हेलो दोस्तों आज की ये पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो blogging में अभी new हैं या ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं क्यूंकि आजकी इस पोस्ट में आपको सीखने को मिलेगा कि सिर्फ 3 months में अपने blog को success कैसे करे आज में अपना खुद का blogging experience शेयर करने जा रहा हूँ इसलिए इस आर्टिकल को जरा ध्यान से पढ़े।
जब में Blogging में बिलकुल नया था तब मुझे बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन जैसे – जैसे में इसमें घुसता गया मुझे इसकी knowledge हासिल होती गयी और आज में किसी भी new blog को सिर्फ 3 month में एक success ब्लॉग बना सकता हूँ क्यूंकि मुझे मालूम है की ब्लॉग बनाने के बाद क्या – क्या करना चाहिए।
Starting में जब भी मुझे कोई जानकारी चाहिए होती थी तोह में सबसे पहले google पर सर्च करता था और पढता था की क्या सही है और क्या गलत है दिन बीतते गए और में ब्लॉग्गिंग में बारे में जानता गया सभी blogs पर ज्यादातर ये बताया जाता है की blog को कामयाब करने के लिए लगभग 6 महीने लगते हैं लेकिन मेरे हिसाब से ये बहुत हैं क्यूंकि किसी भी ब्लॉग को सिर्फ 3 महीने में top level पर लाया जा सकता है।
मैंने करीब 2 साल पहले अपना ये ब्लॉग बनाया था लेकिन उस time मुझे ब्लॉग्गिंग की abc भी नहीं आती थी इसलिए में कुछ popular blog पर कमेंट करके पुछा करता था की सर क्या मुझे एक ब्लॉग बनाना है आप बता सकते हैं की में ब्लॉग किस topic पर बनाऊं , ब्लॉग को success कैसे करूँ , कर मैंने ये भी कमेंट किये थे की प्लीज मुझे ब्लॉग्गिंग में बारे में tips दो तब उनमे से कुछ bloggers ऐसे थे जिन्होंने मेरी मदद की और कुछ ने गलत – सलत जवाब देकर मुझे गलत track की और भेज दिया लेकिन अब में इंटरनेट से खुद इतना सीख गया हूँ की किसी की हेल्प की जरूरत नहीं पढ़ती और अगर पढ़ती भी है तोह कुछ ऐसे ब्लॉगर मेरे friend हैं जो मेरी problem को solve कर देते हैं।
अगर आपने अभी तक अपना खुद का ब्लॉग ( website ) नहीं बनाया है तोह नीचे जो फ्री ब्लॉग बनाने का पोस्ट दिया गया है उसको पढ़े।
अगर आपका पहले से ही एक ब्लॉग है तोह ब्लॉग बनाने के कोई जरूरत नहीं आइये अब जानते हैं की सिर्फ 3 महीने में किसी भी blog को सफल कैसे बनाये।
Table Of Contents
- 1 3 Months में सफल ब्लॉगर बनने की tips | Become a Successful Blogger
- 2 1. Create A Free Blog On Blogspot And Use A Simple Domain ( ब्लागस्पाट पर फ्री ब्लॉग बनाये )
- 3 2. Design Your Blog ( ब्लॉग को डिज़ाइन करे )
- 4 3. Add Your Blog On Google Search Console ( अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में जोड़े )
- 5 4. Working Time For 3 Months ( 3 महीने तक रोज़ाना कितनी देर तक काम करे )
- 6 5. Publish Post ( पोस्ट पब्लिश करे )
- 7 6. Share On Social Sites
- 8 7. Comment On Other Blogs
- 9 8. Guest Post
3 Months में सफल ब्लॉगर बनने की tips | Become a Successful Blogger
