Hello Guys,
ये हिंदी में ज्ञान पर पहली पोस्ट है इसमें आपको वैसे तोह कोई जानकारी नहीं दी जायेगी लेकिन ये बताया जाएगा की आखिर मैंने ये ब्लॉग क्यों बनाया है और में इसपर क्या शेयर किया करूँगा।
दोस्तों मुझे इंटरनेट के बारे में बहुत कुछ मालूम है लगभग 3 साल का experiance है क्यूंकि में इंटरनेट बचपन से use कर रहा हूँ मुझे बचपन से ही फ़ोन चलने का बहुत शौक था जो मेरे घर वालों ने पूरा किया और फिर मुझे इंटरनेट की ऐसी लत लगी की जब में खाना खाता होता था तब भी एक हाथ से फ़ोन चलाता था इसी तरह सिलसिला जारी रहा और मुझे इंटरनेट के बारे में बहुत कुछ knowledge मिली और धीरे धीरे ये नॉलेज और भी ज्यादा बढ़ती गयी और आज में इंटरनेट के मामले में एक्सपर्ट हूँ।
जब मुझे लगने लगा की में इंटरनेट के बारे में बहुत कुछ जानता हूँ तोह मेरे mind में एक आईडिया आया की क्यों न एक ऐसी वेबसाइट बनायीं जाए जिसपर में लोगों को वही जानकारी दूँ जिसके बारे में मुझे नॉलेज है इसलिए मैंने Hindi Me Gyaan ब्लॉग बनाया।
इस ब्लॉग पर में ब्लॉग्गिंग , SEO , Technology , Android Mobile , Google Adsense , Paypal , Tips & Tricks , Earn Money Online etc. इन सभी topics पर जानकारी शेयर किया करूँगा जो आपके बहुत काम आएँगी।
तोह दोस्तों अगर आपको डेली इस ब्लॉग के नई पोस्ट की notification अपने mail box में चाहिए तोह मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे और कमेंट करके बताये की आपको ये ब्लॉग पसंद आया की नहीं।
अगर आपका इन सभी टॉपिक्स से रिलेटेड कोई सवाल है तोह आप नीचे कमेंट करे या मुझे मेरे Contact Us पेज पर मैसेज करे में बहुत जल्द रिप्लाई दूंगा।