हेलो दोस्तों हिंदी में ज्ञान पर आपका बहुत – बहुत स्वागत है आज हम Make Money Online से रिलेटेड जानकारी शेयर करेंगे आज हम आपको बताएँगे की MPL Game App क्या है इसको डाउनलोड कैसे करें और इसपर अकाउंट कैसे बनायें , MPL से पैसे कैसे कमाते हैं आदि।
कुछ लोगों को गेम खेलने का बहुत शौक होता है जो सिर्फ अपने एंटरटेनमेंट के लिए गेम खेलते हैं। आप सोंचिये की अगर आपको गेम खेलने के साथ – साथ पैसा भी मिले तोह कैसा रहेगा है न चौकाने वाली बात पर ये सच है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तोह आप आसानी से Game खेलकर पैसे कमा सकते हो।
अगर आप ये सोंच रहे हो की एक ही गेम खेल खेलकर बोर हो जाओगे तोह आपकी सोंच गलत है क्यूंकि MPL App में बहुत से अलग – अलग गेम हैं जिनको खेलने में बहुत मज़ा आता है साथ ही पैसे भी मिलते हैं।
किसी काम को जितना अच्छे तरीके से करो उसमे उतना ज्यादा फायदा होता है ऐसे ही अगर आप MPL App में अच्छी तरह से गेम खेलोगे तोह आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाओगे।
चलिए एमपीएल के बारे में विस्तार से जानते की What Is MPL In Hindi?
Table Of Contents
- 1 MPL Game App क्या है पूरी जानकारी – What Is MPL In Hindi
- 2 MPL All Games List
- 3 MPL Game App कैसे डाउनलोड करें
- 4 MPL Game App पर अकाउंट कैसे बनायें
- 5 MPL App में Game खेलकर पैसे कैसे कमाएं
- 6 किसी के साथ Game खेलकर पैसे कैसे कमाएं
- 7 अपनी टीम बनाकर पैसे कैसे कमाएं
- 8 MPL से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें
- 9 पैसे कमाने की और जानकारियां पढ़ें >
- 10 Conclusion –
MPL Game App क्या है पूरी जानकारी – What Is MPL In Hindi
MPL की Full Form है Mobile Premier League ये एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमे आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं जितना ज्यादा खेलोगे उतनी ही ज्यादा इनकम होगी।
अगर आप MPL की तुलना Dream11 से कर रहे हो तोह आप गलत हो क्यूंकि ये उससे बहुत हटके है इसमें आपको बहुत तरह के Game खेलने को मिल जाएंगे जिनको खेलने पर पैसा मिलता है साथ ही अगर आप अपनी टीम बनाकर खेलना चाहते हो तोह भी खेल सकते हो।
हम दैनिक जीवन में बहुत से ऐसे गेम खेलते हैं जैसे Ludo, Carrom, Chess आदि इनको खेलने पर हमे कोई पैसा नहीं मिलता है लेकिन यही गेम MPL App में भी हैं अगर आप वहां खेलोगे तोह Entertainment के साथ – साथ पैसा भी कमा पाओगे।
MPL से पैसे कमाने के बाद आप उन पैसों को Paytm या UPI के जरिये सीधे अपने Bank Account में Withdraw कर सकते हैं।
इस मौजूदा समय में MPL App में 45 से भी ज्यादा गेम उपलब्ध हैं हो सकता है भविष्य में इसमें और भी गेम ऐड किये जाएँ चलिए सभी गेम के नाम जानते हैं
MPL All Games List
- WCC
- Hoops
- Rummy
- Archery
- Free Fire
- Word Connect
- Battle Fleet
- Fruit Dart
- Fruit Crop
- Pool
- Quiz
- Carrom
- Cricket Clash
- Poker
- PUBG MOBILE
- Speed Chess
- Quiz Tournaments
- Runner No. 1
- Fantasy Cricket
- Math Clash
- Fruit Slice
- Run Out
- Ice Jump
- Cricket Prediction
- Pro Cricket
- Rage Road
- Space Combat
- Auctions
- Basket Ball
- Monster Truck
- Bloxmash
- Bubble Shooter
- Ludo
- Shoot Out
- Sniper
- Go Ride
- Maze Up
- Fantasy Footwall
- 2048
- Can Jump
- Footwall Stars
- Flipster
- Fantasy BasketBall
- Build Up
- Space Breaker
तोह दोस्तों अब आपको पता चल गया की MPL Game क्या होता है आइये अब जानते हैं की How To Download MPL Game App
MPL Game App कैसे डाउनलोड करें
MPL Game App Download करने लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
उम्मीद है अब आपने MPL App Download कर लिया होगा उसको इनस्टॉल करें। आइये अब जानते हैं की How To Create MPL Account In Hindi
MPL Game App पर अकाउंट कैसे बनायें
MPL Game App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है बस आप नीचे दी गयी steps को फॉलो करिये।
1. सबसे पहले आप MPL App ओपन करिये
2. MPL एप्प ओपन करने के बाद आपके सामने जो इंटरफ़ेस आएगा उसमे आप Do You Have a Code पर क्लिक करें
नोट – अगर आप मेरा Refer Code – TQWR31 डालकर अकाउंट बनाओगे तोह आप पैसे मिलेंगे।
