क्या आप अपने Blog या Website के लिए 3D Logo बनाना हो अगर हाँ तोह इस लेख को अंत तक पढ़ें क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम 3D Logo कैसे बनायें की पूरी जानकारी देंगे। New Blog बनाने के बाद उसके लिए Best Logo बनाना नए ब्लॉगर को बहुत कठिन लगता है इसलिए हमने सोंचा क्यों न आप लोगों को Free Logo बनाने का Step By Step तरीका बताया जाए। ये तोह हम सभी जानते हैं की ब्लॉग पर लोगो लगा होना कितना महत्वपूर्ण होता है इसी की वजह से वेबसाइट की पहचान होती है की वेबसाइट किस टॉपिक पर है।
वैसे तोह Online Free Logo बनाने के लिए बहुत सी Free Logo Maker Websites हैं आप चाहो तोह वहां जाकर बना सकते हो पर आज में आपको एक ऐसी वेबसाइट का यूज़ करके Logo बनाना सिखाऊंगा जिसपर बहुत ही आसानी से Free Logo Create कर सकते हो।
तोह चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं How To Create Free Logo In Hindi
Table Of Contents
3D Logo कैसे बनायें Step By Step पूरी जानकारी
सबसे आसानी से Logo बनाने के लिए Cooltext नाम की एक ऑनलाइन वेबसाइट बनायीं गयी है यहाँ से आप बहुत ही Attractive Logo बना सकते हो तोह चलिए शुरू करते हैं।
Step 1. सबसे पहले आप Cooltext.com वेबसाइट पर जाएँ
Step 2. वेबसाइट पर Visit करने के बाद आपके सामने बहुत सारे Logo Text Style आएंगे आपको जो भी पसंद हो उसपर क्लिक करें
Step 3. अब आपके सामने Logo Design Settings आएँगी वहां पर आप अपने ब्लॉग का नाम डालें, Logo size सेलेक्ट करें और Create Logo पर क्लिक करें
- Logo Text : इसमें वेबसाइट का नाम डालें अथवा Logo Text के नीचे Add Symbol पर क्लिक करके कोई Category चुन सकते हैं
- Font : इसमें आप कोई भी एक Font चुनें जो आपको अच्छा लगे
- Text Size : इसमें Logo का Size चुनें
- अब Create Logo पर क्लिक कर दें
Step 4. जैसे ही आप Create Logo पर क्लिक करेंगे आपका Logo बनकर तैयार हो जाएगा अब आप Download पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर सकते हैं या फिर कोई दूसरे तरीके से भी लोगो प्राप्त कर सकते हैं जैसे Get HTML, Email बगेरा।
उम्मीद है अब आपको Free 3D Logo बनाना आ गया होगा।
ये जरूर पढ़ें >
- Top 5 SEO Friendly Blogger Template
- Blogspot Blog से Powered By Blogger कैसे हटाएँ
- Blogging में Fail होने के कारण
निष्कर्ष:
आशा करते हैं आपको आजका ये लेख 3D Logo कैसे बनायें बहुत पसंद आया होगा और आपके लिए काफी Useful रहा होगा। आपको ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना चाहिए।
अगर आपको Logo बनाने में कोई भी परेशानी हो तोह नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताये हम आपको दोवारा से समझायेंगे हमें लोगों की ऑनलाइन हेल्प करना बहुत अच्छा लगता है।
bahut he achche article likha hai aapne thanks for the sharing this post
Very helpful article.
Bahut hi sandar tarika bataya hai minute me logo ban ja rha hai bahtu bahut dhanywad.
Aise hi shandar post hum yahan share karte rahte hain thanks and keep visit