Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye – How To Secure Whatsapp 12 Tips

एक बार फिर हिंदी में ज्ञान पर आपका स्वागत है आज हम आपको Whatsapp Hack hone se kaise bachaye के बारे में बताने वाले हैं जी हाँ दोस्तों आजके समय में Hacking एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चूका है रोज़ाना न जाने कितने लोगों को हैकिंग का सामना करना पड़ता है हो सकता है अगली बारी आपकी हो इसलिए हमे पहले ही सावधान हो जाना चाहिए। आजके लेख को पढ़ने के बाद आप इतना कुछ सीख जाओगे की Hacker कितना भी जोर लगा ले आपका Whatsapp Account Hack नहीं कर पायेगा।

whatsapp security tips

वैसे तोह Whatsapp कंपनी का दावा है की किसी का भी अकाउंट हैक नहीं किया जा सकता लेकिन दुनिया में बहुत अजीब लोग पड़े हैं पता नहीं कैसे लेकिन हैक कर लेते हैं और हमारा सभी डाटा लीक हो जाता है जो हमारे लिए बहुत बुरी खबर है। Whatsapp पर ऐसा कोई फीचर नहीं जिससे हैक होना रोका जा सके लेकिन कुछ सिक्योरिटी टिप्स हैं जिनको ध्यान में रखकर आप अकाउंट हैक होने से बचा सकते हैं।

आज में आपको Whatsapp Security Tips In Hindi के साथ – साथ ये भी बताऊंगा की Whatsapp Hack Hone Par Kya Kare आइये शुरू करते हैं।

Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye – 10+ Security Tips

Whatsapp हैक होने से बचाना चाहते हो तोह नीचे दी गयी सभी Tips को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।

1. Always Use Updated Whatsapp

जब भी Whatsapp का कोई नया अपडेट आये तोह उसको तुरंत Update करें क्यूंकि Whatsapp Old Version का इस्तेमाल करना आपके Account के लिए खतरा बन सकता है इसलिए कोई Risk न लें।

Whatsapp का अपडेट महीने में एक बार जरूर आता है कभी – कभी तोह बहुत जल्दी आ जाता है सिर्फ 10 से 50 MB का अपडेट होता है इसलिए तुरंत अपडेट कर लें। अगर आप Old Version का इस्तेमाल कर रहे हो या आपको इसकी नॉलेज नहीं तोह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पहले Whatsapp New Version Update कर लीजिये।

2. Enable 2 Step Verification

Whatsapp को हैक होने से बचाने का ये तरीका सबसे बेस्ट है। अगर आप अपने Whatsapp Account पर 2 Step Verification Enable कर लेंगे तोह आपका अकाउंट हैक करना बहुत मुश्किल हो जायेगी क्यूंकि जब भी कोई आपके login करने की कोशिश करेगा तोह उससे एक कोड माँगा जाएगा जो सिर्फ आपको पता होगा।

अगर आपको पता नहीं की 2 Step Verification Enable Kaise Kare तोह नीचे दी गयी पोस्ट को पढ़िए वहां हमने इसके बारे में विस्तार से बताया है।

3. Don’t Use Public Wi-Fi Network

कई बार ऐसा होता है की हम किसी अनजान जगह जाते हैं वहां Free Wifi लगा होता है और हम फ्री के चक्कर में उसको अपने फ़ोन में कनेक्ट कर लेते हैं और इंटरनेट चलाना लगते हैं जबकि शायद आपको पता नहीं की ये आपके लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है जी हाँ दोस्तों हैकर्स Wifi Connection के जरिये हमारा फ़ोन हैक कर लेते हैं और फिर Mac Address के जरिये फ़ोन में जो भी व्हाट्सप्प डाटा होता है वह सब भी Access कर लेते हैं।

इसलिए अगर आप Whatsapp को Hacker से बचाना चाहते हो तोह कभी भी Public Wifi Network का प्रयोग न करें।

4. Always Use Lock For Security

हमेशा अपने Whatsapp Account पर Pattern, Password, Pin या Fingerprint Lock लगाकर रखें ताकि आपके इलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति आपकी कोई details न निकाल सके।

अगर आप अपने व्हाट्सप्प अकाउंट पर Fingerprint Lock लगाना चाहते हो तोह नीचे दी गयी पोस्ट पढ़िए वहां हमने बताया है की Whatsapp पर Fingerprint लॉक लगाने का तरीका बताया है।

5. Customize Your Privacy Settings

Whatsapp में Privacy Settings को अपने हिसाब से Customize कर लें की आप क्या दिखाना चाहते हो और क्या छुपाना चाहते हो ऐसा करने से लोगों को आपकी वही इनफार्मेशन दिखेगी जो आपके Public की हो Hide की हुई कोई भी जानकारी किसी को नहीं दिखेगी।

एक बात का ध्यान और रखें की आप जब भी अपने फ़ोन में कोई एप्लीकेशन इनस्टॉल करें तोह उसका इस्तेमाल करने से पहले उसके Terms & Conditions को ध्यान से जरूर पढ़ लें की वह एप्लीकेशन आपके फ़ोन का क्या – क्या एक्सेस करेगी कुछ Fake Apps ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ लोगों की जानकारी चुराने के लिए बनाये जाते हैं।

