हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की हैकिंग क्या है और इसको कैसे सीखे।
हैकर्स का नाम सुनते ही लोग सोंचते हैं की काश मुझे भी हैकिंग करना आता होता आपने कंप्यूटर हैकिंग के बारे में तोह जरूर ही सुना होगा पर आपको उसके बारे में नॉलेज हासिल नहीं हो पायी होगी क्यूंकि कोई भी हैकिंग के बारे में डिटेल्स से नहीं बताता है लेकिन आजकी इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर हैकिंग के बारे में डिटेल्स से जान्ने को मिलेगा।
Table Of Contents
What Is Hacking ( हैकिंग क्या है ) ?
हैकिंग का नाम सुनकर डर सा लगता है की कहीं लैपटॉप या मोबाइल हैक न हो जाए क्यूंकि अगर कोई हैकर हमारे लैपटॉप को मोबाइल को हैक करेगा तोह उसकी सारी जानकारी हैकर को मिल जायेगी और वह उसका गलत प्रयोग कर सकता है हैकिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन फिर भी हमे हमेशा अलर्ट रहना चाहिए और अपने लैपटॉप में सिक्योरिटी का इस्तेमाल करना चाहिए किसी भी चीज को हैक करने के लिए हैकिंग की नॉलेज होना बहुत जरूरी है।
Types Of Hackers ( हैकर्स कितने टाइप्स के होते हैं ) ?
दोस्तों हैकर्स भी 4 तरह के होते हैं जिनमे से कुछ सही भी होते हैं जान्ने के लिए नीचे का पार्ट पढ़े।
- White Hat Hacker – जो हैकर अपनी नॉलेज को सही जगह पर इस्तेमाल करते हैं जैसे की किसी कंपनी में कंप्यूटर की दिक्कत को हैक करके सही करना या लोगों की हेल्प करने के लिए हैकिंग करना समझ लीजिये की ये हैकर्स एक जॉब की तरह काम करते हैं जिससे लोगों को कोई नुक्सान नहीं होता है।
- Black Hat Hacker – क्रैकर्स मतलब जो हैकर्स अपनी हैकिंग नॉलेज का गलत जगह प्रयोग करते हैं वह ब्लैक हैट हैकर्स कहलाते हैं जैसे की किसी का अकाउंट हैक करना , फिशिंग करना इत्यादि।
- Grey Hat Hackers – ये हैकर्स ब्लैक हैट हैकर्स और white हैट हैकर्स दोनों से मिलकर बने होते हैं और ये कभी गलत काम करते हैं तोह कभी जॉब की तरह काम करते हैं।
- Script Kiddies Hacker – इन हैकर्स को कंप्यूटर की ज्यादा जानकारी नहीं होती है लेकिन ये किसी आसान और अच्छी ट्रिक का इस्तेमाल करके आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में घुस सकते हैं और आपका सारा डाटा चुरा सकते हैं।
How To Become A Hacker ( हैकर कैसे बने ) ?
हैकिंग सीखना इतना बड़ा मुश्किल काम नहीं लेकिन इसके लिए कुछ चीजों की जानकारी होना चाहिए क्यूंकि हैकर बनने के लिए कुछ topics को फॉलो करना पढता है उनके बारे में जानकारी हासिल करना पढ़ती है जैसे >>
- Operating System की जानकारी होना चाहिए की ये कैसे काम करता है
- कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में जानकारी होना चाहिए
- Programming की जानकारी होना चाहिए
याद रहे हैकिंग करना कोई ऐसा काम नहीं की आप एक दिन में सीख जाएंगे इसके लिए लम्बे समय तक रिसर्च करना पढता है।
Best Way For Learn Hacking ( हैकिंग सीखने के लिए सबसे अच्छा तरीका )
अगर आप हैकिंग सीखना चाहते हैं तोह अभी से इस काम में लग जाए और उसकी शुरूआती जानकारी हासिल करना स्टार्ट कर दे हैकिंग सीखने के लिए बहुत सी किताबे हैं जिनसे आप किसी भी चीज को हैक कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आप ऊपर दी गयी 3 चीजों की नॉलेज हासिल कर ले।
आइये अब हम आपको डिटेल्स में बताते हैं की हैकर कैसे बने >>
#1. Basic चीजों के बारे में जानकारी हासिल करे
अगर आप हैकिंग सीखने में एक दम नए हो तोह आपके लिए बेहतर रहेगा की सबसे पहले आप कुछ शुरुआती जानकारी हासिल करे जैसे –
- Security Network
- Virus
- Firewalls
- Ports
- IP Address
- HTTP
- FTP
- DNS
- SMTP
ऊपर दी गयी सभी चीजों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्यूंकि ये सभी जानकारी गूगल पर मौजूद है जब आप उन सभी जानकारी को सही से समझ जाओगे तोह कोई भी हैकिंग की तकनीक आप आसानी से समझ जाओगे।
#2. हैकिंग कहाँ सीखे
वैसे तोह हैकिंग सीखने के लिए इंटरनेट पर बहुत से प्लेटफार्म हैं लेकिन उनपर जिस तरीके से समझाया जाता है उसे समझने के लिए पहले से ही थोड़ी नॉलेज होना चाहिए आज में आपको एक ऐसी किताब का नाम बताने वाला हूँ जिसको पढ़कर आप अच्छे से हैकिंग करना सीख सकते हो और हैकिंग के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हो तोह चलिए जानते हैं –
हैकिंग करने की बुक का नाम है – Hacking Secrets Exposed
इस किताब को आप किसी बड़ी शॉप पर जाकर खरीदे और अगर हैकिंग सीखना चाहते हैं तोह इसको रोज़ाना थोड़ा – थोड़ा पढ़ते रहे।
#3. Programming को सही से सीखें
प्रोग्रामिंग भाषा का आना बहुत जरूरी है इसके सामने सब कुछ फ़ैल है अगर आपको programming के बारे में सभी जानकारी होंगी तोह आप आसानी से हैकिंग कर सकते हैं प्रोग्रामिंग मतलब PHP , Javascript , HTML इत्यादि ये ऐसे टूल्स हैं जिनसे आप अपना खुद का टूल बना सकते हैं जो आपको हैकिंग करने में बहुत मदद करेगा।
Last Word For You – हैकिंग सीखने के लिए बहुत ही ज्यादा ट्रेनिंग की जरूरत होती है ये कोई ऐसा काम नहीं की आप रातों रात सीख जाओगे इसको सीखने के लिए बहुत वक़्त लगता है।
Conclusion –
आज मैंने आपको बताया की hacking kya hai , hacking kaise kare , hacker kaise bane , hakcer banne ke liye kya kare , hacking kitne types ki hoti hain , hacking seekhne ke liye kis knowledge ka hona jaroori hai , hack kaise kare , hacking seekhne ki book इत्यादि।
उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी बहुत पसंद आयी होगी इसको ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करे और कमेंट करके बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।
thanku bhai aapki sabhi post bhaut acchi h
thanks for comment