Teacher’s Day पर Teachers को ये गिफ्ट देकर Special Feel कराएं

हेलो दोस्तों कोई भी इंसान चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए लेकिन जिस टीचर से उसने इल्म हासिल किया है उसकी Respect करना कभी नहीं भूलता क्यूंकि हम जो success होते हैं उसके पीछे हमारे Teachers का ही हाथ होता है टीचर्स हमे न सिर्फ अक्षर का ज्ञान देते हैं बल्कि हमे तरक्की करने के नए – नए रास्ते दिखाते हैं समझ लीजिये की अगर माँ – बाप के बाद सबसे ऊंचा दर्जा देने की बात की जाए तोह सबसे पहले टीचर्स का ही नाम आएगा क्यूंकि टीचर्स ही हमे बताते हैं क्या अच्छा है और क्या बुरा है।

5 September को सभी students अपने – अपने favourite टीचर को special feel करवाने के लिए कोई न कोई Gift देते हैं जिससे टीचर को बहुत ही अच्छा feel होता है उस टाइम टीचर को अहसास होता है की उसकी मेहनत बेकार नहीं जा रही।

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिन्हे आजमाकर आप अपने किसी भी Teacher को स्पेशल फील करवा सकते हैं तोह चलिए जानते हैं –

1. यादों को शेयर करें ( Share Old Memory )

किसी भी टीचर को ये जानकर बहुत ख़ुशी मिलती है की उनका कोई Student उनकी बातों को याद रखता है इसलिए जिस दूँ Teachers day हो उस दिन आप Social Media पर अपने टीचर को tag करके उनकी किसी याद को शेयर करें या फिर उनसे Direct contact करके भी याद शेयर कर सकते हैं ऐसा करने से टीचर को बहुत ही अच्छा feel होगा।

2. डायरी और पेन गिफ्ट करें 

टीचर के लिए डायरी बहुत स्पेशल गिफ्ट होता है आप खुद समझ गए होंगे की जो इंसान पढ़ाई से प्यार करता है उसको पढ़ाई की सभी चीजों से बहुत प्यार होता है इसलिए Teacher’s day पर आप अपने सर या मेम को डायरी और pen गिफ्ट करें हो अगर हो सके तोह इस डायरी पर कोई ऐसा मैसेज लिखे जिसे पढ़कर टीचर को अच्छा फील हो

3. किताब गिफ्ट करें 

टीचर को सबसे ज्यादा पसंद किताबे होती है उनका हमेशा से ही किताबों के साथ एक रिश्ता चला आता है इसलिए आप कोई अच्छी सी किताब देकर भी अपने टीचर को अच्छा फील करवा सकते हैं।

4. फोटो फ्रेम गिफ्ट करें 

Teacher’s day से कुछ दिन पहले ही अपने टीचर के साथ फोटो खिंचवा ले और उनको फ्रेम में फिट करवाके 5 september को अपने टीचर्स को गिफ्ट कर दें इस तरीके से आपके टीचर आपसे बहुत ही impress हो जाएंगे और उनको बहुत ख़ुशी होगी।

5. टीचर्स के बारे में speech करें 

जब Teacher’s day आता है तब schools और college में speech दी जाती है तोह अगर आप अपने टीचर को स्पेशल फील कराना चाहते हो तोह उनके बारे में अच्छी – अच्छी बाते कहें।

तोह दोस्तों ऊपर मैंने जो बाते बताई इन बातों से आप अपने टीचर को बहुत ही स्पेशल फील करा सकते हो।

उम्मीद है आपको ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

hindimegyaan

6 thoughts on “Teacher’s Day पर Teachers को ये गिफ्ट देकर Special Feel कराएं”

  1. brother maine simple sa question pucha hai aapse.

    aapne iss post me ek image use kari hai? right? image me 2 icons/vector icons/ image add ki hai? boys and girl ki ? right? mai isi ke baare me puch raha hu ki aapne ye icon kis site se download ki hai.. aapne apna ye image kaise create kiya hai..

    Reply

Leave a Comment