VPN क्या है? Computer या Mobile पर VPN कैसे सेट करें?

VPN क्या है – दुनियाभर में हर दिन इंटरनेट यूजर बढ़ रहे हैं आजके समय में हर काम ऑनलाइन किया जा रहा है अक्सर हम बहुत सी ऐसी Websites पर जाते हैं जहाँ पर हम Online Transaction, Music Download, Movies Download, Games या Software डाउनलोड करने के लिए Sign up करते हैं और आपको तोह मालूम होगा की Sign Up करने के लिए हमें अपनी Personal Details देनी होती है। आजके समय में किसी को अपनी पर्सनल डिटेल्स देना बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है क्यूंकि दुनिया ऐसे लोगों से भरी हुई है जो आपकी पर्सनल जानकारी चुराकर उसको वायरल कर देते हैं या फिर आपको Blackmail कर सकते हैं।

vpn kya hai kaise use kare

दुनिया में Hackers और Snoopers की तादाद बहुत ज्यादा है ये लोग हमेशा लोगों के डाटा चोरी करने की कोशिश करते रहते हैं उसके बाद या तोह उस डाटा का गलत प्रयोग करते हैं या फिर पैसे मांगकर ब्लैकमेल करते हैं। Hacking करना पहले बहुत आसान करता था क्यूंकि इंटरनेट पर जैसी Advanced Security अब उपलब्ध है वैसी पहले नहीं थी।

पहले हम कोई भी ऑनलाइन काम करते थे तोह डर लगता था की कहीं हमारा डाटा चोरी न हो जाए लेकिन अब आपक डरने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि अब Hackers से निबटने के लिए एक रास्ता मौजूद है उसका नाम है VPN.

क्या आप जानते हैं की VPN क्या होता है, VPN का Use कैसे करते हैं अगर नहीं जानते तोह कोई बात नहीं आजके लेख में आपको What is VPN in Hindi के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं

VPN क्या है ? (What is VPN Meaning in Hindi)

VPN Full Form in Hindi – Virtual Private Network

VPN का पूरा नाम Virtual Private Network है इसके जरिये आप अपने अपने Internet यानी Wifi Connection को सुरक्षित रख सकते हैं। VPN के जरिये अपने Network को हमेशा Secure रखा जा सकता है।

VPN Service को ज्यादातर निम्न ऑनलाइन काम करने वाले इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि उन्हें अपने Personal Data को Hackers से बचाना होता है

  • Government Agencies
  • Educational Institutions
  • व्यापारी (Merchant)
  • Organizations
  • Corporations

भारत में बहुत से लोग VPN का इस्तेमाल करके Free Internet यूज़ करते हैं इस कारण Govt. अक्सर Access restriction अथवा Regular Blocking करती रहती है जिस वजह से देश के बहुत से हिस्सों में Downloading और Uploading करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

VPN का मतलब है की अपनी Identity को Safe & Secure रखना। कभी – कभी हमें ऐसी जरूरत आ पड़ती है की हमें अपनी Identity को Private रखना होता है ऐसे में हम VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं। Security के साथ – साथ ये हमें बहुत सारी Restrictions से बचाने में भी मदद करता है।

VPN कैसे काम करता है (How VPN Works in Hindi)

आपका जो भी इंटरनेट कनेक्शन है या आप इंटरनेट पर जो भी काम करते हो उसको सुरक्षित (Secure) रखने में VPN का बहुत अहम् रोल होता है।

VPN को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की बहुत सी ऐसी Website है जो हम अपने देश में Access नहीं कर पाते हैं क्यूंकि वह इंटरनेट की Restrictions की वजह से सभी देशों में नहीं खुलती है लेकिन VPN के जरिये हम किसी भी Country में बैठकर किसी भी वेबसाइट को Access कर सकते हैं। जब भी हम अपने किसी डिवाइस यानी कंप्यूटर या मोबाइल को VPN के साथ Connect करते हैं तोह वह एक Local Network की तरह काम करने लगता है।

