Typing Speed बढ़ाएं ? हेलो दोस्तों आज में आप लोगों को एक ऐसी Website का नाम बताने जा रहा हूँ जिसपर आप Typing Speed बढ़ाने का Course कर सकते हैं जो बिलकुल फ्री होगा और 100% गारंटी है की उससे आपकी Typing Speed बहुत Fast हो जायेगी।
आजके Time में अगर कोई इंसान Online Profession वाला काम करना चाहता है जिनमे से कुछ लोग चाहते हैं की उनको Computer पर work करने की जॉब मिले लेकिन क्या आपको पता है की अब कोई भी कंप्यूटर की Job प्राप्त करने के लिए Typing Speed Fast होना चाहिए क्यूंकि धीमी Typing वाले लोगों को कहीं पर Job भी नहीं मिल पाती है और न ही वह Online कोई काम कर सकते हैं For Example – Blogging , Content Writing etc.
चलिए मान लेते हैं की आपको Blogging करना है क्या आपको पता है की Blogging करने के लिए क्या – क्या Requirements होती हैं चलिए जानते हैं
Blogging करने के लिए सबसे Main Requirements यही है की आपकी Typing Speed अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि एक Blogger का काम ही Typing करना होता है आपको तोह पता होगा की Blogging में daily Post डालना पढ़ती है जिसमे 1000 words से भी ज्यादा बड़े articles हमे लिखने पढ़ते हैं।
आइये अब जानते हैं की Typing Fast कैसे करें ?
Typing Speed Increase कैसे करें ?
इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Tools और Websites हैं जिनके जरिये आप अपनी Typing Speed को बढ़ा सकते हैं लेकिन कुछ Websites ऐसी हैं जो बहुत hard तरीके से Typing Speed Course करवाती हैं और कुछ websites paid हैं इसलिए आज में आपके लिए एक ऐसी वेबसाइट को लेकर आया हूँ जिससे आप फ्री और आसान तरीके से Typing Speed बढ़ा पाएंगे।
ऊपर मैंने जिस वेबसाइट का लिंक दिया है आप उसपर विजिट करके Typing सीख सकते हैं Typingtrainer वेबसाइट में आप बहुत ही Simple तरीके से Typing fast कर सकते हैं चलिए जानते हैं की इस वेबसाइट में Typing किस तरह से सिखाई जायेगी
Typingtrainer पर Typing की Training किस तरह होती है
- इसमें आपको 7 lesson दिए जाएंगे
- शुरुआती lessons में आपको button दबाने का alert दिया जायेगा की अब कौन सा बटन दबाये फिर कुछ Lessons के बाद आपको paragraph दिए जाएंगे
- हर lesson सिर्फ 1 Minute का होगा
नोट – ये मत सोंचना की Typing lesson पूरे करने के आपकी Typing बहुत fast हो जायेगी क्यूंकि Typing को ज्यादा fast करने के लिए उन्ही lesson को दोवारा से पूरा करें बल्कि जब तक आपको ये न लगे की आपकी Typing Speed बहुत बेहतर हो गयी तब तक Course करते रहें।
तोह दोस्तों आजकी इस पोस्ट में आपने जाना की Typing speed kaise badhaye , typing speed kaise fast kare , typing speed increase kaise kare , typing speed badhane ke tareeke , typing speed badhaye इत्यादि।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट में ये भी बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।
Bhai mene abhi ek exam dia hai aur lagta hai safal ho jaunga ab usme typing test hoga to ye jankari mere lie bhot important hai thank you batane k lie
Thanks for comment