How To Add Multiple Admin on a Facebook Page ( फेसबुक पेज पर multiple admin कैसे जोड़ें ) ? हेलो दोस्तों आजकी इस पोस्ट में हम आपको अपने facebook page पर multiple admin जोड़ने के बारे में बताएँगे जो आपको पढ़ने में काफी interesting लगेगा इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक का पढ़ते रहिये।
Facebook दुनिया का no. 1 सोशल मीडिया साइट है इसपर हमे सभी तरह की promoting facilities मिलती हैं जैसे की facebook page , facebook group , Community इत्यादि इनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने किसी product या किसी भी bussiness को ऑनलाइन promote कर सकते हैं।
अभी तक आपने सिर्फ यही सुना होगा की जो facebook page बनता है वही उसको manage करता है जी हाँ दोस्तों ऐसा ही होता है लेकिन अगर facebook admin चाहे तोह अपने page में multiple admin जोड़ सकता है जिससे वह भी उस पेज को मैनेज कर पायेगा।
Facebook page में multiple admin जोड़ने का एक बहुत ही बड़ा फायदा है वह ये है की अगर आप facebook के Rules को फॉलो नहीं करेंगे तोह आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है उस टाइम आपका facebook page भी आपके हाथ से चला जाएगा लेकिन अगर आप अपने पेज को बचाना चाहते हो तोह उसमे multiple admin जोड़कर रखे इससे आपका अकाउंट ब्लॉक होने पर पेज दूसरे admin के पास चला जाएगा।
ये जरूर पढ़ें >>
- Facebook page par like kaise badhaye
- Facebook Page me sabhi friends ko ek click me invite kaise kare
चलिए अब हम जानते हैं की facebook page में multiple admin add कैसे करें
Facebook Page पर Multiple Admin जोड़ने का तरीका
दोस्तों ये बहुत ही सिंपल तरीका है बस आप नीचे दी गयी steps को ध्यान से फॉलो करते रहिये –
#1. सबसे पहले आप facebook.com पर जाकर अपने उस account में login हो जाइये जिसपर आपका पेज है
#2. अब आप अपने facebook page को ओपन करके Settings पर क्लिक करें
#3. अब आपके facebook page की सभी सेटिंग्स खुल जाएंगी अब आप Page Role पर क्लिक करिये और Assign a new page role के आगे जो Jump To section लिंक दिया हुआ है उसपर क्लिक करें
#4. अब आपके सामने New admin add करने का ऑप्शन आएगा उसमे आप जिसको add करना चाहते हैं उसका नाम या email id डाले , admin चुने और add पर क्लिक कर दें
#5. जैसे ही add पर क्लिक करेंगे एक popup खुलेगा उसमे अपना password डालें और submit पर क्लिक कर दें
तोह दोस्तों ऊपर मैंने कितने सिंपल तरीके से बताया की facebook page me multiple admin kaise add kare , facebook page par multiple admin add karne ke fayde , facebook page par multiple admin kaise jode इत्यादि
ये जरूर पढ़ें >>
- facebook new account kaise banaye
- facebook account permanently delete kaise kare
- facebook account ko 2 step verification se secure kaise kare
- facebook se 100 dollar monthly kaise kamaye
- Facebook account password reset kaise kare
उम्मीद है आपको ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा से शेयर करें और कमेंट में बताये की आपको ये आर्टिकल कैसा लगा।