Android New Tips & Tricks In Hindi – 2018 Latest Smartphone Tricks

Android, Top 10 Android Tips And Tricks, Android Phone Tricks, Smartphone Features, 10 Useful Tips & Tricks In Smartphone, Smartphone Ke 10 Best Features, 10 Best Android Hidden Tricks android new tips & tricks for you
हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों को एंड्राइड फ़ोन के सबसे 10 Useful Tips & Tricks के बारे में बताएँगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन को और भी अच्छे तरीके से Use कर पाओगे। जबसे Android Operating System लांच हुआ है तबसे हर किसी को मोबाइल चलने की आदत से लग गयी है क्यूंकि अब लोग मोबाइल के जरिये ही अपना Timepass करते हैं कोई Game से तोह कोई Amazing Apps से अपना Timpass कर रहा है क्या आपको पता है की Android Version की शुरुआत किसने की थी मुझे मालूम है की आपको नहीं पता होगा क्यूंकि इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं आइये में आपको बताता हूँ की Who Was Launch The Android Operating System.

Android Operating System किसने Launch किया था पूरी जानकारी

पहले लोग Simple Phone चलाते थे जिसमे सही इंटरनेट भी नहीं चल पाता था लेकिन 2003 में Android Version की शुरुआत की गयी जिसको 3 लोगों ने लांच किया उनका नाम Nick Sears, Rich Miner, Andy Rubin था उसके बाद 2005 में Google ने इसको खरीद लिया जिसकी वजह से इसमें Daily बहुत सारे Changes आते गए और आज हम एक Android Phone से सब कुछ कर सकते हैं चाहे वह पैसे कामना हो या ऑनलाइन कोई भी काम हो। Android World का सबसे Best Operating System है और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Use किया जाता है क्या आपको पता है की लोग इसको इतना पसंद क्यों करते हैं दोस्तों क्यूंकि इसमें बहुत ही Great Features हैं जिनको हम बहुत ही Easily Operate कर सकते हैं इसकी Popularity की कुछ वजह और हैं जैसे Use Fast Internet 4G 5G, Use All Types of Games & Apps, Easily Develop इत्यादि। कुछ लोग Android phone तोह ले लेते हैं लेकिन उनको उसके सभी Features के बारे में पता नहीं होता आज में आप लोगों को 10 Best Android Secret Features के बारे में बताऊंगा जिनको Follow करके आप अपने Android Phone को और भी शानदार बना सकते हैं। चलिए अब में आपको 10 Useful Android Tips & Tricks के बारे में बताता हूँ

Android New Tips & Tricks In Hindi ( एंड्राइड के 10 Best टिप्स & ट्रिक्स )

1 . Developers Mode ( Android Tricks )

क्या आप जानते हैं की आपके फ़ोन में जो Developers Mode Option होता है वह किस काम का होता है उसको क्या करने के लिए Use किया जाता है अगर नहीं तोह टेंसन न लें अब पता चल जाएगा। दोस्तों अगर आप अपने Android Phone के Look और Performance को Improve करना चाहते हैं तोह आपको अपने फ़ोन में Developers Mode Enable करना पढ़ेगा आइये जानते हैं कैसे – सबसे पहले आप अपने फ़ोन की Settings >> About Phone में जाएँ। वहां पर आपको Build Number का ऑप्शन दिया गया होगा उसपर 7 बार क्लिक करें।

2. What to do if android phone is stolen ( एंड्राइड फ़ोन चोरी हो जाए तोह क्या करें ) Best Android Trick

दोस्तों गलती कभी भी हो सकती है हो सकता है की हम अपना मोबाइल किसी ऐसी जगह पर भूल आये हों जहाँ दोवारा नहीं जा सकते या फिर हमारा फ़ोन कोई चुरा ले ऐसे Time में सबसे पहले हमे अपने फ़ोन Block(निष्किर्य) कर देना चाहिए कैसे करे ये हम आपको बताएँगे। पूरे Android phone को IMEI नंबर के द्वारा मैनेज किया जा सकता है इसलिए अपने Android Phone का IMEI Number हमेशा याद रखें या फिर कहीं पर Note करके रख दें। IMEI नंबर निकालने के लिए अपने फ़ोन की Dial screen पर *#06# दबाएं उसके बाद जो 15 Digit का Code आएगा उसको याद रखें या नोट कर लें। अब जब भी कभी आपका फ़ोन गुम जाये या चोरी हो जाए तोह अपने Service Provider के पास जाएँ और उनको IMEI Number बताये वह आपका Phone Deactivate कर देंगे।