VPN को Connect करने के बाद हम उस वेबसाइट को ब्राउज़र में सर्च करते हैं जो हमारी country में blocked है तभी VPN अपना काम करना शुरू कर देता है VPN के द्वारा User Request को Blocked Website के Server पर भेजा जाता है उसके बाद VPN के जरिये उस वेबसाइट का पूरा content और information दिखने लगता है।

हर देश का अलग – अलग VPN होता है जो वेबसाइट हमारे देश में Blocked होती हैं वह अपने देश में Open होती हैं क्यूंकि वह वहां पर Blocked नहीं होती हैं इसलिए हम उस देश के VPN और अपने VPN के बीच एक नेटवर्क कनेक्शन बना लेते हैं जो Encrypted रहता है मतलब की उस Details को कोई भी चोरी नहीं कर सकता। उस देश के VPN से जुड़ने के बाद हम वहां की वेबसाइट को अपने देश में ओपन कर सकते हैं।

उदाहरण >

भारत में पहले Netflix नहीं हुआ करता था तब उस समय इसको देखने के लिए VPN का ही इस्तेमाल किया जाता था। मान लीजिये VPN का Server जो है वह US में है लोग पहले उस VPN Server से जुड़ते थे उसके बाद बड़ी ही आसानी से Netflix देख लेते थे। Netflix को ये पता भी नहीं चलता था की कोई Indian User उसको Access कर रहा है क्यूंकि VPN Server वहीँ का यूज़ किया जाता था।

आइये जानते हैं VPN का इस्तेमाल कैसे करें ?

VPN का Use कैसे करें (How to use VPN)

दोस्तों ऊपर आपने VPN क्या है के बारे में बहुत कुछ सीखा अब आपको ये जान्ने की बेताबी हो रही होगी की VPN कैसे Use होता है , कंप्यूटर या मोबाइल में VPN का Use कैसे करते हैं आइये इसके बारे में भी जानते हैं।

इंटरनेट पर बहुत से VPN Software और Apps उपलब्ध हैं जिनमे आपको Free और Paid दोनों मिल जाएंगे। Free Version में ads बहुत ज्यादा आते हैं। अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई अच्छा सा VPN सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद आप उसका प्रयोग कर सकते हो।

Computer में VPN कैसे Use करें

दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में VPN का यूज़ करना चाहते हो तोह सबसे पहले आपको उसपर VPN सेट करना पड़ेगा आइये जानते हैं की कंप्यूटर पर VPN कैसे Set करें

शुरू करने से पहले आपको बता दूँ की सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Opera Developer डाउनलोड और इनस्टॉल कर लीजिये। डाउनलोड करने के लिए Blogs.opera.com पर क्लिक करें और फिर वेबसाइट पर पहुँचने के बाद थोड़ा नीचे जाकर डाउनलोड लिंक मिल जाएगा उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर लें

1. Download & Install Opera Developer

सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में Opera Developer नाम का सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करे जिसका लिंक ऊपर दिया गया है

2. Open Opera Developer and Go to Settings

सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करें और ऊपर left side में menu ओपन करके Settings में जाएँ

vpn क्या है

3. Click on Privacy & Security and Enable VPN

Settings में जाने के बाद वहां पर Privacy & Security पर क्लिक करने VPN को Enable कर दें

vpn क्या है

4. Now, See URL

VPN Enable करने के बाद आप देख सकते हैं की Address Bar जहाँ आप कोई भी वेबसाइट का address डालते हैं वहां VPN लिखा दिख रहा होगा example के लिए आप नीचे दिया गया इमेज देख सकते हैं

vpn software download

नोट – अगर आपको किसी दूसरे देश के VPN से जुड़ना है तोह सिंपल URL से पहले जो VPN लिखा है उसपर क्लिक करके Optimal Location सेट कर सके हो।

