ब्लॉगर ब्लॉग से Powered By Blogger कैसे हटाए – 2018

Hello Guys, Welcome On Hindi Me Gyaan आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की Blogger Blog se Powered By Blogger kaise remove kare और Powered by Blogger kya hai?

powered by blogger kaise hataye

Blog बनाने के बाद बहुत से ऐसे काम होते हैं जिनको करना जरूरी होता है इन्ही में से एक है Powered By Blogger ko kaise hataye. दोस्तों जब हम ब्लॉगर पर free website banate hain तब हमारी वेबसाइट फ्री है ये बताने के लिए हमारी वेबसाइट पर एक logo आता है जिससे पता चलता है की हमारा Blog फ्री प्लेटफार्म पर है उसको Remove करना बहुत जरूरी है। 

Powered By Blogger Kya Hota Hai

जब भी हम Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाते हैं तब हमारे ब्लॉग पर कुछ ऐसी पहचान रह जाती हैं जिससे ये पता चलता है की ये ब्लॉग ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बना हुआ है और ये फ्री है जिससे लोग हमारे ब्लॉग को कम value देते हैं इन्ही में से होता है Powered By Blogger ये ब्लॉग के footer में या sidebar में शो होता है जिससे साफ़ पता चलता है की आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर बना हुआ है और बिलकुल फ्री है। 

नीचे आप देख सकते हैं की Powered By Blogger किस तरह शो होता है >>

powered By Blogger kaise hataye

तोह अगर आप चाहते हैं की आपका ब्लॉग फ्री ब्लॉग जैसा न दिखे और आपका ब्लॉग लोगो को प्रोफेशनल लगे तोह अपने ब्लॉग से Powered By Blogger को हटाना पढ़ेगा जो बहुत ही आसान है बस आप नीचे जो में बताने वाला हूँ उसको फॉलो करते रहिये। 

Blogger Blog Se Powered By Blogger Kaise Remove Kare 

तोह चलिए दोस्तों में आपको बहुत ही अच्छे तरीके से बताऊंगा की Powered By Blogger कैसे हटाए ये आप बहुत ही आसानी से सीख जाओगे। 

Step 1). सबसे पहले आपने अपने ब्लॉगर Dashboard में जाकर Theme >> Edit HTML पर क्लिक करिये। 

powered by blogger kaise remove kare

Step 2). अब जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमे आप Jump To Widget पर क्लिक करके Attribution पर क्लिक करिये। 

powered by blogger kya hai

Step 3). अब आपके सामने attribition की coding आएगी उसमे आप Locked के आगे False कर दीजिये और save theme पर क्लिक कर दीजिये जैसा की आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं। 

powered by blogger hatane ka tareeka

Step 4). अब आप बापस dashboard में आईये और Layout >> Attribution के edit icon पर क्लिक करिये। 

powered by blogger remove kare mobile se

Step 5). अब आपके सामने New Window ओपन होगी उसमे आप Remove के बटन पर क्लिक करे। 

powered by blogger kya hai aur usko kaise hataye

जैसे ही आप Remove के बटन पर क्लिक करेंगे आपके ब्लॉग से Powered By Blogger हट जाएगा आप ब्लॉग को ओपन करके चेक कर सकते हैं और अगर फिर भी नहीं हटा हो तो नीचे कमेंट करके बताये में आपकी हेल्प करने के लिए 24 hours मौजूद हूँ। 

तोह दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका ये आर्टिकल How To Remove Powered by Blogger बहुत पसंद आया होगा। अगर आप रोज़ाना ऐसे ही नए आर्टिकल पढ़ना चाहते हो तोह हमारे ब्लॉग के Push Notifications को on कर लें ताकि हम जब भी नयी पोस्ट पब्लिश करे तोह उसकी जानकारी आपको मिल जाए 

आजके इस पोस्ट Powered by Blogger kaise remove kare को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और कमेंट में हमे बताये की ये आपके लिए कितना helpful साबित रहा। 

hindimegyaan

4 thoughts on “ब्लॉगर ब्लॉग से Powered By Blogger कैसे हटाए – 2018”

  1. Thank you for the great information. It is a great guide specially for newbie blogger like me. This post very creatively formed the information about the How can remove Blogger Blog Se Powered By Blogger.I have also shared this post specially for Few of my Newbie friends.I am now regular visitor of your website and bookmarked it.

    Reply
  2. Good job! Good luck for your future post. This post is very useful and gives more interesting experiences to me. The best online essay writing services are the supreme essay writing company on the essay writing service field.

    Reply

Leave a Comment