Screen Recorder For PC In Hindi | कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें?

How To Record PC Screen ( Computer की Screen Record कैसे करें)? हेलो दोस्तों आजका पोस्ट बहुत ज्यादा Interesting है क्यूंकि आजका पोस्ट पढ़कर आप ये जान पाएंगे की Laptop की Screen Record कैसे करें?

Youtube पर आपने बहुत तरह की Technical Videos देखी होंगी जिनमे से कुछ Videos ऐसी होती हैं जिनमे Computer से Related जानकारी होती है और उस Video में Computer की Screen को Record करके Knowledge शेयर की जाती है क्या आपने कभी सोंचा है की आखिर वह लोग Screen Record करने के लिए कौन से Software का इस्तेमाल करते होंगे मुझे पूरा यकीन है की आपके Mind में ये सवाल पक्का आता होगा आज हम आपके इस सवाल का जवाब देने के लिए हाज़िर है तोह पढ़ते रहिये इस पोस्ट को Last ध्यान से। 

PC की Screen Record करने की जरूरत कब पड़ती है ?

हम कोई भी काम बिना जरूरत के नहीं करते क्यूंकि जब किसी काम को करने की जरूरत ही नहीं तोह उसे करने का कोई फायदा भी नहीं है इसी तरह अगर हम अपने PC की Screen Record करेंगे उसके पीछे भी कोई न कोई वजह जरूर होगी। 

आइये जानते हैं की आखिर Desktop या Laptop की Screen Record करने की क्या – क्या वजह हो सकती हैं

  • अगर आप Computer Topic पर Youtube Video बनाना चाहते हैं तब आपको अपने Laptop Screen को Record करने की आवश्यकता पड़ेगी
  • मान लीजिये की आपके computer में कोई Problem Create हो गयी है जो आपसे Solve नहीं हो रही है तब आप उस Issue की Video Record करके Computer Expert को सेंड करके उस problem को Fix करने का Solution पता कर सकते हैं
  • Screen Recording का इस्तेमाल आजकल Video Cut करने के लिए भी किया जा रहा है जैसे की मान लीजिये की आप कोई Video देख रहे हैं एक दम आपको कोई ऐसा Scene दिख गया जो आपको पसंद आ गया तोह आप उस Scene को रिकॉर्ड कर सकते हैं 
  • अगर आप चाहते हैं की आपके लैपटॉप की सभी Activities save होती रहें तब भी आप अपने PC की Screen Recording शुरू कर सकते हैं

How To Record PC Screen ( PC की Screen Record कैसे करें )?

( Top 5 Screen Recorder For PC ) आज में आपको 5 ऐसे Software के बारे में बताऊंगा जिनसे आप आसानी से बहुत ही Good Quality वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे तोह चलिए देर किस बात की अभी जानते हैं >>

5 Best Screen Recorder For PC

1 . Icecream Screen Recorder

अगर आप आसान तरीके से अपने लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते हो तो Icecream Screen Recorder is the best software for you क्यूंकि इसमें आप Video Quality अपने हिसाब से choose कर सकते हो की आप किस size की Video Record करना चाहते हो।

जब में Youtube पर नया था तब में भी इसी से Screen Record करता था अगर आप भी अपने लैपटॉप में Icecream Screen Recorder Download करना चाहते हो तोह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। 

2. Apowersoft Free Screen Recorder 

Apowersoft Screen Recorder भी एक बहुत ही Best Recorder है इसमें एक बहुत ही ख़ास Feature है की जब भी आप इससे Recording करेंगे उस वक़्त आप Editing भी कर सकते हैं इसके अलावा ये Microphone और Laptop दोनों तरह की Sound को Support करता है। 

Apowersoft Screen Recorder के जरिये आप अपने लैपटॉप की Screen पर किसी भी हिस्से का Screenshot ले सकते हैं और उसको Design भी कर सकते हैं अगर आप Apowersoft Screen Recorder Download करना चाहते हैं तोह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

3. Screencast-O-Matic

Screencast – o – Matic Recorder को बहुत ही easy तरीके से Operate किया जा सकता है क्यूंकि इसमें फ़ालतू के कोई Tabs ओपन नहीं होते अगर आप Screencast से 15 Minute से बड़ी video record करना चाहते हो तो आपको इसका Pro Version खरीदना पढ़ेगा क्यूंकि Free Version से आप सिर्फ 15 Minute तक की वीडियो ही रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

अगर आप अपने लैपटॉप में Screencast software download करना चाहते हो तोह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

4. Litecam HD

Litecam Screen Recorder के जरिये आप Professional और High Quality Video Record कर सकते हो और Youtube channel पर Upload कर सकते हो इसके Free और Paid दोनों version available हैं। 

अगर आप अपने कंप्यूटर में Litecam HD Software डाउनलोड करना चाहते हैं तोह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

तोह दोस्तों ऊपर मैंने आपको 4 Screen Recorder Software के बारे में बताया जैसे – जैसे इससे अच्छे Screen Recorder आते जाएंगे में इस पोस्ट को update करता रहूँगा उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी। 

इस पोस्ट में आपने जाना Best Screen Recorder For PC, Top Screen Recorder Software For Computer, Computer ki Screen Record Kaise Kare, Computer Screen Record Karne Ka Tareeka, Screen Record kis Software se Kare इत्यादि 

ये जरूर पढ़ें >>

If You Enjoy This Post Please Share

hindimegyaan

5 thoughts on “Screen Recorder For PC In Hindi | कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें?”

  1. very informative post. I will use the suggestions discussing here for optimizing my new blog site.This post will be very helpful for the begaineer SEO worker who are new in this field.
    Keep posting this type of helpful post.
    With best wishes.Apowersoft Screen Recorde

    Reply

Leave a Comment