मोबाइल को T.V. से कैसे Connect करे ? How To Connect Your Mobile With T.V

Hello Guys, आज हम एक बहुत ही useful ट्रिक के बारे में आप लोगों को बताने वाले हैं जिस ट्रिक का नाम है अपने एंड्राइड मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करे ? 

Android Mobile Ko TV se kaise connect kare

दोस्तों अगर आप चाहते हैं की आपके पास जो फ़ोन है वह टीवी पर शो होने लगे मतलब आपके फ़ोन की स्क्रीन टी.वी. पर operate हो जाए और आपके मोबाइल में जितना भी डाटा स्टोर है जैसे Movies , Videos , Images , Games सब कुछ आप टी.वी. पर इस्तेमाल कर सके तोह आजकी इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िए क्यूंकि इसमें में आपको पूरी details से बताऊंगा की फ़ोन को टी.वी. से कैसे कनेक्ट करे ?

आप खुद ही सोंचिये की कितना मज़ा आएगा जब हम अपने मोबाइल को टी.वी पर मैनेज कर सकेंगे जब मोबाइल चलाने में ही इतना मज़ा आता है तोह मोबाइल को इतनी बड़ी डिस्प्ले में use करने में कितना मज़ा आएगा तोह दोस्तों पढ़ते रहिये इस पोस्ट को ताकि आप सही से जान सके की मोबाइल को टी.वी. पर कैसे चलाये ?

How To Show Android Mobile On T.V. ( एंड्राइड मोबाइल को टी.वी. पर कैसे चलाये ) ?

दोस्तों मोबाइल को टी.वी से कनेक्ट करने के बहुत से तरीके हैं शायद आपने देखा होगा की अब जो नई टी.वी. launch हो रहे हैं उनमे internet और wifi सुविधा भी मिल रही है आज में आपको 3 ऐसी चीजों के बारे में बताऊंगा जो मोबाइल को टी.वी से कनेक्ट करने में सबसे ज्यादा उसे की जाती हैं। 

Connect With Micro USB To HDMI Cable ( माइक्रो USB HDMI केबल से कनेक्ट करे ) ?

दोस्तों अगर आप अपने फ़ोन के स्टोरेज को टी.वी. पर show करना चाहते हैं या अपनी टी.वी. पर चलना चाहते हैं तोह ये आप HDMI Adapter के जरिये कर सकते हैं। माइक्रो HDMI Adapter के जरिये आप अपने फ़ोन के सभी डाटा को अपनी टी.वी. पर स्टोर कर सकते हैं जिससे आप अपने मोबाइल की मूवीज , फोटो , वीडियो , गेम्स सब कुछ टी.वी. पर देख सकते हैं और इसके साथ – साथ आप इससे फाइल ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

HDTV Adapter
  • सबसे पहले आप एडाप्टर को अपने मोबाइल से कनेक्ट करे। 
  • उसके बाद उस एडाप्टर को माइक्रो HDMI के जरिये टी.वी. से कनेक्ट करे। 

अगर आप माइक्रो HDMI Adapter खरीदना चाहते हैं तोह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।

Download Kare 

How To Connect Mobile To T.V From Wifi ( Wifi से मोबाइल को टी.वी. से कनेक्ट कैसे करे ) ?

ये तरीका ऐसा है जिससे आपका कोई पैसा खर्च नहीं होगा और न ही आपको अपने फ़ोन में किसी तरह की केबल लगना पड़ेगी लेकिन इस trick का इस्तेमाल करने के लिए आपके टी.वी. में wifi होना चाहिए अगर आपके टी.वी. में wifi है तोह आप अपने फ़ोन का hotspot और t.v  wifi खोलकर अपने फ़ोन को टी.वी. से कनेक्ट कर सकेंगे इसके लिए आपको किसी तरह के कोई Extra cable या device की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

चलिए में आपको डिटेल्स में बता देता हूँ की wifi के जरिये फ़ोन को टी.वी. से कनेक्ट कैसे करे >>

  • सबसे पहले आप अपने Mobile का Hotspot on करे। 
  • अब आप अपने टी.वी. का WIFI On करके सर्च करे। 
  • सर्च करने पर आपको वहां पर आपका फ़ोन शो होगा उसपर क्लिक करके कनेक्ट कर ले। 
  • कनेक्ट करने के बाद आप अपने फ़ोन का इंटरनेट , वीडियो , इमेज , ऑडियो , गेम्स इत्यादि सब कुछ अपनी टी.वी पर मैनेज कर सकते हैं। 

तोह दोस्तों ऊपर मैं बताया की Mobile ko tv se connect kaise kare , phone ko tv se connect kaise kare , phone ka sab kuch tv par kaise chalaye , mobile ka sab data tv par kaise chalaye , tv par mobile kaise show kare etc.

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होंगी और अगर कुछ समझ नहीं आये तोह नीचे कमेंट करके बताये हम आपकी हेल्प करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं। 

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस जानकारी को पढ़ सके। 

hindimegyaan

Leave a Comment