अपने Laptop या Computer में Jio TV कैसे चलाएं

आजका लेख बहुत ख़ास होने वाला है क्यूंकि आज आप जानेंगे की Laptop या Computer में Jio TV कैसे चलाएं जी हाँ दोस्तों जैसा की जिओ कंपनी अपने यूजर के लिए नयी – नयी सेवाएं प्रदान करती रहती है उसी प्रकार जिओ ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर भी प्रोवाइड किया हुआ है जिसपर आप फ्री में अपना पसंदीदा TV Channel या Show दे सकते हो चलिए आजकी पोस्ट में इस एप्प के बारे में विस्तार से जानते हैं।

android-app-in-computer

दोस्तों Jio TV एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसपर 360 से ज्यादा फ्री चैनल दिए गए हैं साथ ही इसमें 40 से भी ज्यादा HD Channel हैं जिनसे इस एप्प की शोभा और भी ज्यादा बढ़ी हुई है आइये Jio TV के अन्य सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Features of Jio TV

  • इस सॉफ्टवेयर में आप पिछले साथ दिन तक के कार्यक्रम को देख सकते हैं
  • ये सॉफ्टवेयर 10 से भी अधिक भाषाओँ में कार्यक्रम प्रोवाइड करता है
  • अगर आप हर कार्यक्रम समय पर देखना चाहते हो तोह आप इसमें रिमाइंडर सेट कर सकते हो
  • जिस प्रकार यूट्यूब पर वीडियो की क्वालिटी सेट करते हैं उसी प्रकार आप इसमें भी कर सकते हो
  • ये एक बहुत ही मनोरंजन दायक सॉफ्टवेयर है

वैसे तोह इस सॉफ्टवेयर में और भी कई सारे फीचर्स हैं जो मैंने आपको नहीं बताये लेकिन में आपको बता दूँ की ये एक एंड्राइड एप्प है जी सिर्फ एंड्राइड मोबाइल के लिए बनाया गया है लेकिन आजकी टेक्निकल दुनिया में कुछ भी करना नामुमकिन नहीं इसीलिए अगर आप चाहो तोह अपने PC या Laptop में भी Jio TV का Use कर सकते हो आइये जानते हैं कैसे करें।

अपने Laptop या Computer में Jio TV कैसे चलाएं

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जो फ्री में एंड्राइड एप्प को कंप्यूटर में चलाने की सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन आज में आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर का नाम बताऊंगा जो सबसे बेस्ट है। Bluestack एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर में एंड्राइड एप्प इनस्टॉल करने के लिए सबसे बेस्ट है। चलिए जानते हैं की किस तरह आप Bluestack के जरिये अपने कंप्यूटर में Jio TV का प्रयोग कर पाएंगे।

1. सबसे पहले आप अपने PC में Bluestack सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करें इसके लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bluestacks.com पर जाएँ और Download Bluestack पर क्लिक करें

2. डाउनलोड करने के बाद उसको इनस्टॉल करें इसमें थोड़ा समय लग सकता है क्यूंकि ये 500 MB से भी ज्यादा का है

3. इनस्टॉल हो जाने के बाद उसको करें और Playstore में जाकर Jio TV सर्च करें

4. अब आपके सामने Jio TV एप्प निकलकर आ जाएगा उसको इनस्टॉल कर लें

bluestacks

5. इनस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करें और रजिस्टर कर लें

Congratulations इतना सब करने के बाद आपके कंप्यूटर में Jio TV एप्प चलने लगेगा।

ये जरूर पढ़ें >

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ आपको आजका ये लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आये तोह नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर कुछ समझ नहीं आये तोह कमेंट में हमसे पूछे हम तुरंत आपके हर सवाल का जवाब देंगे।

ये जानकारी बहुत ही उपयोगी है इसलिए आपसे निवेदन है की इसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आने वाली नयी जानकारी की नोटिफिकेशन आपको मिल जाए।

hindimegyaan

Leave a Comment