मोबाइल नेट को कंप्यूटर में चलाये – इंटरनेट शेयर कैसे करें

How to Use Internet From Mobile To Computer ( Mobile se Computer me Internet Kaise chalaye ) ? हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं की Android Mobile से Computer में Internet कैसे चलाते हैं

अगर आप अपने mobile से laptop में internet चलाना चाहते हैं तोह आज आप सही पोस्ट पर हैं इस पोस्ट में हम आपको 1 ऐसा तरीका बताएँगे जिनसे आप अपने computer में बड़ी ही आसानी के साथ Net का इस्तेमाल कर पाएंगे।

बिना Mobile के Computer में Internet चलाने के लिए Internet Connection कराना पढता है जिसका हर Monthly Bill आता है और वह बहुत भी महंगा होता है इसलिए मैंने सोंचा की क्यों न लोगों को ऐसी जानकारी दी जाए जिससे वह अपने mobile में जो internet use करते हैं उसको ही अपने PC में भी इस्तेमाल कर पाएं।

Mobile से Computer में Internet कैसे चलाएं

दोस्तों किसी भी Android Mobile से laptop में internet चलाने के 3 तरीके होते हैं जिनसे आप बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं –

  1. WiFi Hotspot
  2. USB Cable 
  3. Bluetooth Hotspot

लेकिन जब हम किसी एक तरीके से इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं तोह तीन Tricks का क्या करना इसलिए इस पोस्ट में आपको सिर्फ Wifi Hostpot से इंटरनेट कनेक्ट करने के बारे में बताया जाएगा क्यूंकि ये सबसे आसान तरीका है।

WiFi Hotspot On करके मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाये

#1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल की Settings में जाइये और वहां पर Mobile Hostpot And Tethering पर क्लिक करिये और अपने फ़ोन के Hotspot को On कर लीजिये जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

hotspot on

नोट – किसी – किसी फ़ोन में Direct सेटिंग्स में जाकर Hotspot का ऑप्शन नहीं मिलता इसलिए वह लोग More पर क्लिक करे फिर Hotspot का ऑप्शन आएगा।

#2. अब आप अपने मोबाइल के Hostpot का पासवर्ड देख लें क्यूंकि कंप्यूटर में कनेक्ट करते वक़्त आपको पासवर्ड भी डालना पढ़ेगा – जाने Mobile Hotspot का password कैसे change करें।

#3. अब आप अपने कंप्यूटर पर आएं और नीचे taskbar में जो Network का option है उसपर क्लिक करिये जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको आपके Mobile का Hotspot ID दिखाई देगा उसमे connect पर क्लिक करें

hotspot on

#4. जैसे ही connect पर क्लिक करेंगे Password मांगेगा वहां पर password डाले और OK पर क्लिक कर दें।

enter password and click on ok

बस इतना करने के बाद आपके मोबाइल का इंटरनेट कंप्यूटर में चलने लगेगा।

नोट – दोस्तों मैंने आपको Window 7 का Tutorial करके दिखाया है अगर आप अपने लैपटॉप में कोई दूसरी जैसे Window 10 , Window 8 , Window xp , Window 8.1 चला रहे हैं तोह उसमे भी यही steps फॉलो करना है लेकिन हाँ हो सकता है की दूसरी Window में Network का Option दूसरी तरह से शो हो

तोह दोस्तों आजकी इस पोस्ट में आपने सीखा की Android mobile se computer me internet kaise chalaye , android mobile se computer me internet kaise connect kare , computer me internet kaise chalaye , smartphone se computer me internet kaise chalaye इत्यादि

ये जरूर पढ़ें –

उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट में ये बताएं की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

hindimegyaan

6 thoughts on “मोबाइल नेट को कंप्यूटर में चलाये – इंटरनेट शेयर कैसे करें”

Leave a Comment