6. Block Unknown Person

Whatsapp सिर्फ इसलिए बनाया गया है ताकि आप कहीं भी रहकर अपनी Family, Relatives, Friends आदि से Connect रह सके अगर आप इनसे हटकर बिलकुल अनजान लोगों से बात करेंगे तोह हो सकता है वह को हैकर हो और आपका फ़ोन हैक करना चाहता हो इसलिए थोड़ा सावधान रहें।

आपके फ़ोन में कोई भी Unknown Number से मैसेज या कॉल आये तोह उसको तुरंत ब्लॉक कर दें क्यूंकि हो सकता है वह आपका फ़ोन हैक करना चाहता हो।

7. Don’t Open Unknown File

आजके समय में किसी भी चीज को हैक करने के लिए ये तरीका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है इसमें ये होता है की हैकर आपके फ़ोन में कोई भी एक लिंक भेजता है जिसपर अगर आपने क्लिक कर दिया तोह आपके फ़ोन में Malware आ जाएगा और आपका पूरा फ़ोन हैकर के कब्ज़े में आ जायेगा अब वह आपके फ़ोन का कुछ भी Access कर सकता है।

इसलिए अगर आप चाहते हैं की आपका फ़ोन हैक न हो तोह कभी भी किसी ऐसे लिंक पर क्लिक न करे जो Fake लगे या किसी Unknown Number द्वारा भेजा गया हो।

8. Logout Whatsapp

हैकिंग से बचने के लिए छोटी – छोटी बातों पर भी बहुत ध्यान देना पड़ता है। जब भी आप अपने Whatsapp Account को किसी दूसरे व्यक्ति के फ़ोन में login करें तोह इस्तेमाल के तुरंत बाद Logout कर दें वरना हो सकता है की आपके अकाउंट का गलत फायदा उठाया जाए।

अपने पर्सनल लैपटॉप या कंप्यूटर में ही व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करें अन्यथा न करें और सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखें की कभी भूलकर भी Cyber Cafe में अपना Whatsapp Account लॉगिन न करें वरना 100 में से 70 परसेंट आपको हैकिंग का सामना करना पड़ सकता है।

9. Disable Auto Download

Whatsapp में Auto Download का जो फीचर है उसको Off कर दें अन्यथा कोई भी आपको कुछ भी भेजेगा तोह भी खुद व खुद डाउनलोड हो जायेगी जो आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

ऊपर मैं आपको बता चूका हूँ की किसी भी unknown file को ओपन न करें इसलिए Auto Download को भी disable करना जरूरी है वरना आप जब भी किसी का Chat खोलेंगे जो सभी files खुद डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी और हो सकता है की आप धोखे से किसी फाइल पर क्लिक कर दें।

10. Don’t Use Third Party Whatsapp Application

दोस्तों एक होता है Original और एक होता है उसका Copy आप क्या Use करना चाहेंगे में तोह हमेशा Original चीज को ही चुनूंगा इसी तरह आपको Whatsapp सिर्फ प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल करना है क्यूंकि वहां Whatsapp Company द्वारा बनाया गया व्हाट्सप्प मिलता है।

कुछ लोग हैं जिन्होंने Third Party Whatsapp Application बना रखें है जिनमे बहुत से अद्भुत फीचर्स होते हैं लेकिन आप उन फीचर्स पर ध्यान न दें क्यूंकि Third Party Apps का इस्तेमाल करना हैकर को दावत पर बुलाने जैसा है।

अगर आप Carefully ऊपर दी गयी बातों का ध्यान रखेंगे तोह आपका Whatsapp कभी भी कोई हैक नहीं कर पायेगा आइये अब जानते हैं की Whatsapp Hack Ho Gaya Kaise Pata Kare

Whatsapp Hack Hone Par Kya Kare

अगर आपको लगता है की किसी ने आपका Whatsapp हैक कर लिया है तोह आप नीचे बताये गए तरीके से पता लगा सकते हैं और उसको Logout कर सकते हैं

1. Whatsapp ओपन करें और राइट साइड में ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करके Whatsapp Web में जाएँ

whatsapp ko sucure kaise kare (1)

2. अगर आपका Whatsapp किसी ने हैक किया होगा तोह वहां पर दिखाया जाएगा जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं उनको हटाने के लिए सीधे Logout From All Devices पर क्लिक कर दें

whatsapp hack hone se kaise bachaye (1)

बस इतना करने के बाद आपका Whatsapp Hacker देखता रह जाएगा की ये क्या हो गया कैसे हो गया।

आजके लेख में आपने सीखा How To Secure Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye उम्मीद है आपको ये जानकारी Useful लगी होगी। अगर ऐसी ही कोई भी जानकारी चाहिए तोह नीचे कमेंट करें हम तुरंत जवाब देंगे।

अगर आप चाहते हैं की आपके किसी भी जान्ने वाले का व्हाट्सप्प अकाउंट हैक न हो तोह ये जानकारी Whatsapp Ko Secure Kaise Kare उस तक शेयर जरूर करें।

hindimegyaan

Leave a Comment