सिम कैसे बंद करें – क्या आपको अपना सिम बंद करना है तो आजका लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि आज हम आपको Vodafone Idea (VI), Jio, Airtel, BSNL आदि कंपनी कि सिम बंद करने का तरीका बताएँगे। अगर आपका Sim Card खो गया है या मोबाइल चोरी हो गया है इसलिए आप अपनी सिम बंद करवाना चाहते हो तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें इसको पढ़ने के बाद आप आसानी से खुद ही अपनी सिम बंद कर सकते है ऐसा करने से आपके सिम कार्ड का Misuse होने से बच जाएगा
आजकी पोस्ट को पढ़ने के बाद आप किसी भी Vodafone Idea (VI), Airtel, BSNL, Jio सिम को बंद करने की पूरी जानकारी हासिल कर लोगे। अक्सर लोगों के मोबाइल चोरी या गुम जाते हैं जिसमे उनका Personal Sim Card डला हुआ होता है जिसका Misuse होने का बहुत डर रहता है लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है हम यहाँ पर आपके लिए ऐसा तरीका लाये हैं जिसको पढ़कर आप घर बैठे खोया हुआ सिम बंद कर सकते हैं।
तो चलिये दोस्तों अब ज्यादा देर न करते हुए सीधे उस टॉपिक की और चलते हैं जिसका आपको बेसबरी से इंतज़ार है आइए जानते हैं How To Deactivate Sim Card In Hindi
Table Of Contents
सिम बंद कैसे करें (How To Block Sim Card)
सबसे पहली बात ये ध्यान रखें की आप जिस कंपनी की सिम बंद करना चाहते हो उस कंपनी की एक और सिम आपके पास होनी चाहिए ताकि आप Customer Care के पास उस सिम से कॉल कर सके इसके लिए आप अपने Family Member या Friends किसी की भी सिम का प्रयोग कर सकते हो।
मे Line By Line सभी कंपनी की सिम को बंद करने के तरीके बताऊंगा। Process शुरू करने से पहले अपना वो Documents अपने पास रखें जो आपके सिम कार्ड पर registered है क्यूंकी उसकी Details मांगी जा सकती है।
चलिये अब जानते हैं की सिम बंद कैसे करें (How To Block Sim Card In Hindi)
ये जरूर पढ़ें >>
BSNL Sim कैसे बंद करें
- BSNL Customer Care Number पर कॉल करें – 198 या 1503
- कॉल करने के बाद उनको अपना नंबर बताए और बंद करने के लिए बोलें
- फिर वो आपसे आपके Documents की details मांगेंगे वो बताए और सिम बंद करने का कारण बताए
- उसके बाद तुरंत आपका सिम बंद कर दिया जाएगा
Vodafone Idea (VI) Sim कैसे बंद करें
- इसमे भी सबसे पहले 198 या 111 पर customer care को कॉल करें
- अब सभी Instructions को फॉलो करके customer care से बात करने का ऑप्शन चुने
- अब उन्हे सिम बंद करने का कारण बताएं और documents verify करवाए
- इतना सब करने के बाद आपका सिम बंद कर दिया जाएगा
Airtel Sim कैसे Disable करें
- सबसे पहले 198 या 121 पर customer care को कॉल करें
- अब कस्टमर अधिकारी को सिम की डिटेल्स दें और बंद करने को बोलें
- सभी डिटेल्स मैच होने पर सिम बंद कर दिया जाएगा
Jio Sim कैसे बंद करें
Jio Sim को बंद करने के 2 तरीके हैं पहला की आप Customer Care से बात करके भी सिम बंद करवा सकते हो और दूसरा तरीका जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ें – Jio Sim बंद कैसे करें
Jio Customer Care से बात करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें – 1800 889 9999
जरूरी सूचना – दोस्तों अगर आपको Customer Care से बात करके सिम बंद कराने मे परेशानी हो रही है आप सर्विस सेंटर जाकर भी सिम बंद करा सकते हैं लेकिन याद रहे वहाँ जाये तो अपना वो ID Proof लेकर जाएँ जिसको लगाकर आपने सिम ली थी।
निष्कर्ष :
उम्मीद है आपको ये जानकारी सिम कैसे बंद करें बहुत अच्छी लगी होगी ऐसे ही और जानकारी के लिंक हमने नीचे दिये हैं उन्हे भी जरूर पढ़ें।
- एयरटेल सिम में फ्री कॉलर टोन कैसे लगाएं
- Prepaid और Postpaid सिम में क्या अंतर है
- All Sim Card USSD Codes List
- Jio Sim की Internet Speed कैसे बढ़ाएं
- Sim का Serial Number कैसे निकालें
- Sim का PUK Code कैसे पता करें
इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तोह नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। यदि ये पोस्ट आपको उपयोगी लगे तोह इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
7067289709