IFSC Code क्या है कैसे पता करें – क्या आप जानना चाहते हैं की आपकी Bank Branch का IFSC Code क्या है तोह इस लेख को अंत तक पढ़ें यहाँ आपको विस्तारपूर्वक बताया जाएगा की IFSC कोड क्या होता है , IFSC Full Form क्या है अथवा किसी भी Bank का IFSC Code कैसे निकालते हैं।
Table Of Contents
What is IFSC Code क्या होता है
IFSC की Full Form – Indian Financial System Code
भारत में बहुत से बैंक हैं सभी बैंकों की जितने भी जिले, शहर, या गाँव में ब्रांच हैं सभी का एक अलग Unique Code होता है उसको IFSC Code कहते हैं। जब भी हम किसी अनजान व्यक्ति जो हमसे दूर है उससे अपने अकाउंट में पैसे डलवाते हैं तोह IFSC कोड बताना पड़ता है जो आपकी बैंक की किताब पर दिया गया होता है इसके बिना पैसे नहीं मंगवा सकते तोह आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण कोड होता है।
मान लीजिये आपकी बैंक की पासबुक मिल नहीं रही और आपको उसी समय अपना IFSC Code जानना है तोह आप ये काम ऑनलाइन कर सकते हो जी हाँ ऑनलाइन IFSC Code पता करने के बहुत से तरीके हैं आइये उनके बारे में जानते हैं।
आपकी Branch का IFSC Code क्या है कैसे पता करें
ऑनलाइन किसी भी Bank की Branch का IFSC Code पता करना बहुत ही आसान है बस आप नीचे दिए गए किसी भी एक तरीके को फॉलो कर लें आपके सामने 1 मिनट में रिजल्ट आ जाएगा।
नोट – अगर आपके पास बैंक अकाउंट की पासबुक है तोह आप उसमे अपना IFSC Code देख सकते हैं।
ऑनलाइन IFSC Code पता करने के 2 तरीके हैं –
- वेबसाइट के जरिये
- एप्प के जरिये
आइये दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वेबसाइट पर जाकर IFSC Code पता करने का तरीका
1. सबसे पहले आप PolicyBazaar.com वेबसाइट पर जाएँ
2. अब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगी वहां Bank, State, District और Branch का चयन करें
3. अब आपके सामने पूरी जानकारी निकलकर आ जायेगी जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं
आइये अब IFSC Code चेक करने वाला Android App का नाम जानते हैं।
एंड्राइड एप्प से IFSC Code पता करने का तरीका
नीचे में आपको एक ऐसे एप्प का नाम बताने वाला हूँ जिसपर आप बहुत ही आसानी से IFSC Code का पता कर सकते हो बस आपको अपना Bank, State, District और Branch का चयन करना है उसके बाद आपके सामने पूरी जानकारी निकलकर आ जायेगी।
एप्प डाउनलोड करने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here
तोह दोस्तों ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से आप IFSC Code चेक कर सकते हैं दोनों में से जो तरीका पसंद आये कमेंट करके जरूर बताएं।
निष्कर्ष :
आशा करते हैं आपको ये पोस्ट IFSC Code क्या है कैसे पता करें बहुत पसंद आया होगा इसी प्रकार कई पोस्ट के लिंक नीचे दिए गए हैं उन्हें भी जरूर पढ़ें –
बहुत से लोग ऑनलाइन IFSC Code चेक करना नहीं जानते इसलिए आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी इसको पढ़ सकें
I always love informational post which helps us to increase our knowledge. Here found new post which is best for me. Actually I don't make comment on every blog post. But this is something really interesting and make me to read many times. I have bookmarked this page for future reference.
Nice post thanks for shearing
bahut achhi jankari diya hai aapne IFSC code ke baare me, thanks
keep support