आजके इस पोस्ट में हम आपको Rediffmail क्या है इसपर अकाउंट कैसे बनायें इस बारे में बताने वाले हैं हम सभी जानते हैं की आजके समय में जिस तरह जिंदगी जीने के लिए भोजन और पानी की जरूरत होती है उसी तरह ऑनलाइन किसी भी काम को करने के लिए ईमेल आईडी का होना बहुत जरूरी है इसके बिना कोई भी ऑनलाइन काम नहीं किया जा सकता। इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Mail Provider हैं जो ईमेल सर्विस प्रोवाइड करते हैं उन्ही में से Reddiffmail भी एक Mail Provider कंपनी है चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से रेडिफमेल के बारे में और जानते हैं।
Table Of Contents
Rediffmail क्या है ?
इंटरनेट के शुरूआती दौर में जो लोग इंटरनेट के बारे में अच्छे से जान चुके थे उन्होंने इंटरनेट पर बहुत जल्द सफलता हासिल कर ली थी लेकिन आजके समय में कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है इस कारण कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो अपनी पहचान बनाने में नाकाम रह चुकी हैं उन्ही में से Rediff भी एक नाकाम कंपनी है।
आपको शायद नहीं पता इसलिए में आपको बता दूँ की Rediff एक भारतीय कंपनी है इस कंपनी को सन 1996 में अजीत बालकृष्ण द्वारा शुरू किया गया था आप Rediff.com पर जाकर देख सकते हैं ये इस कंपनी का ऑनलाइन पोर्टल है जिसपर आप एंटरटेनमेंट, न्यूज़, मूवीज, बिज़नेस, क्रिकेट और स्पोर्ट्स आदि के बारे में जानकारी पढ़ सकते हो इसके अलावा आप यहाँ से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
Rediff कंपनी के हेडक्वार्टर फिलहाल में बैंगलोर, मुंबई, दिल्ली और न्यू यॉर्क सिटी में बने हुए हैं। साल 2010 में Rediff कंपनी ने अपनी ईमेल सर्विस लांच की थी जिसका नाम Rediffmail है। वैसे तोह जीमेल भारत की सबसे बड़ी ईमेल प्रोवाइडर कंपनी है लेकिन विकिपीडिया के अनुसार पता चला है की Rediffmail पर करीब 100 मिलियन लोगों ने अपना अकाउंट बना रखा है क्यूंकि ये भी अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज देती है।
नीचे मैंने दूसरी कंपनियों के नाम बताये हैं जो ईमेल सर्विस प्रोवाइड करती हैं >
- Gmail
- Yahoo Mail
- Hotmail
- Outlook
- Zoho Mail
तोह दोस्तों अभी तक आपने जाना रेडिफमेल क्या है अथवा अन्य ईमेल प्रोवाइडर कंपनी कौन – कौन सी हैं चलिए अब हम आपको Rediffmail पर अकाउंट कैसे बनाते हैं ये बताते हैं।
Rediffmail पर अकाउंट कैसे बनायें ?
सिर्फ कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके आप Rediffmail पर अकाउंट बना सकते हो तोह चलिए शुरू करते हैं।
1. सबसे पहले आप register.rediff.com पर जाएँ
2. अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा वहां आप अपनी डिटेल्स सबमिट करें नीचे हमने इस बारे में अच्छे से समझाया है
- सबसे पहले आप अपना Full Name डालें
- अब Choose a Rediffmail ID में कोई Username डालें और Check Availability पर क्लिक करके चेक कर लें की वह ID अवेलेबल है या नहीं
- यहाँ अपना पासवर्ड डालें
- अब दोवारा से उसी पासवर्ड को डालकर कन्फर्म करें
- इसमें आप अपना Alternate Email Address डालें अगर आपका पहले का कोई ईमेल अकाउंट नहीं है तोह नीचे बॉक्स पर क्लिक कर दें और कोई एक सिक्योरिटी क्वेश्चन सेलेक्ट करके उसका जवाब चुन लें।
- अपना मोबाइल नंबर डालें
- यहाँ अपनी Date of Birth डालें
- अब अपना Gender चुने
- इसमें आप अपनी कंट्री और सिटी को चुनें
- अब बॉक्स में दिया गया कोड नीचे डालकर Create my Account पर क्लिक करें
3. अब जो पेज खुलेगा उसमे आपके मोबाइल नम्बर पर जो OTP आया है वह डालें और Verify पर क्लिक करें
4. वेरीफाई पर क्लिक करते ही आपके सामने Succesfully लिखा आ जाएगा अब सिर्फ आपको कुछ डिटेल्स देना है जैसे एजुकेशन, ऑक्यूपेशन, आपके पास क्या है ये सब चुनने के बाद Go To Inbox पर क्लिक कर दें
बस इतना सब करने के बाद आप अपने ईमेल इनबॉक्स में पहुँच जाएंगे दोस्तों उम्मीद है इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आपने आसानी से अपना Rediffmail ID बना लिया होगा।
आजके लेख में आपने जाना Rediffmail क्या है इसपर अकाउंट कैसे बनायें उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी अगर आपको इसपर अकाउंट बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या आये तोह कमेंट करके हमे बताये हम तुरंत आपके सवाल का जवाब देंगे।
इन्हें भी पढ़ें >