Facebook Account को Permanently Delete कैसे करें

Facebook Account को Delete या Deactivate कैसे करें ? हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे की अपने FB Account को Block कैसे करते हैं।

Facebook दुनिया की Most Popular सोशल मीडिया साइट है जिस किसी के पास भी Android Mobile है वह Facebook का इस्तेमाल जरूर करता है लेकिन सभी को Facebook की अच्छी Knowledge नहीं है इसलिए शुरुआत में जब वह इसपर अपना Account बनाते हैं तोह उसमे कोई न कोई गलती कर देते हैं फिर जब गलती का पता चलता है तोह उसको तोह Fix करते नहीं बल्कि New Account बना लेते हैं और पुराने अकाउंट को ऐसे ही छोड़ देते हैं याद रहे दोस्तों जब भी आप Facebook पर New Account बनाये तोह Old वाले को Delete कर दें।

Facebook Account बनाना तोह हर किसी को आता है लेकिन Facebook Account Delete करने के बारे में किसी को मालूम नहीं होता आजकी इस पोस्ट में आप इसी बारे में जानेंगे की Facebook Account को Delete या Deactivate कैसे करें ?

Facebook Account को Delete या Deactivate करने के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे की – नया अकाउंट इस्तेमाल करना , facebook कुछ दिन तक use नहीं करना , एक से ज्यादा account होने पर , किसी को अपना profile नहीं दिखाना चाहते हैं इत्यादि।

आजकी इस पोस्ट में हम आपको 2 तरीके बताने वाले हैं –

  1. पहले तरीके से आप अपने facebook Account को Deactivate कर सकते हैं
  2. दूसरे तरीके से आप अपने Facebook Account को हमेशा के लिए Delete कर सकते हैं

चलिए सबसे पहले जान लेते हैं की Facebook Account Delete Vs Deactivate में क्या अंतर है

Difference Between Deactivate Vs Delete 

Deactivate – अगर आप अपने Facebook account को Deactivate करेंगे तोह कोई भी आपको Search नहीं कर पायेगा , आपके पास कोई Requests भी नहीं आएगी और कोई भी आपको मैसेज नहीं कर पायेगा इसके साथ साथ आपकी Profile भी कोई Open नहीं कर पायेगा याद रहे facebook Account deactivate करने से आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद नहीं होगा बल्कि आप जब चाहे उसको दोवारा से Reactivate कर सकते हैं।

Delete – अगर आप किसी भी Facebook account को delete करना चाहते हैं तोह एक बार सोंच ले क्यूंकि एक बार Delete करने के बाद आप उसको कभी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लेकिन हाँ इसमें भी 14 days का समय मिलता है अगर आप इतने दिन के अंदर चाहे तो Facebook Account Recovery कर सकते हैं बाकी अगर ये दिन निकल गए तोह समझ लो आपका अकाउंट permanantly delete हो गया।

आइये अब चलते हैं जानकारी की और पढ़ते रहिये इस पोस्ट को लास्ट तक –

Facebook Account Deactivate करने का तरीका

Step 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Facebook app ओपन करें और Login करें

Step 2. Login करने के बाद ऊपर के side में 3 lines पर क्लिक करके Setting & Privacy >> Settings में जाइये

facebook account delete

Step 3. अब आप Personal Information में जाए

personal information

Step 4. अब आप Manage Account पर क्लिक करे

manage account

Step 5. अब Deactivate पर क्लिक करें

deactivate

Step 6. अब आपसे आपके account का password माँगा जाएगा वहां password डाले

password daale

Step 7. बस जैसे ही password डालेंगे आपसे ये पुछा जाएगा की आप क्यों Deactivate करना चाहते हैं कोई एक Reason Select करें और Deactivate पर click कर दें

नोट –  Deactivate करने के तुरंत बाद अगर आपने उस account में लॉगिन कर लिया तोह वह Reactivate हो जाएगा

अगर आप चेक करना चाहते हैं की आपका अकाउंट Deactivate हुआ है या नहीं तोह किसी दूसरे का फ़ोन ले और उसमे अपना नाम सर्च करके देखे अगर आप शो नहीं हुए इसका मतलब आपका account Succesfully Deactivate हो चूका है।

आइये अब जानते हैं की हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें –

Facebook Account Permanently Delete कैसे करें

दोस्तों अगर आप हमेशा के लिए अपना facebook account ख़तम करना चाहते हो तोह नीचे दिए गए steps को Follow करो

Step 1. सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें – www.facebook.com/help/delete_account

Step 2. अब अपने अकाउंट में लोग इन करे और पहले से login हैं तोह इस step को छोड़ दें

Step 3. अब जो ऑप्शन आपके सामने आएगा उसमे आप Delete Account के बटन पर क्लिक करें

delete account

  • Deactivate account पर क्लिक करके आप यहाँ से भी अपना अकाउंट deactivate कर सकते हैं
  • Download Info पर क्लिक करके आप अपने सभी Photos , Status , data को डाउनलोड कर सकते हैं
  • Edit Admin Details पर क्लिक करके आप name customize कर सकते हैं
  • Account delete करने के लिए Delete account पर क्लिक करें

Step 4. Delete Account पर क्लिक करने के बाद ID का पासवर्ड डाले और Continue पर क्लिक करें

delete account

Step 5. जैसे ही Continue पर क्लिक करेंगे एक Alert आएगा इसमें Delete Account पर क्लिक कर दें

बस अब आपका Facebook Account हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।

तोह दोस्तों उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट में ये बताये की आपको ये पोस्ट कैसा लगा अगर आपको अपना Facebook Account Delete या Deactivate करने में कोई दिक्कत आये तोह कमेंट करें में आपको details में समझाऊंगा।

hindimegyaan

Leave a Comment