वह कहते हैं न की कुछ पाना है तोह कुछ खोना पड़ता है जी हाँ दोस्तों ज़िन्दगी में कामयाब होने के लिए बहुत मेहनत करना पढ़ती है लेकिन में आपको कुछ easy steps बताऊंगा जिनको 3 महीने तक follow करने पर आपको खुद रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।
दोस्तों मेरे हिसाब से अगर आप ब्लॉग्गिंग में और जल्दी सफल होना चाहते हैं तोह ब्लॉग्गिंग में थोड़े पैसे invest कर दे ये कभी बेकार नहीं जाएंगे इससे आपका वेबसाइट भी प्रोफेशनल दिखेगा लेकिन आज में आपको free वाले ब्लॉग के बारे में बताने जा रहा हूँ तोह चलिए अब जानते हैं की आप क्या – क्या करना है।
1. Create A Free Blog On Blogspot And Use A Simple Domain ( ब्लागस्पाट पर फ्री ब्लॉग बनाये )
- सबसे पहले आप अपना एक फ्री ब्लॉग बनाये जो आप blogger.com पर जाकर बना सकते हैं ( ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये )
- याद रहे ब्लॉग बनाते समय उसका Domain name ऐसा रखे जो लोगों को सिंपल लगे और डोमेन देखकर ये पता चल सके की आपके ब्लॉग पर किस तरह की जानकारी दी जाती हैं ( अगर आप चाहे तोह सिर्फ इस जगह पर थोड़े पैसे खर्च कर दे अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा domain खरीद ले )
2. Design Your Blog ( ब्लॉग को डिज़ाइन करे )
अगर आप चाहते हैं की जो user आपके ब्लॉग पर एक बार आये वह दोवारा अपनी मर्जी से खुद आये तोह आपको अपने ब्लॉग का डिज़ाइन कुछ इस तरह friendly रखना होगा जिससे लोगों को आपके ब्लॉग पर पोस्ट पढ़ने में आसानी हो इसलिए याद रहे अपने ब्लॉग के लिए एक ऐसा theme चुने जो mobile friendly और seo friendly दोनों होना चाहिए।
3. Add Your Blog On Google Search Console ( अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में जोड़े )
- जब ब्लॉग बनाकर उसपर डिज़ाइन कर ले उसके बाद अपने उस ब्लॉग को Google search console में जोड़े क्यूंकि ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर आप जो भी पोस्ट डालेंगे वह सभी google search में आ जाएंगी।
- ब्लॉग को search console में जोड़ने के बाद उसमे sitemap भी add कर दे इससे google आपके ब्लॉग को automatically rank में ले आता है।
4. Working Time For 3 Months ( 3 महीने तक रोज़ाना कितनी देर तक काम करे )
- किसी भी ब्लॉग को 3 माह के अंदर success करने के लिए daily लगभग 8 घंटे काम करना ही पढ़ेगा और बाकी अगर आप चाहे तोह इससे भी ज्यादा काम कर सकते हैं उसके benefits से आप और भी जल्दी कामयाब होंगे।
- जिस तरह लोग नौकरी करते हैं तोह उनको weekly एक छुट्टी मिलती है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आपको 3 महीने तक लगातार 8 hours रोज़ काम करना है।
- न्यू ब्लॉगर के लिए एक टिप – शुरुआत के तीन महीने जितना ज्यादा काम किया जाए उतनी जल्दी कामयाबी मिल जायेगी।
- जब आपके 3 महीने काम करते हुए पूरे हो जाएंगे तोह आपका ब्लॉग अब आपको कोई काम करने नहीं देगा अब आप उससे इतना पैसा कमा सकते हैं की कोई काम करने की जरूरत नहीं है।
5. Publish Post ( पोस्ट पब्लिश करे )
- शुरुआत में अपने ब्लॉग पर daily 6 घंटे पोस्ट डालने में खर्च करे इतने टाइम में आप 2 पोस्ट बहुत आसानी से डाल देंगे इस तरह से 1 महीने में आपके ब्लॉग पर लगभग 60 posts हो जाएंगी और बाकी के 2 घंटों का क्या करना है वह आगे बताऊंगा।
