क्या आप गाना ऑनलाइन सुन्ना चाहते हो तोह इस लेख को अंत तक पढ़ें क्यूंकि यहाँ हम आपको Online Gana सुनने वाला Apps के बारे मे बताने वाले हैं वैसे तोह किसी भी गाने को को सुनना हो तोह हम वह गाना डाउनलोड करके आसानी से सुन सकते हैं लेकिन कुछ लोग ऑनलाइन गाना सुनना पसंद करते हैं इसकी वजह ये है की ऑनलाइन म्यूजिक क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त होती है इसलिए म्यूजिक सुनने में बहुत मज़ा आता है।
कुछ लोगों को गाने डाउनलोड करने में परेशानी होती है ऐसे में वह अपने फ़ोन में आज बताये जाने वाले Online Songs Apps को इनस्टॉल करके अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं तोह चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं।
Table Of Contents
Online Gana सुनने वाला Apps
नीचे में जिन Online Music Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ उनको सिम्पली आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके कोई भी बॉलीवुड, तमिल, तेलुगु, हरयाणवी, पंजाबी आदि गाने सुन सकते हो।
1. Spotify
Spotify सबसे बेस्ट Music Streaming App है इसमें आप Latest हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी, पाकिस्तानी, हरयाणवी, तमिल और तेलुगु आदि गाने सुन सकते हैं इसके अलावा आप यहाँ पर ऑनलाइन पॉडकास्ट भी सुन सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस एप्प को रेटिंग 4.6 है साथ ही इसको 500 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है
अगर आप Spotify Apk Download करना चाहते हो तोह नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
2. JioSaavn
JioSaavn ऑनलाइन गाने सुन्ना का सबसे बेस्ट एप्प है यहाँ पर कोई सा भी गाना सुन सकते हो इस एप्प में गाना सर्च करने का फीचर दिया गया है वहां पर आप कितना भी पुराना या नया गाना ऑनलाइन सुन सकते हो। प्ले स्टोर पर JioSaavn App Download करने वाले Users की संख्या 100 मिलियन से भी ज्यादा है और इसको लोगों ने 4.1 रेटिंग दी है इससे पता चलता है की ये एप्प कितना बेस्ट है।
एक और जरूरी बात बता दूँ की पहले इस एप्प को Jio Music नाम से लांच किया गया था लेकिन कुछ दिन बाद मुकेश अम्बानी जी ने Saavn Music एप्प को खरीदकर Jio Music का नाम JioSaavn कर दिया।
JioSaavn से आप Free Jiotune Set कर सकते हो इसके लिए ये पढ़ें > क्लिक हियर
3. Gaana
अगर आप यूट्यूब देखते हैं जो आपने सामने वीडियो चलाते समय Gaana App के ads जरूर आते होंगे। Gaana एक ऐसा Music Streaming App है जिसपर उस टाइप का म्यूजिक डाला जाता है जो लोगों को ज्यादातर पसंद होता है यहाँ पर आप अपने पसंदीदा हिंदी गाना, पंजाबी गाना, हरयाणवी गाना इत्यादि सुन सकते हो।
Gaana App के प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा Downloads हैं साथ ही इसको 4.6 जैसी बेस्ट रेटिंग भी मिली हुई है अगर आप गाना एप्प डाउनलोड करना चाहते हो तोह नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
4. Wynk Music
इस म्यूजिक एप्प को डाउनलोड करके आप लेटेस्ट Mp3 Songs को ऑनलाइन सुन सकते हो इसमें आप हर एक सिंगर के अलग – अलग गाने सुन सकते हैं में आपको बता दूँ की Wynk Music एप्प Airtel कंपनी द्वारा बनाया गया है अगर आप एयरटेल की सिम यूज़ करते हो तोह इस एप्प की मदद से Airtel Free Ringtone लगा सकते हो आप पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा।
अगर आप इस अप्प को डाउनलोड करना चाहते हो तोह नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
5. Amazon Music
ये भी ऊपर के ही Apps के जैसा है इसमें भी आप कोई भी नया या पुराना गाना ऑनलाइन सुन सकते हो। इसको प्ले स्टोर से लगभग 100 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर रखा है ये एप्प लोगों को बहुत पसंद है इसी कारण इसको 4.4 रेटिंग मिली हुई है। अगर आप Amazon Music App Download करना चाहते हो तोह नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
तोह दोस्तों ये तोह थे 5 Best Music Streaming Apps जो सबसे अच्छे हैं लेकिन इनके अलावा भी कुछ ऐसे एप्प हैं जहाँ पर आप गाना सुन सकते हैं चलिए उनके नाम जानते हैं।
6. Samsung Music - Download Now
7. Resso - Download Now
8. Hungama Music - Download Now
9. Youtube Music - Download Now
10. Google Play Music - Download Now
तोह दोस्तों आजकी इस पोस्ट में आपने Online Gana सुनने वाला App के बारे में जाना उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको इस लेख से कोई भी समस्या हो तोह नीचे कमेंट करके हमे बताये हम तुरंत आपके सवाल का जवाब देंगे।
कुछ लोग गाना डाउनलोड करके सुन्ना पसंद करते हैं वह ये जरूर पढ़ें >
bahjt accha Artivlw lika ek baar mera Blog bhi dekho http://hindiorme.blogspot.com
thanks for the information sir