भूमि का भूलेख खाता खसरा खतौनी नक़ल नंबर पता करें

हेलो दोस्तों हिंदी में ज्ञान पर आपका स्वागत है आजके लेख में हम आपको बताएँगे की खसरा खतौनी कैसे देखें। भारत में बहुत से लोग जानना चाहते हैं की जमीन का खसरा कैसे निकालते हैं या फिर किस व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है आजके लेख में हम आपके इन सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं।

Khasra Khatauni Kaise Nikale

किसानों के पास जमीन बहुत होती है इसलिए उन्हें समय – समय पर ये देखते रहना चाहिए की उनके नाम में कितनी जमीन है। भारत सरकार ने किसानों के लिए खसरा निकालने का एक ख़ास प्रबंध किया है जिसके जरिये कोई भी आसानी से जमीन का भूलेख खाता खसरा नक़ल नंबर पता कर सकते हो।

हम आपको सभी राज्य की अलग – अलग वेबसाइट के नाम बताएँगे साथ ही एक ऐसे एप्प में भूलेख खाता खसरा नंबर देखकर बताएँगे जो सरकार द्वारा प्रोवाइड किया गया है उसके जरिये आपको नीचे दिए गए सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

  • खतौनी कैसे निकाले मोबाइल पर
  • खसरा कैसे देखें मोबाइल पर
  • How to Find Khasra Number In Hindi
  • खसरा खतौनी नाम अनुसार
  • खसरा नंबर कैसे निकालें
  • खतौनी देखने वाला एप्प्स
  • खतौनी नक़ल नंबर कैसे देखें
  • भूलेख खसरा खतौनी नक़ल नंबर

भूलेख का खसरा खतौनी कैसे निकालें नाम अनुसार

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तोह आप सिर्फ एक एप्प डाउनलोड करके किसी भी राज्य का खसरा खतौनी खाता नंबर निकाल सकते हो आइये खसरा खतौनी निकालने का तरीका जानते हैं

1. सबसे पहले आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Bhulekh Online : भूलेख नाम का एप्लीकेशन इनस्टॉल करें – Install Now

2. एप्प इनस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करें और उस राज्य को चुने जहाँ का खसरा आप निकालना चाहते हैं

khasra nikaalne ka tareeka

3. राज्य चुनने के बाद जनपद चुने > तहसील चुने > और ग्राम चुने

khasra khatauni kaise dekhe

4. अब जो पेज आएगा उसमे आप खातेदार के नाम द्वारा खोजें पर क्लिक करें और फिर अपने परिवार के सबसे बड़े सदस्य का नाम खोजें और नाम पर टिक करके उद्धरण देखें पर क्लिक करें

खसरा खतौनी नाम अनुसार

5. इसके बाद आप Captcha डालें और Continue पर क्लिक करें

खसरा खतौनी नाम अनुसार

5. अब आपके सामने आपकी जमीन का खसरा निकाल आएगा जैसा की आप नीचे दिए इमेज में देख सकते हैं

khatauni kaise dekhe online

दोस्तों जैसा की आपने ऊपर फोटो में देख लिया होगा की वहां आपकी जमीन की सभी जानकारी दी गयी है जैसे फसली वर्ष, खाता संख्या, क्षेत्रफल, आदेश, खातेदार का नाम व निवास स्थान आदि

तोह दोस्तों इस तरह आप एप्प के द्वारा अपनी भूलेख/जमीन का खसरा खतौनी नक़ल नंबर निकाल सकते हो उम्मीद है आप समझ गए होंगे।

अगर आप अपने राज्य की वेबसाइट पर जाकर खसरा देखना चाहते हो तोह आसानी से देख सकते हो लेकिन उसके लिए आपको अपने राज्य की वेबसाइट का नाम पता होना चाहिए आईये जानते हैं सभी राज्य के भूलेख वेबसाइट के बारे में >

खसरा खतौनी चेक ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये

दोस्तों ऊपर हमने आपको एप्लीकेशन के जरिये खसरा खतौनी देखें के बारे में बताया था आइये अब वेबसाइट पर जाकर खसरा खतौनी नाम अनुसार निकालने के बारे में जानते हैं।

नोट – आप जिस राज्य में रहते हैं उसकी वेबसाइट ओपन करने के बाद वहां पर मांगी गयी जानकारी जैसे जिला, तहसील, ग्राम चुने और फिर अपने परिवार के सदस्य का नाम डालें।

उत्तर प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी

  • उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए भारत सरकार ने खसरा देखने की ऑफिसियल वेबसाइट प्रोवाइड किया है – upbhulekh.gov.in

उत्तराखंड भूलेख खसरा देखें

  • उत्तराखंड जमीन खसरा देखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें – bhulekh.uk.gov.in

छत्तीसगढ़ जमीन की नक़ल देखें

  • छत्तीसगढ़ खाता खसरा नक़ल की ऑफिसियल वेबसाइट ये है – bhuiyan.cg.nic.in

बिहार जमीन खसरा खतौनी देखें

  • बिहार खसरा खतौनी खाता नक़ल निकालने की ऑफिसियल वेबसाइट – lrc.bih.nic.in

मध्य प्रदेश खसरा खतौनी देखें

  • मध्य प्रदेश खसरा खतौनी खाता नंबर निकाले की ऑफिसियल वेबसाइट – landrecords.mp.gov.in

राजस्थान खसरा खतौनी देखें

  • राजस्थान भूलेख खसरा खतौनी निकाले के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ – apnakhata.raj.nic.in

गुजरात भूलेख खसरा खतौनी खाता नक़ल देखें

  • गुजरात के लोगों के लिए ऑफिसियल वेबसाइट – landrecords.gujarat.gov.in

महाराष्ट्र महाभुलेख खसरा चेक ऑनलाइन

  • महाराष्ट्र की महाभुलेख खसरा यहाँ देखें – bhulekh.mahabhumi.gov.in

हरयाणा भुलेख खसरा खतौनी देखें

  • हरयाणा के भूलेख खसरा देखने हेतु इस वेबसाइट पर जाएँ – jamabandi.nic.in

पंजाब भूलेख खसरा खतौनी देखें

  • पंजाब नक़ल देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट – jamabandi.punjab.gov.in

झारखण्ड भूलेख खसरा खतौनी देखें

ओडीशा खसरा खतौनी देखें यहाँ पर – bhulekh.ori.nic.in

नोट – अगर कोई वेबसाइट वर्क नहीं करे तोह नीचे कमेंट करके बताएं हम तुरंत उसको अपडेट करेंगे

Conclusion –

आजके लेख में आपके खसरा खतौनी नाम अनुसार निकालने के बारे में बहुत कुछ सीखा जैसे Bhulekh Khasra Khatauni Khata Nakal Number कैसे निकालें आदि।

Read Also – गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन कैसे देखें

उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। ये लेख बहुत ही useful है इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं की इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी इस जानकारी को पढ़कर इसका लाभ उठा सकें।

If You Like This Post Plz Share

hindimegyaan

2 thoughts on “भूमि का भूलेख खाता खसरा खतौनी नक़ल नंबर पता करें”

Leave a Comment