Hello Guys,
आजका पोस्ट आप सभी लोगों के बहुत काम आने वाला हूँ क्यूंकि आज आपको जानने को मिलेगा की किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालते हैं दोस्तों हैरान न हो लेकिन ये सच है टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब आप किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री, डिटेल्स अपने घर पर बैठे – बैठे निकाल सकते हैं जितनी भी टेलीकॉम कंपनी होती हैं वह सभी अपनी कंपनी में अलग – अलग तरीके से कॉल history निकालने की सेवा प्रदान करती हैं जिस तरह आप बैंक जाकर अपना सभी पुराना और नया statement ले सकते हो उसी तरह अगर आप चाहो तोह घर बैठे अपने सिम कार्ड की कॉल हिस्ट्री भी निकाल सकते हो।
दोस्तों आज में आपको एयरटेल नंबर की कॉल history निकालने के बारे में बताऊंगा जिसमे आपको बहुत ही अच्छे तरीके से गाइड किया जाएगा तोह अगर आप सही से जानना चाहते हैं की एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले तोह इस पोस्ट को एक दम आखिर तक का पढ़िए।
अक्सर मेरे पास लोग कमेंट करके यही पूछते रहते हैं की मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालते हैं , आईडिया , वोडाफोन , बीएसएनएल , एयरटेल सिम कार्ड की कॉल डिटेल्स कैसे निकालते हैं आज में आपको यही समझाने के लिए आया हूँ लेकिन में सिर्फ एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकालने के बारे में बताने आया हूँ पर मुझे पूरी उम्मीद है की आप अगर एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकालने के बारे में सही से जान गए तोह सभी सिम कार्ड की कॉल डिटेल्स निकालने लगेंगे।
तोह चलिए दोस्तों अब मैन पॉइंट पर आते हैं।
Airtel Number Ki Call History Kaise Nikaale
दोस्तों अगर आप अपनी एयरटेल सिम की कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हो तोह आपको अपनी एयरटेल सिम से एक मैसेज सेंड करना होगा सब कुछ डिटेल्स में जान्ने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए।
दोस्तों एयरटेल में कॉल डिटेल्स निकालना फ्री नहीं है आपको एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए 50 rs. का शुल्क देना होगा। आईये सब कुछ डिटेल्स में जानते हैं।
Step 1). सबसे पहले आप अपने मोबाइल के message Box में जाईये।
Step 2). अब एक मैसेज टाइप करिये example के लिए नीचे देखिये।
EPREBILL <Month Name> Email ID
For Example – EPREBILL January [email protected]
Step 3). मैसेज टाइप करने के बाद उसको 121 नंबर पर सेंड कर दे जैसे ही आप सेंड करेंगे आपके बैलेंस अकाउंट से 50 रूपीस deduct होंगे।
Step 4). अब आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमे एक code दिया गया होगा और आपके email पर एक mail आएगा जिसमे एक फाइल दी गयी होगी जो आपके मोबाइल पर मैसेज में जो कोड आया है उसको डालने पर खुलेगी।
Step 5). जैसे ही आप उस फाइल पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक कोड माँगा जाएगा वहां पर अपने मोबाइल पर आया हुआ कोड डाले और ओके कर दे
Step 6) जैसे ही ओके करेंगे आपके सामने उस नंबर की सभी details, history आ जाएंगी कब कितने टाइम कहाँ पर बात की गयी किस तारीक को बात की गयी किस्से बात की गयी।
तोह दोस्तों इस तरह आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं बस याद रहे की जिस नंबर की डिटेल्स निकालना है मैसेज उसी नंबर से करना है।
आज मैंने आपको बताया की Airtel call details kaise nikaale , mobile number ki call history kaise nikaale , sabhi old call records kaise check kare , airtel sim card ke mobile number ki call details, history kaise nikaale , phone call ki history kaise nikaale , kise call kiya gaya hai kaise pata kare , call history nikaalne ka naya tareeka etc.
उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल हो जो आप मुझसे पूछना चाहते हैं तोह आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज पर मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं।
ये जरूर पढ़े >>
- Mobile Number Ki Location Trace Kaise Kare
- Kisi Bhi Sim Ki Call Details Nikaalne Ka Tareeka
- Android Mobile Ko Format Kaise Kare
- Android Mobile Me Mp3 kaise Download Kare
- Android Phone Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तोह इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
Dear friend airtel ki SIM ha uski 1 years ki call recording nikalni ha kesy nikalna ha
bro araam se nikaal sakte hain but uske liye aapke paas woh sim hona jaruri hai