अगर आप अपना खुद का game बनाना चाहते हैं तोह बना सकते हैं आज में आपको इस बारे में जानकारी Provide करने जा रहा हूँ जी हाँ दोस्तों ये Possible है।
वैसे तोह Game बनाने के लिए बहुत तरह की Knowledge होना चाहिए जैसे की Programming & Designing लेकिन आज में एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसके जरिये आप एक website या Software का इस्तेमाल करके Game Create कर सकते हैं।
जिस Website का नाम आज में बताने वाला हूँ उसके जरिये आप Android , iOS और Computer सभी के लिए Game बना सकते हैं।
Table Of Contents
Create Your Own Game
Game Kaise Banaye ? दोस्तों Game बनाने के लिए सबसे Best Tools कौन सा आज आपको ये जान्ने को मिलेगा।
Online Game Create करने के 3 Platform हैं आइये जानते हैं की कौन – कौन से हैं-
- Sploder.com
- Sploder App
- iOS Application
ऊपर दिए गए तीनों Platform पर गेम बनाने के लिए आपको किसी प्रकार की Coding या Programming Language होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि इनपर आपको सिर्फ Design और Game Level select करना होता है उसके बाद आपका Game खुद Create हो जाता है।
ऊपर मैंने जो Platform बताये उनके जरिये आपको Game बनाने की बहुत सी जानकारी हासिल होगी जैसे की Game Path कैसे बनाये , Game Level Select कैसे करें।
Game कैसे बनाये ( How To Create A Game )
में आपको Suggest करूँगा की आप Sploder की वेबसाइट पर जाकर ही Game Create करे क्यूंकि अगर आप Game बनाने के लिए Android app का इस्तेमाल करेंगे तब उसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे क्यूंकि Sploder का App Purchase करना पढता है।
Sploder Website पर कितने तरह के Game बना सकते हैं ?
- Adventure
- Arcade
- Classic
- Graphic
तोह चलिए अब में आपको बताता हूँ की Game कैसे बनाते हैं –
Step 1. सबसे पहले आप Sploder.com पर जाकर Sign Up पर क्लिक करें
Step 2. अब आपके सामने Register करने का Form आएगा वहां पर अपनी सभी Details डालें और Register पर Click करें
- Username में कोई भी नाम डाले बिना Space के
- 2 बार पासवर्ड डालें
- 2 बार email address डालें
- अब इन सभी Permissions को Allow करें
- अब Captcha को Solve करें
- अब आप Register पर क्लिक करें
Step 3. Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो Page आएगा उसमे आप Game Type Choose करें की आप किस प्रकार का Game बनाना चाहते हैं
Step 4. अब Game बनने की Steps शुरू हो जाएंगी अब जो ऑप्शन आएगा उसमे Click Here पर क्लिक करके Adobe Flash Player सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें
Step 5. सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद अपने लैपटॉप को Restart करें और दोवारा से Sploder वेबसाइट पर जाकर गेम बनाना स्टार्ट कर दें बहुत ही Easy Steps हैं
तोह दोस्तों इस तरह आप जैसा चाहे वैसा गेम बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट Android game kaise banaye , Computer game kaise banaye , iOS game kaise banaye , game kaise banaye , game kaise banate hain , game banane ka tareeka , game banane ki website , game banane ka Software जरूर पसंद आया होगा।
प्लीज पोस्ट को शेयर जरूर करे और कमेंट में बताये की पोस्ट कैसा लगा