- दोस्तों किसी भी ब्लॉग को अच्छे से Google search में लाने के लिए उसपर करीब 100 से ज्यादा पोस्ट होना जरूरी है इसलिए अगर आप 3 month तक रोज़ाना 2 posts डालेंगे तोह 180 पोस्ट हो जाएंगी।
- दोस्तों ब्लॉग पर ऐसी पोस्ट लिखे जो लोग जानना चाहते हों मतलब गूगल पर उस बारे में ज्यादा सर्च किये जाते हों और कम से कम 800 words की पोस्ट जरूर लिखे क्यूंकि Google search में वही पोस्ट अच्छी रैंक में आती हैं जो ज्यादा words की होती हैं।
- कहीं से भी पोस्ट copy न करे क्यूंकि google अब कॉपी की गयी पोस्ट को सर्च से बाहर कर देता है।
मैंने ऊपर बताया था की लगभग 6 घंटे पोस्ट लिखें अब में आपको बता रहा हूँ की बाकी के 2 घंटे आपको क्या करना है
- दोस्तों आप अपने ब्लॉग पर जो भी पोस्ट करे उसको social media पर शेयर करे इससे लोगों को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा और आपके Followers बढ़ेंगे।
- जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है सभी पर अकाउंट बना ले और उन सभी पर अपनी पोस्ट को शेयर करे।
- जितने भी Groups होते हैं सभी में पोस्ट को शेयर करे।
7. Comment On Other Blogs
दोस्तों आपसे बढे – बढे जितने भी ब्लॉगर हैं उनके ब्लॉग पर विजिट करे और पोस्ट पढ़कर उसपर कमेंट करे ऐसा करने से आपको backlink मिलेंगे जिससे आपके ब्लॉग की search engine visibility बढ़ेगी और alexa rank भी बेहतर होने लगेगी।
8. Guest Post
सबसे पहला जो successful ब्लॉग है वह है Hindimehelp.com इसको पढ़कर ही सभी लोग हिंदी में ब्लॉग्गिंग करना सीखे तभी उन्होंने अपना एक ब्लॉग बनाया और उसपर ट्रैफिक लाने के लिए Hindimehelp पर Guest पोस्ट की इसी तरह उन लोगों के ब्लॉग पर भी बहुत ट्रैफिक आने लगा और आज hindimehelp से भी ऊपर कुछ ब्लॉग हैं।
तोह आपने ये तोह समझ ही लिया होगा की ब्लॉग को जल्दी success करने के लिए guest post करना कितना जरूरी होता है जी हाँ दोस्तों अगर आप चाहते हैं की आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये तोह कुछ famous blog जिनपर ज्यादा ट्रैफिक हो उनपर गेस्ट पोस्ट करे।
3 महीने में कम से कम 15 guest post कर दे फिर देखना result आपको ऐसी सफलता मिलेगी की आप देखते रह जाओगे की आखिर ये मेरा खाली बैंक अकाउंट full कैसे हो गया।
दोस्तों दुनिया के अंदर पैसा कमाने की सबसे best Opportunity ब्लॉग्गिंग ही है इसके जरिये कुछ लोग अपने घर बैठे करोड़ों में खेल रहे हैं वह भी तोह इंसान ही हैं न तोह आप क्यों नहीं कमा सकते आप भी कमा सकते हैं आजकल सारे काम मेहनत से है इसलिए जितनी मेहनत करोगे उतना मीठा फल खाओगे।
तोह दोस्तों आज आपने सीखा की blog ko success kaise kare , 3 month me successful blogger kaise bane , 3 month me blog ko success kaise kare , successful blogger kaise bane , blog ko kamyab kaise kare , blogging me safal kaise hon इत्यादि।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि जितने भी नए ब्लॉगर हैं सबकी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।