Whatsapp Mobile Number Change Kaise Kare? नमस्कार दोस्तों हिंदी में ज्ञान पर आपका स्वागत है आज हम आपको बताएँगे की Whatsapp का मोबाइल नंबर कैसे बदलते हैं. कई बार ऐसा होता है की हम अपने दूसरे नंबर से Whatsapp Account बनाना चाहते हैं जबकि हमारा एक और अकाउंट बना हुआ होता है ऐसे में आप आसानी से अपना व्हाट्सप्प नंबर बदल सकते हो और आपका कोई Chat History या Group ख़त्म नहीं होगा। अगर आप इस जानकारी का लाभ अच्छे से लेना चाहते हो तोह आजके इस लेख को आखिर तक पढ़ें और अच्छा लगे तोह ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
कुछ लोग नए नंबर से Whatsapp Account Create करने के लिए नीचे दिए गए काम करते हैं जिनकी वजह से वह अपना सारा Chat History और Groups खो देते हैं.
- Whatsapp Uninstall करके दोवारा से इनस्टॉल करते हैं और फिर अकाउंट बनाते हैं
- Whatsapp डाटा को क्लियर करके नए नंबर से व्हाट्सप्प अकाउंट activate कर लेते हैं
लेकिन हम आपको कुछ अलग तरीके से Whatsapp Number Badalne Ka Tareeka बताएँगे जो आप सबसे सरल और सबसे अच्छा लगेगा और उसमे आप न ही अपना Chat History को खोओगे और न ही Whatsapp Groups को.
आजकी इस पोस्ट में हम आपके सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं की Whatsapp Number Change Kaise Kiya Jaata Hai
Whatsapp Mobile Number Change Kaise Kare
दोस्तों अगर आप Whatsapp Number Kaise Badle के बारे में विस्तार से जानना चाहते हो तोह नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करिये व्हाट्सप्प नंबर बदलना बहुत ही आसान है आईये जानते हैं.
1. सबसे पहले आप अपना Whatsapp ओपन करिये और ऊपर Right Side में जो 3 Dots हैं उनपर क्लिक करिये
2. अब आप Settings पर क्लिक करिये
3. Now, आपके सामने जो पेज आएगा उसमे Account पर क्लिक करें
4. अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आप Change Number पर क्लिक करें
5. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे बताया जाएगा की मोबाइल नंबर बदलने से क्या – क्या होगा आप सिंपल Next पर क्लिक कर दीजिये
6. Now, मोबाइल नंबर चेंज करने का ऑप्शन आ जाएगा वहां आप पहले अपना पुराना व्हाट्सप्प नंबर डाले जिसपर अकाउंट बना हुआ है उसके बाद अपना नया नंबर डालें जिसपर अकाउंट बनाना चाहते हो और Next पर क्लिक कर दें
7. उसके बाद आपसे पुछा जाएगा की क्या आप अपने सभी Whatsapp Contacts को नोटिस करना चाहते हो की आपने बदला है अगर हाँ तोह ऑन कर लें नहीं तोह ऑफ ही रहने दें और Done पर क्लिक कर दें
अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा जो खुद verify हो जाएगा Now, Your Phone Number Has Been Succesfully Changed लिखा हुआ आएगा मतलब की आपका व्हाट्सप्प नंबर बदल चुका है.
आज आपने सीखा की Whatsapp Number Kaise Change Kare अगर आपको जानकारी को समझने में कोई भी परेशानी हो तोह कमेंट में हमें जरूर बताएं हम आपकी हेल्प करने के लिए 24 Hours Available हैं.
Whatsapp से रिलेटेड सबसे जानकारी नीचे पढ़ें>
- Whatsapp Account Kaise Banaye
- Whatsapp ka Last Seen Hide Kaise Kare
- Whatsapp Status Download Kaise Kare
- 100 se bhi Jyada whatsapp Groups Links
- Computer me whatsapp kaise chalaye
उम्मीद है आपको Whatsapp Me Number Change Kaise Kare जानकारी बहुत पसंद आयी होगी प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अगर आपको किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए तोह कमेंट करें में आपकी कमेंट से रिलेटेड पोस्ट जल्द ही आप तक पंहुचा दूंगा।