किसी भी वीडियो से Watermark Remove कैसे करें

Video से Watermark कैसे हटाएँ ( How To Remove Watermark From Any Video ) ? हेलो Guys आपने देखा होगा की Youtube पर जो भी videos होती हैं उनपर उसके Channel का Watermark लगा हुआ होता है जो हम remove नहीं कर पाते हैं बहुत Research करने के बाद मैंने एक ऐसी Trick ढूंढ निकाली जिसके जरिये किसी भी वीडियो को बिना Crop किये उसपर जो Watermark है उसको हटा सकते हैं।

वीडियो Editing करने के लिए हमे एक अच्छे सॉफ्टवेयर की जरूरत पढ़ती है और आपको तोह पता होगा की कोई भी अच्छी चीज फ्री में नहीं मिलती और अगर आप उसको फ्री में इस्तेमाल करना चाहेंगे तोह इस्तेमाल तोह कर लेंगे लेकिन उसपर कुछ ऐसा show होगा जिससे साफ़ साफ़ पता चलेगा की ये चीज फ्री बनायीं गयी है इसी तरह अगर आप वीडियो Edit करने के लिए फ्री सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेंगे तब आपकी वीडियो पर एक Watermark शो होगा जिससे वीडियो सही नहीं दिख पाता है अगर आप उस वीडियो से Watermark हटाना चाहेंगे तोह उसके लिए आपको Software Purchase करना पढ़ेगा पर अब आपको कोई सॉफ्टवेयर खरीदने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज में जो पोस्ट आपके लिए लेकर आया हूँ उसके जरिये आप फ्री में किसी भी वीडियो से Watermark Remove कर सकते हैं।

Read Also – Video Editing करने के Best Softwares

तोह चलिए दोस्तों अब पोस्ट को ज्यादा लम्बा नहीं करते हुए सीधे point पर आते हैं –

Kisi Bhi Video Se Watermark Kaise Hataye

अगर आप किसी वीडियो से Watermark हटाना चाहते हैं तोह आपके पास एक PC या लैपटॉप होना चाहिए उसमे आपको एक सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा जिसके जरिये आप बहुत ही आसानी से Watermark Remove कर सकते हैं चलिए स्टेप by स्टेप जानते हैं –

#1. सबसे पहले तोह आप अपने कंप्यूटर में Remove Logo नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके Install कर ले लिंक नीचे दिया हुआ है

Download Now 

#2. जब सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो जाए तोह उसको Open करें और Add File पर क्लिक करके वह Video चुने जिसपर से आप Watermark हटाना चाहते हैं

add file

#3. वीडियो अपलोड करने के बाद उसपर देखे की Watermark कहाँ है और उसको Select करें और Start पर क्लिक करें जैसा की आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं

select watermark and click on start

#4. जैसे ही आप Start पर क्लिक करेंगे एक अलर्ट आएगा उसके Free Trial के लिए OK पर क्लिक कर दें

click on ok

बस ok पर क्लिक करते ही उस वीडियो से Watermark Remove होने की process start हो जायेगी उसमे थोड़ा वक़्त लगेगा जब process कम्पलीट हो जायेगी तोह आपकी वीडियो पर कोई Watermark show नहीं होगा।

नोट – ये Tool सिर्फ Education के लिए शेयर किया गया है इसका गलत प्रयोग न करें

ये जरूर पढ़ें –

उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट करके बताये की पोस्ट कैसी लगी

hindimegyaan

Leave a Comment