How To Check Aadhar Card Status Online In Hindi ? ( हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की Aadhar Card का Status कैसे चेक करें मेरा मतलब है की अगर आपने आधार कार्ड बनवाने के लिए Apply किया है तोह कुछ दिन बाद ये कैसे चेक करें की आधार कार्ड बना या नहीं जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िए।
जब हम आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तब हमे एक Reciept मिलती है जिसमे एक Enrolment Number होता है इसी नंबर के जरिये आप अपने आधार कार्ड का पूरा स्टेटस चेक कर सकते हैं।
आज में आपको Aadhar Card Check करने का एक ऐसा Apps बताऊंगा जिसके जरिये आप घर बैठे आसानी से अपना aadhar card status check कर सकते हैं।
Table Of Contents
Enrolment Number से Aadhar Card Check करने का तरीका
अगर आपने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया था पर अभी तक आपको आपके मोबाइल नंबर पर उसका नोटिफिकेशन नहीं मिला तोह इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्यूंकि इसमें हम आपको बहुत ही details में बताएँगे की Aadhar Card Check कैसे करें।
दोस्तों Aadhar Status Check करने के में आज आपको 2 तरीके बताऊंगा दोनों ही बेहद आसान हैं तोह चलिए शुरू करते हैं।
1. Android Mobile में वेबसाइट पर जाकर Aadhar Card Check कैसे करें
दोस्तों सबसे पहले तोह आप उस Reciept को अपने पास ही रखें जो आपको आधार कार्ड आवेदन करवाने के बाद मिली थी क्यूंकि उसमे जो Enrolment Number और Date & Time होगा उसको डालकर ही आधार कार्ड का स्टेटस चेक किया जाएगा नीचे दिए गए इमेज में आप देख सकते हैं की Reciept किस तरह होगी और उसमे Enrolment ID कहाँ होगी।
1. सबसे पहले तोह आप UIDAI की वेबसाइट पर जाइये और Check Aadhar Status पर क्लिक करिये।
2. अब आपके सामने new page ओपन होगा उसे आप अपनी Enrolment ID , Date & Time और Security कोड डालकर Check Status पर क्लिक करिये।
3. जैसे ही आप Check Status पर क्लिक करेंगे आपके सामने मैसेज आ जायेगा की Congratulation Your Aadhar Is Generated और अगर नहीं बना होगा तोह Pending दिखायेगा
तोह तोह दोस्तों ये तोह मैंने आपको बताया की UIDAI पर जाकर आधार स्टेटस कैसे चेक करें अब में आपको बताऊंगा की sms भेजकर आधार स्टेटस कैसे पता करें।
2. SMS Send करके आधार कार्ड कैसे चेक करें
ये बहुत ही सिंपल सा तरीका है इसमें आपको उसी तरह SMS भेजना है जिस तरह आप अपने दोस्तों को सेंड करते हो आइये डिटेल्स में जानते हैं।
इसमें आपको सिर्फ इतना करना होगा की अपने फ़ोन में मैसेज बॉक्स में जाना है और वहां पर एक मैसेज टाइप करना है UID STATUS <Enrolment Number> और इसको 51969 पर सेंड कर देना है।
For Example – UID STATUS 2189 11682 67580 इसको 51969 पर सेंड कर दें
जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
तोह दोस्तों इस तरह आप इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके चेक कर सकते हैं की आपका आधार कार्ड बना है या नहीं बना है इसके साथ – साथ आप अपने आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तोह ये पोस्ट पढ़ें – आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
अगर आपको इस पोस्ट को समझने में कोई परेशानी आये तोह कमेंट करे में आपकी हेल्प करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूँ।
इस पोस्ट में आपने जाना की Aadhar card kaise check kare , aadhar card status kaise check kare , aadhar card check karne ka tareeka , UIDAI Website par jaakar aadhar status nikaale इत्यादि उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी नीचे शेयर बटन दिए गए हैं उनपर क्लिक करके उस पोस्ट को शेयर कर दें।