3. अब आप TQWR31 कोड डालें और अपना मोबाइल नंबर डालें और Submit पर क्लिक कर दें
4. जैसे ही आप Submit पर क्लिक करोगे आपके नंबर पर एक OTP आएगा जो ऑटो वेरीफाई हो जाएगा
तोह दोस्तों अब आपका MPL अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है अब आपके दिमाग में सिर्फ यही बात आती होगी की MPL से पैसे कैसे कमाए जाते हैं चलिए जानते हैं की How To Earn Money From MPL
MPL App में Game खेलकर पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों MPL का में पैसे कमाने के लिए पहले आपको पैसे लगाने पढ़ेंगे तभी आपकी गेम में Entry होगी। ये बहुत पॉपुलर गेम बन चूका है इसलिए इसको एक साथ बहुत से लोग खेलते हैं। इसमें हर कोई अपनी रैंक के अनुसार पैसे जीता है मतलब की आप जितना अच्छा खेलोगे उतनी ही रैंक अच्छी होगी और उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।
MPL App से पैसे कमाने के 2 तरीके हैं –
- किसी के साथ गेम खेलकर पैसे कमा सकते हो
- अपनी खुद की टीम बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं
आइये दोनों तरीकों के बारे में जानते हैं।
किसी के साथ Game खेलकर पैसे कैसे कमाएं
हर किसी गेम में ज्वाइन होने के लिए Fees देना पड़ती है। इस तरीके में ये होता है की आपको किसी एक गेम में ज्वाइन होना होता है। उस गेम में एक प्लेयर लिमिट होती है की इस गेम को इतने लोग खेलेंगे।
गेम में एक फिक्स Wining Amount रखा जाता है जो खेलने वाले की रैंक के अनुसार दिया जाता है अगर आप किसी गेम को अच्छे से खेलना जानते हो तोह उसमे ज्वाइन हों और 1st रैंक हासिल करें क्यूंकि पहली रैंक वाले को सबसे ज्यादा इनाम दिया जाता है।
अपनी टीम बनाकर पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों Dream11 को तोह आप लोग जानते ही होंगे ठीक उसी तरह आप MPL App में भी अपनी टीम बनाकर पैसे जीत सकते हो।
सबसे पहले MPL App ओपन करें और Fantasy वाले ऑप्शन में जाएँ
वहां पर आपको लेटेस्ट गेम्स दिखाई देंगे किसी एक गेम पर क्लिक करें जिसमे आप टीम बनाना चाहते हो
अब आपके सामने उस मैच की सभी जानकारी आ जाएंगी और वहां पर हर टीम का अलग – अलग wining amount दिया गया होगा। अपनी इच्छा अनुसार चयन करें और अपनी टीम बनाये
टीम बनाने के लिए आपको पैसे देंगे।
अगर आपको Fantasy के बारे में अच्छी नॉलेज है तोह आप कुछ पैसे देकर आप लाखों कमा सकते हो
तोह दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की MPL App से पैसे कैसे कमाते हैं। मान लीजिये आप MPL से अच्छे पैसे कमा लिए अब उसको बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हो तोह कैसे करोगे। आइये जानते हैं MPL से पैसे बैंक में कैसे डालें
Read Also – PUBG से पैसे कैसे कमाए
MPL से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें
दोस्तों MPL से कमाए गए पैसों को Bank Account में पहुंचाने के 4 तरीके हैं आइये जानते हैं।
- Amazon Pay – अगर आपका इसपर अकाउंट है तोह इसके जरिये पैसे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो
- UPI – इस तरीके से सबसे आसानी से पैसे ट्रांसफर किये जाते है
- Bank Account – डायरेक्ट अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स डालकर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हो
- Paytm – अगर आपका KYC हो चूका है तोह Paytm के जरिये पैसे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो। KYC न हो तोह पैसे Paytm Wallet में आ जाएंगे
आजकी पोस्ट में आपने सीखा What Is MPL In Hindi अगर कुछ समझ नहीं आये तोह कमेंट करके बताएं हम आपकी हेल्प करने के लिए 24 Hours उपलब्ध हैं।
पैसे कमाने की और जानकारियां पढ़ें >
- इंटरनेट से पैसे कमाने के 20 तरीके
- फेसबुक से 100 डॉलर महीने में कैसे कमाएं
- एंड्राइड एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाएं
Conclusion –
MPL Game App के बारे में आज आपने बहुत कुछ सीखा जैसे What Is MPL In Hindi, पैसे कैसे कमाएं, डाउनलोड कैसे करें, अकाउंट कैसे बनायें इत्यादि।
उम्मीद है आपको ये जानकारी बहुत पसंद आयी होगी इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी इसके बारे में जानकार अपने फ़ोन से पैसे कमा पाएं।