WordPress 5.0 में Block Editor Disable कैसे करें

अभी हाल ही मे WordPress ने 5.0 Version लॉंच किया है जिसके Gutenberg Block Editor का New Feature जोड़ा गया है लेकिन कुछ लोगो को ये इस्तेमाल करने मे परेशानी हो रही है क्यूंकी कोई भी चीज एक डैम सही से समझ नहीं आती। आजकी इस पोस्ट मे हम आपको बताएँगे की WordPress 5.0 मे Block Editor को Disable कैसे करें ताकि पोस्ट लिखने के तरीके को पहले जैसा बना सकें। 

Wordpress 5.0 में Block Editor Disable कैसे करें

जब मुझे पता चला की wordpress का नया 5.0 update आया है तो मैंने उसको अपडेट किया लेकिन जब मे पोस्ट लिखने के लिए गया तो मुझे पता चला की वहाँ पर तो अलग – अलग Block Editor थे जो मेरे समझ मे नहीं आए और मुझे बहुत परेशानी हुई तभी मैंने एक ऐसा तरीका ढूंढा जिससे मे पुराना Design बापस ला सकूँ और मैंने ये कर दिखाया। आजकी इस पोस्ट मे आपको इसी बारे मे बताऊँगा की मैंने कैसे WordPress 5.0 मे Block Editor को Disable किया। 

दोस्तों Block Editor Disable करने से पहले Gutenberg Kya Hai और इसको Use करने के क्या fayde हैं ये जानना बहुत जरूरी है। चलिये सबसे पहले Gutenberg के बारे मे Full Details मे जानते हैं। 

What Is Gutenberg In Hindi

वैसे तो Gutenberg बहुत दिनो से इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन इसको अलग से Install करना पड़ता था पर अभी हाल ही मे हुए WordPress Core Update 5.0 मे ये Default रूप से दिया गया है मतलब अब आपको अलग से कोई Plugin इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं है। इस समय सभी लोगों को Gutenberg Block Editor को इस्तेमाल करने मे परेशानी हो रही है क्यूंकी अभी ये पूरी तरह से अपडेट नहीं हुआ है।

दोस्तों वैसे देखा जाये तो Gutenberg एक बहुत अच्छा Editor है क्यूंकी इससे Writing Skills को बहुत बेहतर बनाया जा सकता है। अब हम बात करते हैं की WordPress 5.0 Block Editor को Disable कैसे – कैसे कर सकते हैं तो दोस्तों आप इसको 2 तरीकों से Disable कर सकते हैं इस पोस्ट मे आपको दोनों Method विस्तार से बताए जाएँगे। 

Gutenberg Block Editor Disable करने के 2 तरीके 

  • Plugin के द्वारा 
  • Coding के द्वारा 

चलिये step by step दोनों Method के बारे मे जानते हैं 

ये जरूर पढ़ें >>

How To Disable Block Editor In WordPress 5.0

Plugin Install करके Gutenberg Disable कैसे करें

अगर कोई परेशानी निकलती है तो उसका हल भी बहुत जल्द निकल आता है ऐसे ही WordPress 5.0 अपडेट होने के बाद Gutenberg disable करने के भी Plugins आए हैं अब आप सीधे Disable Gutenberg नाम का Plugin इन्स्टाल करके Block Editor को disable कर सकते हैं और Classic Editor Design बापस ला सकते हैं। 

इन्स्टाल करने के लिए Plugins >> Add New पर क्लिक करे और वहाँ पर Disable Gutenberg सर्च करके Install पर क्लिक करके Activate पर क्लिक करें। 

plugin install kaise kare

Coding के द्वारा Gutenberg Disable कैसे करें

सबसे पहले आप Appearance >> Editor मे जाएँ 

funtions.php

अब वहाँ पर Functions.php पर क्लिक करके कहीं भी नीचे दिये गए कोड को कॉपी करके paste कर दें 

Add_filter(‘use_block_editor_for_post’, ‘__return_false’);

बस अब Update File आर क्लिक कर दें इतना सब करने के बाद Gutenberg disable हो जाएगा। 

Gutenberg Older Version को Disable कैसे करें 

अगर आपने अभी तक WordPress 5.0 update नहीं किया है फिर भी आप Gutenberg Block Editor को disable करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं। 

सबसे पहले Appearance मे जाकर Editor पर क्लिक करें 

अब Functions.php पर क्लिक करके नीचे दिया code कॉपी करके paste कर दीजिये 

Add_filter(‘gutenberg_can_edit_post_type’, ‘__return_false’);

अब update file पर क्लिक कर दें। 

Post Types के लिए Gutenberg को disable कैसे करें 

अगर आप सिर्फ विशिष्ट पोस्ट के लिए Gutenberg को disable करना चाहते हो तो ऊपर मैंने जो code बताया उसकी जगह नीचे वाले code को डालें 

Function Disable_gutenberg($is_enabled, $Post_type) {
If ($Post_type === ‘Book’) Return False; // Change Book To Your Post Type
Return $Is_enabled;
}
Add_filter(‘use_block_editor_for_post_type’, ‘Disable_gutenberg’, 10, 2);

CSS के जरिये Gutenberg Block Editor को Disable कैसे करें 

अगर आप css coding से Block Editor को disable करना चाहते हो तो नीचे दिये गए code को कॉपी करके  Functions.php मे paste कर दें और Update File पर क्लिक कर दें 

//* Stop Loading Gutenberg Css
Add_action(‘init’, ‘Stop_loading_gutenberg_css’);
Function Stop_loading_gutenberg_css() {
Wp_deregister_style( ‘Wp-block-library’ );
}

तो दोस्तों आप इन सभी तरीकों से अपने Post Editor को दोवारा से Classic Style मे इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Read These Posts >>

उम्मीद है आपको ये जानकारी बहुत पसंद आई होगी प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा share करें और comment मे हमे बताए अगर आपको कोई परेशानी हो तो। 

hindimegyaan

2 thoughts on “WordPress 5.0 में Block Editor Disable कैसे करें”

Leave a Comment