Facebook Page पर Like कैसे बढ़ाएं – 10+ Tips In Hindi

How To Increase Facebook Page Likes ? हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की अपने Facebook Page Like कैसे बढ़ाते हैं ये तोह में जानता हूँ की अगर आपके पास मोबाइल है तोह आपका Facebook पर अकाउंट जरूर होगा और अगर नहीं है तोह facebook account कैसे बनाये ये पोस्ट पढ़ कर अकाउंट बना लें।

अगर आपका कोई Bussiness , Blog या Website है और आप उसको Famous करना चाहते हैं तोह उसके लिए आपका एक Facebook अकाउंट होना चाहिए जिसपर ज्यादा से Like होना चाहिए आपके Facebook Page पर जितने ज्यादा Like होंगे उतने ज्यादा Visitors आपके ब्लॉग पर आएंगे तोह दोस्तों आजकी ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है क्यूंकि इसमें हम आपको 10 से भी ज्यादा ऐसे tips बताने वाले हैं जिनसे आप हर रोज़ अपने Page पर 1000+ likes बढ़ा सकते हैं।

आइये में आपको बताता हूँ की Facebook Page क्या होता है

What Is Facebook Page ( फेसबुक पेज क्या है ) ?

दोस्तों जिस तरह facebook पर हम Photos , Videos , Status , Live Video , Chatting करते हैं तब हमे पता नहीं होता की हमारा Photo किस किसको दिखेगा और किस किसको पता चलेगा की हमने फोटो upload किया है हमारी post किसी के पास भी show हो सकती है

जबकि Facebook page पर ऐसा नहीं होता है इसमें आपके Facebook Page को जितने लोगों ने Like किया हुआ होगा उन सभी के पास आपके पेज पर होने वाली सभी Activities की Notifications automatic पहुँच जायेगी जिससे वह आपके Bussiness , वेबसाइट के बारे में जान पाएंगे और आपके Blog , Bussiness की Popularity धीरे धीरे बढ़ती रहेगी।

ये जरूर पढ़ें –

Facebook Page Like कैसे Increase करें

आपने ऐसी बहुत सी posts पढ़ी होंगी जिनमे Facebook Page Like बढ़ने की Secret Tips बताई गयी होंगी लेकिन उन Tips से Like बढ़ने का कोई फायदा नहीं Example के लिए आप सोंचिये की आप भी तोह किसी का Facebook page like करते होंगे क्या आपने कभी ऐसा पेज like किया है जिसमे आपको Interest ही न हो गारंटी से बोल रहा हूँ नहीं किया होगा अगर आप भी अपने पेज पर उन लोगों से like करवाएंगे जिन्हे आपके पेज के Topic पर कोई Interest नहीं तोह आपके Posts को कोई नहीं पढ़ेगा इसलिए facebook पेज पर ऐसे लोगों से Like करवाए जो आपके काम में Interested हों।

जरूरी नहीं की आपके Facebook पेज पर 1000 likes हों तब ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा बल्कि अगर आपके facebook पेज पर 1000 like हों लेकिन ऐसे लोगों के हों जो आपके पोस्ट को पढ़ते हों तब देखना आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आएगा तोह दोस्तों मेरे समझने का मक़सद ये है की अपने पेज पर सिर्फ ऐसे लोगों से Like करवाए जो आपके Topic को पसंद करते हों।

तोह चलिए दोस्तों अब हम 10+ ऐसी tips के बारे में जानते हैं जो Legal हैं और ऐसी ट्रिक्स हैं जिनसे आपके पेज को वही लोग like करेंगे जो आपके Topic की posts को पसंद करते होंगे

Read Also – Facebook Account Hack Kaise Kare

1. Facebook Page का URL Setup करें

आप सोंच रहे होंगे की Facebook page का URL कहाँ होता है जी हाँ दोस्तों जिस तरह आपके ब्लॉग / वेबसाइट का URL होता है उसी तरह Facebook page का भी एक URL मिलता है जो काफी Long होता है इसलिए उसको Customize करके छोटा करना जरूरी होता है ताकि हर कोई आपके पेज URL को याद रख सके।

Facebook पेज का URL Setup करने के लिए ये पोस्ट पढ़ें – Facebook Page URL Setup करने का तरीका

2. Facebook Page पर Profile Photo Upload करें

फेसबुक पेज का Look अच्छा दिखे और लोगों को ये भी समझ आ सके की आपका Page किस Topic पर है इसके लिए अपने पेज पर एक Profile Photo Upload करें जो एक दम Unique दिखना चाहिए।

3. Facebook Page पर Cover Photos Upload करें

Facebook पेज का Cover Photo पेज के like बढ़ने का बहुत अहम हिस्सा होता है अगर आपके पेज पर अच्छा दिखने वाला Cover Photo लगा होगा तोह लोग उसको देखकर खुद आपके पेज को Like कर देंगे इसलिए Fix Size का Cover Image अपलोड करें।

