How To Create A Facebook Account In Hindi ? हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की Facebook Account कैसे बनाते हैं वैसे आजकल सभी लोगों को फेसबुक पर अकाउंट बनाना आता है लेकिन फिर भी कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्हे फेसबुक के बारे में कुछ भी मालूम नहीं इसलिए हम आपके लिए ये जानकारी लेकर आये हैं।
Facebook Account होना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन जिसका Facebook Account नहीं होता है उन्हें देखकर पता चलता है की वह आज भी पुराने युग में ज़िन्दगी काट रहे हैं क्यूंकि दोस्तों आज के टाइम में बच्चा – बच्चा फेसबुक चला रहा है बल्कि में तोह यूँ कहूंगा की कुछ दिनों में ऐसा Time आएगा जब सभी लोगों का facebook account होना अनिवार्य कर दिया जाएगा जिस तरह आधार कार्ड होना जरूरी है।
दोस्तों Facebook पर Account कैसे बनाये ये जानने से पहले ये जानना जरूरी है की Facebook क्या है तोह चलिए जानते हैं –
Table Of Contents
What Is Facebook ( फेसबुक क्या है ) ?
Facebook एक Social Media साइट है जिसपर आप अपने Friends , Family members , Cousins और इसके अलावा नए लोगों के साथ जुड़े रह सकते हैं फेसबुक पर आप Chat , Call , Video call , Photo Upload , Live Video sharing , Promotion इन सभी काम को कर सकते हो।
Facebook की स्थापना 2004 में Mark Zuckerberg ने की थी आज फेसबुक World का सबसे popular वेबसाइट बन चूका है और ये बिलकुल फ्री है।
अगर आप Facebook के बारे में और भी जानकारी पाना चाहते हो तोह इस पोस्ट को पढ़ें – फेसबुक फुल स्टोरी पढ़े
मोबाइल से Facebook Account कैसे बनाये ( How To Make a Facebook Account ) ?
Facebook Account बनाना बहुत आसान है बस आप नीचे दिए गए Steps को Follow करिये –
1 . सबसे पहले आप अपने फ़ोन के Browser में Facebook.com पर जाइये
2. अब आप Create New Account पर क्लिक करिये
3. अब जो पेज आएगा उसमे आप अपना First name और Surname डालिये और Next पर क्लिक करिये
4. अब अपनी Date Of Birth डालिये और Next पर क्लिक करिये
5. अब आपसे आपका फ़ोन नंबर माँगा जाएगा वह Phone Number डाले जो आपके पास है और Next का बटन दबाये
6. अब आपसे Gender select करने को कहा जाएगा Male या Female select करके Next पर क्लिक करिये
7. अब last step में password डालिये और Sign पर क्लिक कर दीजिये
जैसे ही आप Sign up पर क्लिक करेंगे आपसे आपका मोबाइल नंबर verify करने को कहा जाएगा आपके मोबाइल पर एक OTP आया होगा वह डाले और अपने मोबाइल नंबर को Verify करें
तोह दोस्तों इस तरह आप अपने फ़ोन में Facebook New Account Create कर सकते हो और अगर आपके पास Laptop है और उसमे Facebook account बनाना चाहते हो तोह नीचे दिए गए steps को Follow करें –
कंप्यूटर से Facebook Account कैसे बनायें
दोस्तों कंप्यूटर से फेसबुक अकाउंट बनाना सबसे आसान है सिर्फ कुछ सिंपल steps को फॉलो करना है तोह चलिए कंप्यूटर से फेसबुक अकाउंट बनाने का तरीका जानते हैं –
आपको सिर्फ Facebook.com पर जाना है वहां पर आपको Form दिखेगा उसको नीचे बताये गए तरीके अनुसार fill करना है
- सबसे पहले आपको अपना First और Surname डालना है
- फिर आपको अपना Mobile number या Email address डालना है
- अब आपको password डालना है
- यहाँ पर अपनी Date Of Birth डालें
- अब अपना Gender चुने
- Last स्टेप में आपको Sign up पर क्लिक करना है
बस अब आपका facebook account बनकर तैयार हो जाएगा हो सकता है आपसे Mobile Number verification के लिए OTP माँगा जाए तोह आपके फ़ोन पर जो OTP आये उसको डालकर Verify कर लें
उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट करके ये बताये की ये पोस्ट आपको कैसा लगा
ये जरूर पढ़ें –
- facebook के Founder Mark Juckerberg की biography
- Facebook Account में 2 step verification कैसे enable करें
- Facebook Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करें
- Facebook से महीने में 100 डॉलर कैसे कमाए
- Facebook Stylish Name List 2018
- Facebook Account Hack करने के 5 तरीके
इस पोस्ट में आपको बहुत कुछ सीखा है जैसे की Facebook account kaise banaye , facebook account kaise banate hain , facebook account banane ka tareeka , facebook kya hai , facebook par new account kaise create kare , facebook account create kaise kare , how to create a new facebook account इत्यादि तोह अगर आपको लगे की ये पोस्ट आपके लिए helpful है तोह इसको सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।