Vigo Video से Video Download कैसे करें –

नमस्कार दोस्तों आज में आपके लिए बहुत ही helpful जानकारी लेकर आया हूँ इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा की Vigo से Video Download कैसे करें? क्या आप जानते हैं की Vigo Video से पैसे भी कमाए जाते हैं जी हाँ दोस्तों अगर आपके पास कोई भी Talent है तोह आप इसपर उसके बारे में short video upload करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

vigo ki video download kare

दोस्तों आपने देखा होगा की जब हम vigo video पर कोई भी वीडियो देखते हैं तब हमारा मन करता है की काश में इस वीडियो को डाउनलोड कर पाता लेकिन हमे ये मालूम नहीं चल पाता है की आखिर Vigo Video से Video डाउनलोड कैसे करते हैं लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट में आपको पूरी details में vigo video डाउनलोड करने का तरीका बताया जाएगा।

Vigo Video क्या है ( What is Vigo Video ) ?

Vigo Video एक ऐसा Android app है जिसपर short video upload की जाती हैं जैसे Body building Video, Funny Video, Dance Video, Sad Video और भी बहुत तरह की वीडियो इसपर अपलोड की जाती हैं अगर आप चाहे तोह आप भी Vigo Video app को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इसपर अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हो और उनसे बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

Vigo Video को लगभग 10 करोड़ लोगों ने अपने फ़ोन में डाउनलोड किया हुआ है और इसकी Rating – 4.3 है। ये app दुनिया का सबसे Famous app है क्यूंकि इसके जरिये बहुत ही आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं।

जब हम Youtube से पैसे कमाने के बारे में सोंचते हैं तब सिर्फ एक ही बात बहुत गलत लगती है की Youtube से पैसे कमाने के लिए Monetization enable करना होता है जो 4000 hours watch time and 1000 subscribers होने के बाद ही enable होता है लेकिन Vigo Video पर ऐसा नहीं है आप इसको अपने फ़ोन में डाउनलोड करते ही पैसे कामना start कर सकते हो।

अगर आप पैसे कमाना चाहते हो या आप funny videos देखना चाहते हो तोह आगे दिए गए link पर क्लिक करके वीगो वीडियो अप्प डाउनलोड कर लें – Download Vigo Video

तोह दोस्तों चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए main जानकारी की और चलते हैं की Vigo Video Download Kaise Kare ?

Vigo से Video Download करने का तरीका ( How To Download Vigo App Video )

दोस्तों vigo से वीडियो डाउनलोड करना बहुत ही आसान है बस आप नीचे दी गयी steps को follow करते रहिये –

Step 1. सबसे पहले आप Vigo Video को ओपन करें

Step 2. अब जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसको play करें

Step 3. अब आप देख सकते हैं Left Side में Share का बटन है उसपर क्लिक करें

Step 4. अब आपके सामने Save का बटन आएगा उसपर क्लिक करें

click on save button

Step 5. जैसे ही आप Save पर क्लिक करेंगे वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा 100% होने के बाद वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

तोह दोस्तों इस तरह आप Vigo Video से किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो।

ये जरूर पढ़ें –

Conclusion –

आजकी इस पोस्ट में आपने जाना की Vigo Video se Video Download kaise kare जो आपके लिए बहुत ही helpful है।

उम्मीद है आपको ये जानकारी बहुत पसंद आयी होगी so प्लीज इस पोस्ट को social media पर शेयर जरूर करे और कमेंट में बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

अगर इस पोस्ट में कुछ गलत लगे तोह कमेंट में बताये हम आपकी हेल्प के लिए 24 hours available हैं।

hindimegyaan

2 thoughts on “Vigo Video से Video Download कैसे करें –”

Leave a Comment