखने के लिए

F11 – Browser में फुल स्क्रीन देखने के लिए

Alt+C – Table Of Content देखने के लिए

Alt+D – ब्राउज़र में Address bar को सेलेक्ट करने के लिए

Alt+N – Connection Settings Menu देखने के लिए

Alt+Tab – जितनी भी Window खुली हैं किसी दूसरी को ओपन करने के लिए

Alt+Left – जो आपने फ़िलहाल close किया है उसको ओपन करने के लिए

Alt+Spacebar – जो window ओपन है उसकी Shortcut Menu ओपन करने के लिए

Alt+Right Arrow – Next Folder देखने के लिए

Shift+Delete – किसी भी फाइल को Permanently delete करने के लिए

आज आपने जाने कंप्यूटर के कुछ Shortcut Key जो आपके काम को बहुत आसान बना सकते हैं उम्मीद है आपको ये जानकारी बहुत पसंद आयी होगी।

ये जरूर पढ़ें >>

अगर आपको ये जानकारी Useful लगे तोह प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट में हमे बताये की कहीं हमने कोई गलती तोह नहीं की। अगर आप रोज़ाना इसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तोह हमारे Facebook Page को भी Like करें

hindimegyaan

Leave a Comment