कंप्यूटर हो या लैपटॉप दोनों देखने में बहुत अलग होते हैं लेकिन इनमे जो फीचर्स होते हैं वह same होते हैं आज हम आपको बताएँगे की कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए फ्री सॉफ्टवेयर कहाँ से डाउनलोड करे और कैसे डाउनलोड करे।
किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए सॉफ्टवेयर उतने ही जरूरी होते हैं जितना जरूरी हमारे लिए भोजन होता है बिना सॉफ्टवेयर के किसी भी कंप्यूटर को सही से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जैसे मान लीजिये की आपका कंप्यूटर हैंग हो रहा है उस वक़्त आपको अपने कंप्यूटर के लिए एक antivirus की जरूरत पड़ेगी इसी तरह बहुत से ऐसे काम हैं जो सॉफ्टवेयर के जरिये किये जाते हैं।
आज का दौर ऐसा दौर है की ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसके पास लैपटॉप न हो हर घर में एक लैपटॉप जरूर है कुछ लोग लैपटॉप से अपना काम करते हैं और कुछ लोग सिर्फ गेम्स और वीडियो देखने के लिए कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं।
कंप्यूटर के अंदर आजकल सभी काम सॉफ्टवेयर के जरिये हो रहे हैं जैसे अगर आपको वायरस डिलीट करना है तोह एंटीवायरस की जरूरत पड़ेगी और अगर आपको फोटो एडिट करना है तोह फोटोशॉप की जरूरत पड़ेगी और गेम खेलने के लिए गेम की जरूरत पड़ेगी आजकी इस पोस्ट को पढ़के आप समझ जाएंगे की लैपटॉप के लिए सॉफ्टवेयर कैसे डाउनलोड करते हैं।
वैसे तोह इंटरनेट पर आपको बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे लेकिन क्या आपको पता है की कुछ सॉफ्टवेयर सही नहीं होते हैं उनसे लैपटॉप को नुक्सान पहुँचता है आज में आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिनसे आप फ्री में सॉफ्टवेयर और गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं।
Table Of Contents
5 बेस्ट वेबसाइट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की बहुत सी वेबसाइट हैं लेकिन में जिन वेबसाइट के नाम आपको बताने वाला हूँ उनसे आप बहुत ही आसानी से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं।
1. Filehippo.com
ये वेबसाइट बहुत ही पॉपुलर है इसपर आपको हर तरह का सॉफ्टवेयर मिल जाएगा यहाँ से आप बहुत ही आसानी से फ्री में सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं यहाँ पर आपको mac, Windows, iOS और भी बहुत तरह के सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे।
अगर आप सिंपल तरीके से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं तोह File Hippo आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
2. Download.cnet.com
ये वेबसाइट भी बहुत पॉपुलर है क्यूंकि इसपर लैपटॉप के साथ – साथ एंड्राइड मोबाइल के सॉफ्टवेयर भी मिल जाते हैं तोह अगर आप ज्यादातर अपने मोबाइल के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं तोह इस वेबसाइट से ही करे या फिर अपने में प्ले स्टोर पर जाकर करे।
3. Www.microsoft.com
इस वेबसाइट से आप फ्री और पेड दोनों तरह के सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं वैसे इस वेबसाइट को ज्यादातर एंटी वायरस डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है क्यूंकि इसपर हर तरह का एंटीवायरस उपलब्ध है।
4. en.Softonic.com
Softonic वेबसाइट 1997 में स्टार्ट की गयी थी इससे ही आपको पता चल रहा होगा की ये वेबसाइट कितनी पॉपुलर होगी जी हाँ दोस्तों ये सच में एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है लगभग लाखों के हिसाब से रोज़ाना इस वेबसाइट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये जाते हैं में खुद सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करता हूँ इसमें सबसे ख़ास बात ये भी है की यहाँ से आप अपने मोबाइल के लिए भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं।
4.Filehorse.com
ये वेबसाइट बिलकुल file hippo की तरह है इसपर भी आप बहुत ही आसानी से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं इस वेबसाइट पर आपको हर तरह का सॉफ्टवेयर मिल जाएगा।
तोह दोस्तों अगर आपको किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत है तोह आप ऊपर दी गयी किसी एक वेबसाइट से ही डाउनलोड करे इनपर आपको सभी सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे।
आज मैंने आपको बताया की Computer ke liye software kaise download kare , laptop ke liye software kahan se download kare , computer ke liye software download karne ki website , software kaise download kare , asani se software download karne ka tareeka इत्यादि।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी अगर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो तोह नीचे कमेंट करे और बताये में आपकी हेल्प करूँगा प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
Sir
Mera v ek blog hai but aap jis tarah internet Mai post upload karte hai is tarah Mai Nahi Kar sakta. Sir Mai v is tarah post upload Karna chahta Hu to is k liye Kia Karna hoga.
Please help me sir………….mujhe ummid hai k aap jaruri help karenge.
Mera blog par visit ho Kar dekhiye Kia HAL hai
http://furkanrraj.blogspot.in/2017/12/jamia-islamia-jalalia-hojaiall-teachers.html?m=1
Furkan Bhai pahle toh aap apne blog ka template change phir mujhse contact karna