ईमेल कैसे भेजें? – आजके समय में हर काम ऑनलाइन किया जा रहा है ऐसा ही एक काम है ईमेल भेजना क्या आप जानते हैं की कंप्यूटर से Email कैसे भेजते हैं? नहीं पता कोई बात नहीं आजके लेख में हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे।
मान लीजिये की हमे किसी ने Job Interview के लिए बुलाया है तब वह हमसे बोलता है अपनी सभी Details ईमेल कर दो इसलिए हमे ये पता होना बहुत जरूरी है की किसी को भी Email कैसे Send करते हैं? यहाँ आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के द्वारा Email भेजने का तरीका बताया जाएगा।
दोस्तों अगर आपको किसी को Email भेजना है तोह आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है आइये उनके बारे में जानते हैं।
Table Of Contents
Email भेजने के लिए क्या – क्या होना जरूरी है?
- आपका Email ID होना चाहिए
- जिस बन्दे को आप Email भेजना चाहते हो उसका ID भी आपके पास होना चाहिए
- Mobile या Computer होना चाहिए
- Internet Connection का होना जरूरी है
मुझे उम्मीद है आपके पास ऊपर दी गयी चारों चीजें होंगी फिर भी अगर आपका Email Account बना हुआ नहीं है तोह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान लें की Email ID कैसे बनाते हैं –
चलिए दोस्तों अब हम पहले कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजें के बारे में जानते हैं।
Computer से Email कैसे Send करें ?
कंप्यूटर से ईमेल भेजना बहुत ही आसान है नीचे दी गयी steps को फॉलो करिये।
1. सबसे पहले आप Gmail.com पर जाकर अपने Email ID और Password को डालकर Login करें
2. Login करने के बाद Compose पर क्लिक करें
3. अब आपके सामने Email Send करने का Box ओपन हो जाएगा वहां मांगी गयी details डालें जैसा की इमेज के नीचे बताया गया है और Send बटन पर क्लिक कर दें
- To – यहाँ पर आप बन्दे की Email ID डालें जिसको आप ईमेल सेंड कर रहे हैं
- Subject – आपका ईमेल किस Subject / Topic पर है यहाँ डालें अगर आप चाहे तोह इसको खाली भी छोड़ सकते हैं
- Center Box – अब जो खाली बॉक्स बचा है उसमे आप वह सब Type करें जो आप भेजना चाहते हो
- अब आप Send बटन पर क्लिक कर दें
तोह दोस्तों अब आपको कंप्यूटर से ईमेल भेजने के बारे में पता चल चूका है आइये अब मोबाइल से ईमेल कैसे भेजें के बारे में जानते हैं।
Mobile से Email कैसे Send करें?
अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है पर आपको Email भेजना है तोह आप अपने मोबाइल से भी ईमेल भेज सकते हो वह कैसे आइये जानते हैं –
नोट – इस Process में मोबाइल से ईमेल भेजने के लिए हम Gmail एप्प का इस्तेमाल करेंगे इसलिए पहले आप उसमे अपनी ID डालकर Login कर लें।
1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Gmail एप्प को ओपन करिये और + के icon पर क्लिक करिये
2. अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Email भेजने का Box खुल जाएगा वहां आप नीचे बताये गए अनुसार सारी जानकारी डालें और सेंड आइकॉन पर क्लिक करें
- From – यहाँ पर Automatic आपका Email ID डल जाएगा
- To – इसमें आप जिसको Email भेजना चाहते हो उसकी ईमेल आईडी डालें
- Subject – यहाँ कोई Topic डालें या खाली रहने दें
- Compose Email – यहाँ आप वह सब लिखें जो आप भेजना चाहते हो
- अब आप Send करने वाले icon पर क्लिक कर दें
ये सब करने के बाद Successfully आपका ईमेल सेंड हो जाएगा।
अगर ईमेल भेजने में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़े तोह कमेंट करें हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे।
Conclusion
आशा करता हूँ आपका आजका ये पोस्ट Email कैसे भेजें बहुत उपयोगी लगा होगा ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के होमपेज पर विजिट जरूर करें
दोस्तों अगर आपको इंटरनेट से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तोह नीचे कमेंट में हमे बताएं हम आपके टॉपिक पर तुरंत जानकारी शेयर करेंगे जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।
ये जरूर पढ़ें >>
- PC Games कहाँ से Download करें
- Email ID का Password कैसे बदलें
- Android Mobile को Computer पर कैसे चलाएं
- मोबाइल चोरी हो गया घर बैठे जाने कहाँ है आपका फ़ोन