Best VPN Software for Computer

दोस्तों ऊपर मैंने आपको Opera Developer के जरिये VPN सेट करना सिखाया नीचे में Best VPN Software की एक लिस्ट शेयर करने जा रहा हूँ जिसमे आप अपना पसंदीदा VPN Software यूज़ कर सकते हैं

  1. Hotspot Shield
  2. Cyber Ghost
  3. Total VPN
  4. ZPN Connect
  5. Finch VPN
  6. Surf Easy
  7. Tunnel Bear
  8. Open VPN
  9. Windsribe
  10. Zenmate

मोबाइल में VPN कैसे यूज़ करें

अगर आपको अपने मोबाइल में VPN यूज़ करना है तोह आप बहुत ही Easily कर सकते हो उसके लिए आपको प्लेस्टोर पर जाकर कोई एक Free VPN Apps Download करना होगा। प्लेस्टोर पर बहुत से फ्री वी पी एन एप्प्स हैं जिनको इनस्टॉल करके आप कुछ सेटिंग्स करने के बाद किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हो। नीचे में आपको एक ऐसे App के बारे में बताने वाला हूँ जिसको इनस्टॉल करते ही आपके फ़ोन में VPN सेट हो जाएगा आपको कोई सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी चलिए शुरू करते हैं

1. Go to Playstore & Download Best VPN

सबसे पहले आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में Turbo VPN App नाम का एक एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लीजिये

best vpn apps for mobile

2. Open Turbo VPN App

एप्लीकेशन डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद आप उसको ओपन करें और जो भी प्रोसेस आये उसको Skip कर दें

3. Now, Click on Earth icon

जब Successfully एप्प ओपन हो जाए तोह वहां राइट साइड में ऊपर जो आइकॉन है उसपर क्लिक करें

best vpn for smartphone

4. Choose a Country

अब आपके सामने बहुत सी देश के नाम आ जाएंगे आप उस देश को चुने जिसका VPN आप सेट करना चाहते हो

vpn क्या है और कैसे काम करता है

5. Now, You Can See VPN is Activated

जैसे ही आप Country सेलेक्ट करेंगे आपके फ़ोन में VPN Activate हो जाएगा जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं

vpn full name

नोट – VPN Enable होते ही आपके सामने Connected लिखा हुआ आ जाएगा अगर आप उसको Disable करना चाहते हो तोह लाल बटन पर क्लिक कर दें

दोस्तों मैंने आपको सिर्फ एक App के द्वारा स्मार्टफोन में VPN सेट करना सिखाया नीचे में आपको बहुत सी ऐसी Apps के नाम बताने वाला हूँ जिनको डाउनलोड करके आप Free VPN Service का लाभ उठा सकते हो

Free VPN Apps for Mobile

दोस्तों नीचे में आपको स्मार्टफोन के लिए फ्री VPN की लिस्ट शेयर करने जा रहा हूँ

  • TouchVPN
  • Hola Free VPN
  • Secure VPN
  • Windscribe
  • Tiger VPN
  • Express VPN
  • Nord VPN
  • Thunder VPN
  • Easy VPN
  • VPN Hub

Conclusion

आशा करता हूँ ये लेख VPN क्या है आपके लिए बहुत उपयोगी रहेगा अगर आपको ये लेख पसंद आये तोह सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ साझा जरूर करें ताकि वह भी इसको पढ़कर इसका लाभ उठा सकें।

इस लेख को पढ़कर आप Proxy meaning in hindi के बारे में सब कुछ जान चुके होंगे अगर किसी भी तरह का कोई Confusion हो तोह नीचे कमेंट में हमें बताये हम आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

ये भी पढ़ें >

दोस्तों ऐसी ही सभी नयी जानकारियों की नोटिफिकेशन अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें और Push Notifications को Allow कर लें।

hindimegyaan

2 thoughts on “VPN क्या है? Computer या Mobile पर VPN कैसे सेट करें?”

Leave a Comment