4. Facebook Page पर 2 या 3 पोस्ट शेयर करें

अगर आप अपने पेज पर बिना कुछ शेयर किये Friends Invite करने के बारे में सोंच रहे हैं तोह रुक जाईये उससे पहले अपने page की timeline पर 2 या 3 ऐसी पोस्ट शेयर करे जिसे पढ़कर लोगों आपके Facebook पेज को like किये बिना न रह पाएं।

5. Facebook Friends को Invite कब करें

facebook पर आपके जितने ज्यादा Friends होंगे उतने ज्यादा like आपको जल्दी मिल जाएंगे मान लीजिये की आपके 2000 Friends हैं और आप सभी को पेज लाइक करने के लिए Invite कर रहे हो तोह लगभग उनमे से 500 लोग तोह पक्का आपके Facebook पेज को like करेंगे लेकिन उसमे भी एक शर्त है की आपको ऐसे Time पर लोगों को Invite करना होगा जिस टाइम ज्यादा से ज्यादा लोग facebook पर online होते हों आइये में आपको बताता हूँ की facebook पर लोग किस टाइम ज्यादा ऑनलाइन रहते हैं।

Facebook पर रात में 8 बजे से 10 बजे तक सबसे ज्यादा लोग Online रहते हैं क्यूंकि ये टाइम ज़िन्दगी का सबसे फ्री टाइम होता है इसलिए अपने सभी friends को इसी टाइम invite करें आप सोंच रहे होंगे की आप चाहे किसी भी time invite करेंगे उसको Notification तोह मिलेगी ही लेकिन ये भी सोंचिये की मान लीजिये आपने अभी invite किये तोह उसको अभी notice मिल जाएगा उसके बाद उसके पास और लोगों के भी तोह Notification आएंगे जिससे आपका notice नीचे पहुँच जाएगा और आपका friend उसको ignore कर देगा इसलिए सही टाइम पर invite करना बहुत जरूरी होता है।

6. लोगों से Invite करवाएं

अगर आपके रिश्तेदार , Cousins , Friends भी facebook का इस्तेमाल करते हैं तोह उनसे बोले की वह आपके Facebook page पर अपने friends को like करें जिससे उनके Friend भी आपके पेज को like करेंगे और आपके पेज पर बहुत तेज़ी से Like बढ़ने लगेंगे।

7. Facebook Page को Groups में Share करें

फेसबुक पेज पर Like बढ़ने का सबसे अच्छा और आसान तरीका यही है इसके जरिये आप अपने Facebook page पर लाखों Like करवा सकते हैं इसमें आपको अपने Facebook पेज को किन्ही 10 ऐसी Groups में शेयर करना होगा जिनके 25000+ members हों शेयर करने के लिए सबसे पहले आपको उन Group में Join होना पढ़ेगा याद रहे Group उसी Topic पर होना चाहिए जिस Topic पर आपका पेज हो।

8. Facebook Page को Blog/Website में Add करें

अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट है तोह उसमे अपने Facebook page की Widget लगाए इससे ये होगा की आपके Blog पर जितने भी Visitors आएंगे वह आपके फेसबुक पेज को भी जरूर like करेंगे।

9. Facebook Page को Timeline पर share करें

आपका जो facebook पेज है उसको लोगों तक पहुँचाने के लिए अपनी Timeline पर शेयर करें और अपने दोस्तों की Timeline पर भी शेयर करें ऐसा करने से आपके facebook पेज के बारे में आपके सभी Friends को पता चल जाएगा।

10. Facebook Page को Other Social Media साइट पर शेयर करें

Facebook के अलावा और भी बहुत सारे Social मीडिया sites हैं जैसे की Google+ , Twitter , Pinterest , Linkedin , Whatsapp इत्यादि इनपर भी अपने Facebook पेज को शेयर करें ताकि इधर से भी लोग आपके पेज को like कर सकें।

11. Facebook Page को Promote करें

अगर आप अपने bussiness , Website को तेज़ी से पूरी दुनिया में फैलाना चाहते हो तोह कुछ पैसे खर्च करके अपने Facebook Page का Promotion करें ये service paid है इसमें आप जितनी ज्यादा popularity पाना चाहते हो उतने ज्यादा पैसे आपको खर्च करने होंगे।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट करके बताये की ये पोस्ट आपको कैसी लगी।

ये जरूर पढ़ें >>

इस पोस्ट में आपने सीखा की facebook page like kaise badhaye , facebook page par like kaise increase kare , facebook page like increase karne ka tareeka , how to increase facebook page like , increase facebook page like इत्यादि इसी तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें

hindimegyaan

2 thoughts on “Facebook Page पर Like कैसे बढ़ाएं – 10+ Tips In Hindi”

Leave a Comment