Keypad Mobile का Lock कैसे तोड़ें – आजके इस पोस्ट में आपको ये जानने को मिलेगा की किसी भी Simple Nokia और Samsung फ़ोन का लॉक कैसे तोड़ते हैं अब तक आपने सिर्फ यही सुना होगा की Android Mobile का Lock कैसे तोड़ते हैं लेकिन कभी भी आपकी इस बारे में कोई जानकारी पता नहीं चली होगी की किसी भी छोटे फ़ोन का लॉक कैसे तोड़ते हैं इसलिए आज में आपके लिए ये आर्टिकल लेकर आया हूँ।
अब वह जमाना चल रहा है की Samsung और Nokia के सिंपल फ़ोन लोगों ने इस्तेमाल करना बंद कर दिए हैं इसका कारण ये है की अब लोगों को एंड्राइड फ़ोन use करने की आदत सी बन चुकी है। मेरे पास किसी ने कमेंट किया था की सर प्लीज एक पोस्ट इस बारे में भी लिखे की Keypad Mobile का Lock कैसे तोड़ते हैं जिसका जवाब देने के लिए आज में आ गया हूँ।
दोस्तों अगर में एंड्राइड मोबाइल की बात करूँ तोह जब भी हमारे फ़ोन में Pattern Lock लग जाता है और हम उसको भूल जाते हैं तब हम अपने फ़ोन को hard reset करके recover कर लेते हैं जिससे हमारे smartphone का किसी भी तरह का लॉक हट जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोंचा है की आखिर Keypad Phones का Lock कैसे ख़तम करे जिस तरह एंड्राइड मोबाइल का पासवर्ड या pattern Remove करने के लिए Hard Reset का option है usi तरह Keypad Mobile का password reset करने के लिए भी एक तरीका है उसको जानने के लिए इस पोस्ट को last तक read करिये।
बटन वाले जो फ़ोन होते हैं उनका पासवर्ड रिसेट करने के अलग – अलग master code होते हैं जिनके जरिये आप किसी भी samsung और Nokia के keypad फ़ोन का पासवर्ड हटा सकते हैं आज में आपको लोगो के साथ सभी छोटे फ़ोन के लॉक तोड़ने के Default Security Code शेयर करने जा रहा हूँ तोह चलिए दोस्तों अब ज्यादा बाते न करते हुए direct मैं point पर आते हैं।
Read Also – Sim Card Ka PUK Code Kaise Pata Kare
Table Of Contents
Nokia, Samsung And Some Others Keypad Mobile Ke Lock Kaise Tode
जैसा की में आप लोगों को ऊपर बता चूका हूँ की जितनी भी cellphone manufecturers कंपनी होती हैं सभी अपने फ़ोन में एक default Settings का option जरूर देती हैं और हर कंपनी अपने phone का एक default security code भी देती है जिसके जरिये आप उस फ़ोन को हार्ड रिसेट कर सकते हैं मेरा मतलब है की हमारे keypad फ़ोन में Restore Settings का option होता है और उसका कोड कोड होता है जो कंपनी प्रोवाइड करती है लेकिन हमे उस कोड का पता नहीं होता है तोह आईये जानते हैं की आखिर कौन सी कंपनी का कौन सा रिसेट कोड है।
Nokia Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode ?
दोस्तों अगर आपके पास Nokia फ़ोन है और आप उसमे पासवर्ड लगाकर भूल गए हैं जो बार – बार try करने पर भी नहीं खुल रहा है तोह आप उसका पासवर्ड reset कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने फ़ोन में Default Code का use करना होगा जो आपको कुछ नीचे इसी पोस्ट में मिल जाएगा इस कोड को आप Nokia के Keypad और Touch दोनों फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते हैं क्यूंकि Nokia के जितने भी old devices हैं सबमे एक तरह के कोड होते हैं।
Nokia Mobile Ka Default Code >
जब भी आप अपने Nokia मोबाइल का पासवर्ड भूल जाए या उसकी सेटिंग्स को रिसेट करना हो तोह आप Nokia फ़ोन का Default code – 12345 का उसे कर सकते हैं ये सभी Nokia फ़ोन में 1000% वर्क करेगा इस कोड को use करके आप अपने फ़ोन का पासवर्ड रिसेट और फ़ोन की सेटिंग्स को restore कर सकते हैं।
Samsung Keypad Mobile Lock Kaise Tode ?
दोस्तों जैसे की आपको nokia फ़ोन का रिसेट कोड पता चल गया अब इसी तरह में आपको बताऊंगा की Samsung फ़ोन का रिसेट कोड क्या होता है और हम उससे अपने samsung phone का password तोड़ सकते हैं की नहीं तोह चलिए जानते हैं।
Samsung Phone Ke Default Security Code
दोस्तों सैमसंग कंपनी ने अपने सभी model के लिए 3 तरह के default code create किये हैं जो अलग अलग फ़ोन में use किये जाते हैं।
- 4 बार zero ( 0000 )
- 6 बार zero ( 00 00 00 )
- 8 बार zero ( 00 00 00 00 )
दोस्तों ये समझाने में बहुत टाइम लग जाएगा की कौन सा कोड किस model में इस्तेमाल किया जाता है इसलिए आप एक – एक करके सभी code को try कर ले कोई एक code आपके फ़ोन के पासवर्ड को रिसेट कर देगा। बाकी में आपको अगली पोस्ट में ये बताऊंगा की समसुंग के किस फ़ोन में कौन सा कोड उसे करते हैं।
दोस्तों अगर आप कुछ other कंपनी के phone के default security कोड जानना चाहते हो तोह नीचे देखिये।
- Lava – 4321
- Gionee – 1122
- Chinese Phone के लिए – 1122, 0000, 1234
- LG, Panasonic, Sony, Motorola – 1234 , 0000 , 9999
तोह दोस्तों आज आपको जान्ने को मिला की keypad mobile का lock कैसे तोड़ते हैं आपको पता होगा की हम डेली अपने ब्लॉग पर कुछ नई पब्लिश करते रहते हैं तोह अगर आपको डेली अपने mail Box में हमारे नई आर्टिकल की जानकारी चाहिए तोह हमारे ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करे।
उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी और अगर मैंने इसमें कुछ गलती की हो तोह प्लीज कमेंट में बताये में उसको जल्द ही ठीक करने की कोशिश करूँगा।
ये जरूर पढ़े –
- Android Phone Se Paise Kaise Kamaye
- Android Apps Banakar Usse Online Paise Kaise Kamaye
- Kisi Bhi Mobile Number Ki Call Details Kaise Nikaale
- Computer Me Google Fonts Install Kaise Kare
- Windows Ke Liye 6 Best Antivirus
पोस्ट को social sites पर शेयर जरूर करे और अगर आपका कोई सवाल है तोह आप मुझसे मेरे contact us पेज पर contact कर सकते हैं और मुझे मैसेज सेंड करके अपने प्रश्न का उत्तर सिर्फ 10 मिनट में पा सकते हैं।
Hello such a great and informative article.
Thanks for sharing
thanks for comment hamare blog ke push notifications ko subscribe kar le
this is nyc information sir thanks for the sharing this post its very helpful post for me thanks a lot sir
comment karne ke liye shukriya
Very helpful information Rashid
Thanks for sharing !!
Aache jankari hai.
very very good article thank you for sharing with us.
thanks and keep supporting
Car no kasy chak karay
jald hi me is baare me ek article likhunga