PACL का पैसा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (sebipaclrefund.co.in)

नमसकर दोस्तों हिन्दी मे ज्ञान पर आपका स्वागत है। क्या आप जानते हैं की PACL Online Refund Portal शुरू कर दिया है। अगर आपका पैसा PACL Company मे है तो आजका लेख आपके बहुत काम आएगा क्यूंकी आज हम आपको PACL Refund Application Form Online Apply करने के बारे मे बताएँगे।

PACL Refund paane ka tareeka

PACL के इस प्रक्रिया को शुरू करने से पहले पिछले सभी आवेदकों की क्लैम राशि उनके अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी गयी है लेकिन ये तो आप जानते ही होंगे की पिछला आवेदन मे 2500 Rs. की लिमिट रखी गयी थी लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है अब आपके अकाउंट मे वो सभी पैसा वापस आएगा जो आपने जमा किया था। इस एप्लिकेशन फॉर्म को भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ों का प्रस्ताव रखा गया है अगर आपके पास सभी जरूरी Documents हैं तो आप आसानी से Sbi Committee PACL Refund Application Portal पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और अपना पैसा Refund ले सकते हैं।

नोट – दोस्तों अगर आप पीएसीएल से पैसे लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हो तो पहले पूरी प्रक्रिया को सही से समझ लें क्यूंकी बहुत से लोग इसमे गलतियाँ कर देते हैं जिस वजह से पैसा नहीं आएगा। आपको सभी बातों का ध्यान रखना है की PACL India Limited का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, कौन – कौन से जरूरी दस्तावेज़ सबमिट करना है और अगर आप इन सब बातों को समझ न पाएँ तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर फॉर्म अप्लाई करवाएँ।

PACL से पैसे वापस लेने के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख क्या है

PACL कंपनी के लाखों लोगों का पैसा फंसा हुआ है इसलिए Sebi Committee हमेशा लोगों के फंसे हुए पैसे को लौटाने के प्रक्रिया शुरू करती रहती है पिछली बार जो प्रक्रिया शुरू की थी उसमे 2500 Rs. लौटाने के बात हुई थी लेकिन इस बार सभी पैसा वापसी करने की बात सामने आई है इसके लिए Online Portal शुरू कर दिया गया है जिसपर 30 April 2019 तक आवेदन किया जाएगा। Sebi Committee ने लोगों को इतना ज्यादा समय इसलिए दिया ताकि अगर किसी आवेदन के पास कोई जरूरी दस्तावेज़ नहीं है तो इतने दिन मे बनवाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सके।

PACL ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

PACL Online Refund Application Form भरने के लिए कुछ जरूरी Documents का होना अनिवार्य है अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा क्यूंकी आवेदन करते वक़्त सभी दस्तावेज़ भी अपलोड करने पढ़ेंगे। आइये जान लेते हैं की PACL Refund Apply के लिए क्या – क्या होना चाहिए।

  • पासपोर्ट साइज़ का फोटो
  • बैंक अकाउंट की पास बुक
  • पैन कार्ड फोटो कॉपी
  • बेंकर का प्रमाण पत्र
  • एक कैन्सल चेक
  • PACL आवेदक की सभी रसीदें
  • PACL का सर्टिफिकेट

अगर आपने अभी तक अपना Pan Card नहीं बनवाया तो आज ही बनवा लें क्यूंकी ये सबसे जरूरी दस्तावेज़ है और पैन कार्ड आने मे लगभग 15 दिन लगते हैं। अभी आवेदन करने को बहुत समय है इसलिए जल्द से जल्द पैन कार्ड बनवा लें उसके बाद ही आप PACL Refund के लिए आवेदन कर पाएंगे।

ये जरूर पढ़ें >>

PACL Refund पाने के लिए Online Apply कैसे करें

स्टेप 1. सबसे पहले आप Sebi Committee की आधिकारिक वैबसाइट Sebipaclrefund.co.in पर जाइए

स्टेप 2. जैसे ही वैबसाइट खुल जाएगी तब आपके सामने Registration लिखा हुआ आएगा उसपर क्लिक करें

PACL Refund online apply

स्टेप 3. अब जो पेज खुलेगा उसमे आप मांगी गयी सभी जानकारी भरें ( फोटो के नीचे हमने इसके बारे मे विस्तार से बताया है )

PACL Refund
  1. PACL Registration Number – इसमे आप पीएसीएल रजिस्ट्रेशन नंबर डालें ( ये नंबर PACL Certificate के Left Side मे लिखा होता है )
  2. Re-Enter PACL Registration Number – यहाँ पर आप दोवारा से रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
  3. यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालें और एक बात का खयाल रखें की जो मोबाइल नंबर डालें वो आपके पास होना चाहिए क्यूंकी आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको डालकर आपका अकाउंट बनकर तेयार होगा
  4. अब Generate Otp पर क्लिक करें

इतना सब करने के बाद आपका अकाउंट बनकर तेयार हो जाएगा। दोस्तों PACL से पैसा वापस लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत बड़ी है इसलिए ऊपर हमने आपको सिर्फ अकाउंट बनाने के बारे मे बताया बाकी की जानकारी जानने के लिए आप नीचे दी गयी विडियो को पूरा देखिये इससे आपको सब कुछ आसानी से समझ आ जाएगा।

इस जानकारी के बारे मे बहुत से लोगों को पता नहीं है इसलिए दोस्तों आपसे गुजारिश है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हर कोई अपने घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सके

hindimegyaan

9 thoughts on “PACL का पैसा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (sebipaclrefund.co.in)”

Leave a Comment