किसी भी नंबर पर Free Call Kaise Kare इंटरनेट से

Free Call Kaise Kare

हेलो guys आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Online Free Call Kaise Kare ? इंटरनेट हमे ऐसी बहुत सी knowledge provide कर रहा है जो हमारे लिए बहुत useful हैं इसके साथ साथ हमे फ्री में ऐसी बहुत सी चीजें use  करने को दे रहा है जो बहुत ही ज्यादा use की जाती हैं ये जमाना है smarphone का चल रहा है इस टाइम एक छोटे से बच्चे से लेकर बढे तक सभी के पास Smartphone जरूर है क्यूंकि इंटरनेट आज एक जादू बन चूका है और बच्चों को जादू कितना पसंद है ये तोह आप जानते ही होंगे आज सब कुछ आप घर बैठे अपने फ़ोन से ऑनलाइन कर सकते हो स्मार्टफोन में ऐसे ऐसे apps आप चला सकते हैं जो आपको हैरान कर देंगे तोह आज में आपको लोगों को ऐसा ही कुछ बताने वाला हूँ आज में आपको बताऊंगा की इंटरनेट से free में call कैसे करते हैं ?

Friends आप ये सोंच रहे होंगे की ये कैसे हो सकता है internet पर तोह कुछ भी फ्री नहीं है लेकिन दोस्तों मुझे लगता है आपने आजतक सिर्फ Whatsapp & फेसबुक ही चलाया होगा कभी इनसे हटकर इंटरनेट की दुनिया में भी आकर देखो यहाँ पर ऐसा बहुत कुछ फ्री है जिससे आप अनजान हो और यहाँ तक की आप इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमा सकते हो |

आज में आपको 2 ऐसी websites के बारे में बताने वाला हूँ जिनके जरिये आप से world में कहीं भी कॉल पर बात कर सकते हो वह भी बिलकुल फ्री कितना intereting है न दोस्तों लेकिन दोस्तों आपको एक बात में clear बता दूँ की India में आप सिर्फ 120 सेकंड यानी 2 मिनट ही बात कर सकते हो |

दोस्तों इसी तरह 2 websites से आप daily 4 minutes फ्री में कॉल पर बात कर सकते हो ये सिर्फ India का time बता रहा हूँ इसी तरह कुछ coutries ऐसी होंगी जहाँ पर आप इंडिया से भी ज्यादा देर तक बात कर सकते हैं और कुछ ऐसी होंगी जहाँ पर फ्री कॉल available ही नहीं है तोह चलिए अब हम शुरू करते हैं |

Internet Se Free Call Kaise Kare

तोह दोस्तों यहाँ पर में आपको आप लोगों को 2 तरीके बताने वाला हूँ जिनसे आप फ्री में इंटरनेट पर कॉल पर बात कर सकते हैं और हाँ इतना याद रहे की दोनों सॉफ्टवेयर एक जैसे हैं कोई भी किसी से बढ़कर नहीं तोह चलिए शुरू करते हैं |

Step 1. सबसे पहले में आपको बता दूँ की अपने फ़ोन में Ievaphone नाम का एक एप्लीकेशन install कर लीजिये आगे download लिंक दिया हुआ है – Download करे 

Step 2. App डाउनलोड करने के बाद उसको open करे और नंबर डालकर कॉल के बटन पर क्लिक कर दे |

  1. Country Select करे
  2. नंबर डाले
  3. Call के बटन पर क्लिक करे

तोह दोस्तों इस तरह आप इस app से बहुत ही easily फ्री कॉल कर सकते हो आइये अब में आपको दूसरी अप्प के बारे में बता देता हूँ 

Step 1. App का नाम है Wephone इसको आप play store पर से download कर सकते हो या फिर नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो |

Download Kare

Step 2. डाउनलोड करने के बाद इसको open करे और कॉल करे जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं |

  1. Country सेलेक्ट करे
  2. नंबर डाले
  3. Call के बटन पर click करे

तोह दोस्तों देखा आपने दोनों ही फ्री कॉल करने के सॉफ्टवेयर बिलकुल same हैं इसी तरह की पोस्ट डेली अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे और हमारी सभी पोस्ट्स को शेयर करे

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको आजका ये पोस्ट free call kaise kare internet se, free call kaise kare in hindi बहुत पसंद आया होगा इसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट में कुछ भी पूछ सकते हैं। 

hindimegyaan

1 thought on “किसी भी नंबर पर Free Call Kaise Kare इंटरनेट से”

Leave a Comment