फोटो Edit करने के बेस्ट apps – Top 2 Photo Editing Apps In Hindi

हेलो दोस्तों आजका हमारा Topic है की फोटो एडिटिंग कैसे करते हैं , फोटो एडिट करने के लिए कौन से सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे , फोटो एडिट करने के 5 सबसे बढ़िया apps , फोटो एडिट करने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे इत्यादि। 

फोटो Edit करने के बेस्ट apps - Top 2 Photo Editing Apps In Hindi

अगर आप फेसबुक , व्हाट्सप्प , इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तोह आप उसपर फोटो और वीडियो भी अपलोड करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है की इन सभी प्लेटफार्म पर  फोटो अपलोड करते हैं वह एडिट किये हुए होते हैं क्यूंकि आज के ज़माने के एडिटिंग के जरिये सब कुछ संभव है एडिट करके आप किसी बेकार फोटो को भी एक अच्छा Look दे सकते हैं। 

आज में आपको 2 ऐसे apps के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनसे आप किसी भी सिंपल फोटो को डिज़ाइन यानी Frame लगाना , Brightness सही करना , Backgroud बदलना , crop करना , Colour Effect लगाना और इसके अलावा भी बहुत से ऐसे काम हैं जो आप इन apps से फोटो एडिट करके कर सकते हैं। 

जब लोग फोटो एडिट करने के बारे में सोंचते हैं तोह Google Play Store पर जाकर फोटो एडिट करने के सॉफ्टवेयर के नाम सर्च करते हैं जिससे उनके सामने बहुत सारे apps आ जाते हैं जिनमे से ये पता नहीं लग पाता है की सही app कौन सा है आज हम आपको 2 सही , अच्छे और सबसे बेस्ट apps के नाम बताने वाले हैं जिन्हे आप गूगल प्ले स्टोर या कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं 

फोटो बनाने के लिए 2 सबसे अच्छे apps

जब भी इंसान फोटो बनाने के सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहता है तोह उसकी समझ में नहीं आता की कौन सा सॉफ्टवेयर सही है आज में आपको जिन सॉफ्टवेयर के नाम बताने वाला हूँ साथ साथ में उनके फीचर्स के बारे में भी बताऊंगा। 

1. PicsArt Photo Studio : Collage Maker & Pic Editor

PicsArt Photo Studio : Collage Maker & Pic Editor

PicsArt के जरिये किसी भी बेकार फोटो को एक प्रोफेशनल लुक वाला फोटो बना सकते हैं क्यूंकि इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो किसी भी फोटो एडिटिंग एप्प में नहीं इसके जरिये आप background चेंज कर सकते हैं , stickers का इस्तेमाल कर सकते हैं , Clipart का use कर सकते हैं , Drawing कर सकते हैं , amazing effect लगा सकते हैं , Colour बदल सकते हैं और इसके अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे या फिर डायरेक्ट प्ले स्टोर  पर जाकर डाउनलोड कर ले। 

2. Snapseed 

snapseed

इस एप्लीकेशन में फोटो को एडिट करने के बहुत ही आसान तरीके दिए गए हैं और इसमें फीचर्स भी बहुत हैं जैसे – Raw Develop , Details , Tune Image , Crop , Rotate , White Balance , Brush , Vignette , Lens Blur , Frames , Black & White , Face enhance , Face pose और भी बहुत से ऐसे फीचर्स हैं जिनसे फोटो का लुक बिलकुल प्रोफेशनल बनाया जा सकता है। 

इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। 

दोस्तों वैसे तोह और भी बहुत से apps हैं लेकिन मैंने सिर्फ 2 इसलिए बताये क्यूंकि मेरे हिसाब से जो एडिटिंग आप इन 2 सॉफ्टवेयर से कर सकते हैं वह और किसी सॉफ्टवेयर से नहीं कर सकते हैं इसलिए ये 2 सॉफ्टवेयर ही आपके लिए सबसे बेस्ट रहेंगे। 

आजकी इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की photo editing kaise kare , photo edit karne ke liye kis software ka istemal kare , photo edit karne ke best apps , photo kis software se edit kare , photo edit karne ka best software इत्यादि। 

Read Also – Viva Video Pro Mod APK Download

उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आएगी प्लीज इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे और जितना हो सके शेयर करे और कमेंट करके बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी। 

hindimegyaan

2 thoughts on “फोटो Edit करने के बेस्ट apps – Top 2 Photo Editing Apps In Hindi”

Leave a Comment