नमस्कार दोस्तों Hindi Me Gyaan पर आपका बहुत – बहुत स्वागत है आजकी ये पोस्ट बहुत ज्यादा ख़ास है आज आपको जान्ने को मिलेगा की Facebook Vip Account कैसे बनायें ( How To Create Facebook VIP Account ) ?
अब तक आपने Facebook पर सिर्फ सिंपल अकाउंट बनाया होगा जो की हर कोई आसानी से बना लेता है लेकिन बात की जाए VIP Account की तोह हर किसी से ये अकाउंट बनाना नहीं आता लेकिन आजकी इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से अपना खुद का VIP Facebook Account बनाना सीख जाओगे।
Table Of Contents
Facebook VIP Account क्या है ( What Is Facebook VIP Account ) ?
आजकल Facebook पर जितने भी अकाउंट होते हैं सभी general account कहलाते हैं लेकिन कुछ ऐसे Account होते हैं जिनका Design Professional होता है जो की देखने अच्छा लगता है और उसे देखकर हमारे friend हमसे बहुत impress होते हैं मुझे उम्मीद है की आपने भी ऐसे कोई अकाउंट जरूर देखा होगा तब आपका भी मन किया होगा की काश में भी अपना ऐसा ही Facebook Account बना पाता।
आज में आप लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी दूंगा इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक पूरा पढ़ें ताकि आप लोग अच्छे से इस जानकारी को समझ सकें।
तोह चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए सीधे main point की और चलते हैं Facebook VIP Account kaise banaye ?
Facebook VIP Account बनाने का तरीका ( Create a VIP Facebook Account )
दोस्तों किसी भी काम को सही से करने के लिए Step by step करना सही रहता है इसलिए VIP Account बनाने के लिए आप नीचे दी गयी steps को follow करिये।
इस पोस्ट को Follow करने से पहले आप अपना Simple Facebook Account Create कर लें क्यूंकि हम आपको Simple Facebook अकाउंट को Vip account बनाने के बारे में बताएँगे – Normal Facebook Account Kaise Banaye
Step 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Facebook App में जाएँ और अपने Facebook Account में Login करें
Step 2. Login करने के बाद Side में 3 Lines दिखेंगी उनपर क्लिक करके अपनी Facebook Profile में जाएँ
Step 3. अब आपके सामने Edit Profile का Option दिखेगा उसपर क्लिक करें
Step 4. Edit Profile पर क्लिक करने के बाद Details Box में Edit के Icon पर क्लिक करें
Step 5. अब आप Add Work पर क्लिक करें
Step 6. अब आपके सामने Search Box आएगा उसमे Facebook VIP Account सर्च करें और कोई भी एक अच्छे डिज़ाइन में लिखा हुआ choose कर लें
Step 7. Choose करने के बाद Save के बटन पर क्लिक करें
बस इतना सब करने के बाद आपका Facebook VIP Account बनकर तैयार हो जाएगा चेक करने के लिए अपनी Profile में जाकर देख सकते हैं।
ये जरूर पढ़ें –
- Facebook Page par multiple admin kaise add kare
- Facebook account ko hamesha ke liye delete kaise kare
- Facebook Stylish Name List For Boys & Girls
- Facebook Account Hack Kaise Kare
Conclusion –
जैसा की आपने इस पोस्ट में जाना की Facebook vip account kaise banate हैं मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट बहुत अच्छा लगा होगा अगर इस पोस्ट को समझने में कोई दिक्कत हुई हो या फिर आप इन steps को follow नहीं कर पा रहे हों तोह comment करके बताये में आपकी हेल्प जरूर करूँगा।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तोह इसको सोशल मीडिया पर शेयर करे और कमेंट में हमे बताये।