WordPress पोस्ट से Date Remove कैसे करें

आज हम बात करेंगे की WordPress पोस्ट से Date Remove कैसे करें

wordpress me blog post date hide kaise kare

अगर आप एक Blogger हैं और आप अपने ब्लॉग पोस्ट का Date Hide करना चाहते हो तोह आप सही पेज पर हो क्यूंकि आज यहाँ हम आपको WordPress पोस्ट से Date Hide कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

वैसे तोह अगर आपकी पोस्ट पर Date Show होगा तोह यूजर को ये पता चलता है की आपका पोस्ट कितना पुराना है और कब पब्लिश किया गया था लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं बताना चाहते की पोस्ट कितना पुराना है इसलिए वह WordPress Post Date Hide करना चाहते हैं.

कुछ लोग अपनी साइट का पूरा Meta Data जैसे की Author, Comment , Tag , Category आदि सभी को Hide करना चाहते हैं आप ये सब भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

आइये जानते हैं की WordPress Post से Date Hide कैसे करें

WordPress Post से Date Hide कैसे करें / कैसे हटाएँ

दोस्तों कुछ ऐसे Premium Themes होते हैं जिनमे Homepage, Single Page और Archive Page से Date Hide करने के Option दिए गए होते हैं जिनके जरिये आसानी से Date Hide कर सकते हैं. अगर आपकी Theme में ये सब ऑप्शन Available नहीं हैं तोह टेंशन न लें WordPress पोस्ट से Date हटाने के तरीके और भी हैं आइये सभी के बारे में जानते हैं.

1. Plugin का इस्तेमाल करके Date कैसे हटाएँ

WordPress में ऐसे बहुत से Plugin दिए गए हैं जिन्हे इनस्टॉल करके आप आसानी से Date Hide कर सकते हो उनमे से एक सबसे बेस्ट है आइये उसके बारे में जानते हैं.

अगर आप WordPress पोस्ट से Date Hide करना चाहते हो तोह WP Meta and Date Remover नाम का Plugin Install & Activate करिये इतना करने के बाद Automatically आपके ब्लॉग से Date Hide हो जायेगी।

wp post date hide

2. WordPress Dashboard पर जाकर Date Hide कैसे करें

WordPress पोस्ट से Date Hide करने का ये सबसे अच्छा और आसान तरीका है आईये जान लेते हैं की Date Hide कैसे करें

सबसे पहले Settings >> General में जाएँ और वहां पर Custom सेलेक्ट करके उसमे जो भी हो उसको डिलीट कर दें और Save Changes पर क्लिक कर दें

wordpress post se date hide kaise kare

इतना सब करने के बाद आपके ब्लॉग पोस्ट से Date Hide हो जायेगी।

3. CSS के जरिये Blog Post Date Hide कैसे करें

WordPress Post से Date हटाने का ये भी बहुत ही आसान तरीका है आईये जानते हैं >

सबसे पहले आप Appearance > Customize में जाएँ

अब Additional CSS वाले ऑप्शन में नीचे दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट कर दे

.entry-meta .entry-date.published {
display: none;
}

तोह दोस्तों इन तीन तरीकों से आप अपने ब्लॉग पोस्ट से डेट हाईड कर सकते हो। आज आपने सीखा की WordPress Blog Post Date Hide कैसे हटाएँ उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। कमेंट में ये जरूर बताएं की आपको तीनों में से कौन सा तरीका सबसे बेस्ट लगा.

hindimegyaan

Leave a Comment