Jio Sim में free Ringtone कैसे लगाएं – How to set Ringone in Jio

Jio में Caller Tune कैसे लगाएं – क्या आप अपने Jio नंबर पर फ्री में कॉलर ट्यून लगाना चाहते हो तोह आप एक दम सही पेज पर हो यहाँ आप जानेंगे की Reliance Jio में Free Caller Tune कैसे लगाते हैं अगर आप मोबाइल को काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं तोह आपको ये जरूर मालूम होगा की पहले सिर्फ हेलो ट्यून लगाने के भी पैसे कटते थे और आज आप Free मे अपनी पसंदीदा Caller Tune लगा सकते हैं। भारत में फ्री कॉलर ट्यून की सेवा सबसे पहले Jio Telecom ने की थी इसके बाद और भी कई टेलीकॉम ने Free में Caller Tune लगाने की सेवा शुरू कर दी ताकि उनके यूजर उनसे जुड़े रहे।

set jiotune

जबसे Jio ने अपना कदम मार्किट में रखा है तबसे दूसरी सभी टेलीकॉम कंपनियों की भिंडी बिक गयी है क्यूंकि जिओ ने लांच होते ही लोगों को फ्री Data और फ्री Voice Calling की सुविधा दी थी और अब भी Jio सबसे सस्ते प्लान को लेकर टेलीकॉम कंपनियों में हड़कंप मचाये हुए है। जिओ से पहले हम जो भी सिम यूज़ करते थे उसमे रिंगटोन लगाने के लिए पैसे देने होते थे लेकिन Jio लोगों के लिए Free Caller Tune Service लेकर आयी है जिसका लाभ सभी Jio User उठा सकते हैं।

दोस्तों Jio में आप 2 तरीकों से से Caller Tune लगा सकते हो –

  • JioSaavn App Download
  • Send Message

इस लेख में हम आपको दोनों तरीकों से Ringtone लगाना सिखाएंगे चलिए शुरू करते हैं How to set Jio Caller Tune in Hindi

Jio में Caller Tune कैसे लगाएं – How to set Caller Tune in Jio

नीचे आपको विस्तार से दोनों तरीकों के बारे में बताया जाएगा की Jio सिम में कॉलर टोन कैसे लगाते हैं?

JioSaavn App से Jio सिम में caller tune कैसे लगाएं

1. Download JioSaavn App – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर JioSaavn नाम का एप्प डाउनलोड करें नीचे बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो

2. Open JioSaavn App – जैसे ही एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाए तोह उसको ओपन करें और उन भाषाओँ को चुने जिस टाइप के Songs आप पसंद करते हो जैसे Hindi, Punjabi, Haryanvi, Kannada, Tamil, Telugu, English, Bhojpuri इत्यादि और Done पर क्लिक करें

jio me ringtone kaise lagaye

3. Done पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 Slides आएँगी Music, Podcasts और Jio Tunes आप JioTunes पर क्लिक करे और कोई एक गाना सर्च करें जिसको आप अपनी Jio Ringtone बनाना चाहते हो फिर उस गाने के साइड में जो mp3 का आइकॉन है उसपर क्लिक करें

jio ringtone kaise set kare

4. MP3 के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Set JioTune पर क्लिक करें

jiotune kaise set kare

जैसे ही आप Set JioTune पर क्लिक करेंगे तुरंत आपके नंबर पर Succesfully कॉलर tune लग जायेगी।

Message करके JioTune Set कैसे करें

ये तरीका भी बहुत ही सिंपल है बस आपको नीचे दिए गए नंबर पर एक मैसेज करना है आइये जानते हैं कैसे करें

56789

नीचे आपको कई तरीके बताये जा रहे हैं जिन तरीकों से आप मैसेज करके Caller Tune लगा सकते हैं

  • MOVIE <Movie Name> Send to 56789
  • SINGER <Singer Name> Send to 56789
  • ALBUM <Album Name> Send to 56789

For Example – MOVIE Aashiqui

जैसे ही आप मैसेज करेंगे तोह Return में आपके पास उस Movie, Singer, Album के गानों की सूची आ जायेगी आप जिस गाने को भी अपनी Caller Tune बनाना चाहते हो उसका नंबर मैसेज में लिखकर भेज दीजिये जैसे की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं

how to set ringtone in jio

इतना सब करने के बाद आपके Jio सिम पर Caller Tune लग जायेगी।

Conclusion

आशा करता हूँ आपको ये लेख Jio Tune कैसे set करें अच्छा लगा होगा अगर आपको अपने सिम पर रिंगटोन सेट करने में कोई भी दिक्कत आये तोह कमेंट करके हमें बताये हमें आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी।

बहुत से लोग अपने Jio Caller Tune Set नहीं कर पाते हैं इसलिए आपसे निवेदन है की इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोग इसको पढ़कर अपने मोबाइल में भी JioTune लगा सकें।

ये जरूर पढ़ें >

If You Like This Post Plz Share

hindimegyaan

Leave a Comment