Paytm से Mobile Recharge कैसे करें | रिचार्ज करने का नया तरीका

Paytm से Mobile Recharge कैसे करें – हैलो दोस्तों आजके लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं क्यूंकी आजके लेख मे आप जानेंगे की Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare. सही से समझने के लिए इस पोस्ट को Carefully पढ़ें।

paytm se recharge kaise kare

कभी – कभी ऐसा होता है की हमारा रिचार्ज खतम हो जाता है और आस पास कोई शॉप भी नहीं होती है ऐसे मे हम Paytm से IDEA, Vodafone, Jio, BSNL, Airtel आदि मे रिचार्ज आसानी कर सकते हैं।

Sim Card भी दो तरह के होते हैं Postpaid & Prepaid क्या आप जानते हैं की इनमे क्या अंतर है अगर नहीं तो लिंक पर क्लिक करके जान लें उसके बाद आपको पता चल जाएगा की आप कौन से Type की सिम का इस्तेमाल करते हैं उसके बाद आप आसानी से रिचार्ज कर कर पाएंगे।

Paytm से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको उसपर अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद ही आप रीचार्ज कर पाएंगे। आगे दिये गए लिंक पर क्लिक करके आप जान सकते हैं की – Paytm Account कैसे बनाएँ

अकाउंट बनाने के बाद आप रिचार्ज कर सकते हैं चलिये दोस्तों ज्यादा देर न करते हुए सीधे उस जानकारी की और चलते हैं जिसका आप सभी को बेसबरी से इंतज़ार था।

Paytm से सिम रिचार्ज कैसे करें

दोस्तों paytm से रिचार्ज करना बहुत ही आसान है बस आप नीचे दिये गए Steps को फॉलो करते रहिए।

Step 1. सबसे पहले आप Paytm App को खोलें और किसी Mobile Postpaid या Mobile Prepaid मे से किसी एक विकल्प का चयन करें ( आपका सिम पॉस्टपेड है या प्रीपैड ये जान लें )

paytm se recharge kaise karte hain

Step 2. चयन करने के बाद अब आप अपना वो मोबाइल नंबर दर्ज करे जिसपर आप रिचार्ज करना चाहते हो, Operator का चयन करें और Amount डालकर Proceed To Recharge पर क्लिक करें

paytm kya hai

Step 3. अब जो पेज खुलेगा उसमे Proceed To Pay पर क्लिक करें

paytm se recharge karne ka tareeka

Step 4. अब आपके सामने बहुत से Payment Method आ जाएँगे जैसा की आप नीचे दिये गए इमेज मे देख सकते हैं और इमेज के नीचे सभी Method के बारे मे विस्तार से जान सकते हैं

paytm se recharge kare ghar baithe
  1. Paytm Wallet – आप चाहो तो Bank Account से Paytm Wallet मे पैसे Add करके भी रिचार्ज कर सकते हो
  2. दूसरे Option मे आप UPI के जरिये भी Payment कर सकते हैं
  3. Net Banking – अगर आपके खाते पर Netbanking है तो आप इसके जरिये भी रिचार्ज कर सकते हो
  4. Debit Card – अगर आपके पास ATM Card यानि Debit Card है तो आप इसके जरिये भी रिचार्ज कर सकते हो
  5. Credit Card है तो इसके जरिये भी कर सकते हो
  6. BHIM UPI का इस्तेमाल करके भी रिचार्ज कर सकते हो

Step 5. तो दोस्तों ऊपर दिया गया जो भी तरीका आपको पसंद आए आप उसके जरिये Payment कर दें आपके सामने तुरंत Recharge Successful का मैसेज आ जाएगा

Note – UPI के जरिये पेमेंट करने के लिए पहले Account को लिंक करना पढ़ता है इसके बारे मे जल्द ही हम एक पोस्ट लिखेंगे

ये जरूर पढ़ें >>

आजके लेख मे आपने जाना की Paytm से रिचार्ज कैसे करते हैं उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी बहुत पसंद आई होगी प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी इसका लाभ उठा सकें

hindimegyaan

1 thought on “Paytm से Mobile Recharge कैसे करें | रिचार्ज करने का नया तरीका”

Leave a Comment