3. Do Not Disturb ( परेशान न करें )

अगर आप कोई काम कर रहे हैं या Rest कर रहे हैं और उस Time आप किसी भी तरह का कोई Disturbance नहीं चाहते तोह आप Do Not Disturb Feature का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं Do Not Disturb को On करने के बाद आपका फ़ोन बिलकुल शांत हो जाएगा आपको बिलकुल Disturb नहीं करेगा चलिए अब में आपको बता देता हूँ की Do Not Disturb On कैसे करें – सबसे पहले आप Settings >> Sounds & Notification पर जाएँ अब आपके सामने Do Not Disturb का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करके On कर दें

4. Terminate Call With Power Button ( पॉवर बटन से कॉल काटें ) – Android New Secret Tricks

वैसे तोह आजकल सभी Android Mobile में Censor आ रहा है जिससे आप जब भी फ़ोन को कान से हटाते हैं तोह फ़ोन की Screen on हो जाती है जिससे हम Direct Touch पर क्लिक करके कॉल काट सकते हैं लेकिन किसी – किसी फ़ोन का Censor काम नहीं करता ऐसे में अगर हम चाहे तोह call काटने के लिए Power Button का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए आपको अपने फ़ोन Power Button Ends Call को Enable करना होगा चलिए में आपको बताता हूँ की ये कैसे करें सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Settings >> Accesibility में जाएँ अब आपको Power Button Ends Call का ऑप्शन दिखाई देगा उसको On कर लें।
5. Smart Lock – Very Interesting Android Trick
आज कल हर कोई Android User अपने फ़ोन में Lock लगाकर रखता है क्यूंकि सभी के फ़ोन में कोई न कोई Secret Data जरूर होता है क्या आप बार – बार लॉक खोलने में Problem Feel नहीं करते अगर आपको परेशानी होती है तोह आप Smart Lock Trick के जरिये ये Set कर सकते हैं की आपके फ़ोन में घर या Office में lock बार बार show न हो। Smart Lock Feature में आप Location या Timing सेट कर सकते हैं की आपका मोबाइल किस टाइम या किस जगह पर lock न हो। Smart Lock Trick का इस्तेमाल कैसे करें आइये हम आपको बताते हैं – सबसे पहले आप अपने फ़ोन की Settings >> Security में जाएँ वहां पर आपको Smart Lock का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करके अपने हिसाब से Location या Timing Set कर लें।

6. Android Phone Format Tricks ( एंड्राइड फ़ोन को फॉर्मेट करने के नए तरीके )

कभी – कभी हमारा फ़ोन बहुत hang होता है जिस वजह से हम उसको Reset करना चाहते हैं या फिर हम किन्ही और कारण की वजह से Android Mobile को Format करना चाहते हैं जैसे मोबाइल बेच रहे हैं, मोबाइल में Virus आ गया है, मोबाइल में फ़ालतू की चीजें Install हैं इत्यादि ऐसे में हम अपने फ़ोन को बहुत ही Easily Reset(Format) कर सकते हैं। वैसे तोह हम Settings में जाकर भी फ़ोन को Restore कर सकते हैं लेकिन वह तरीका बहुत पुराना हो गया और ज्यादा Easy भी नहीं है इसलिए हम आप 2 Simple तरीके बताएँगे जिनसे आप आसानी से अपने फ़ोन Factory Reset या Hard Reset कर सकते हैं। Factory Reset कैसे करें – Factory Reset करने पर आपके फ़ोन में जितने भी Apps हैं सब Delete हो जाएंगे और आपके फ़ोन की Settings बिलकुल New Phone की तरह हो जाएंगी परन्तु आपके External Storage और Internal Storage का कुछ भी Delete नहीं होगा (Factory Reset करने के लिए अपने फ़ोन के Dialer Pad पर *#*#7780#*#* डायल करें) Hard Reset कैसे करें – अगर आप अपने फ़ोन को Hard Reset करेंगे तोह आपका फ़ोन बिलकुल नए फ़ोन के जैसा हो जाएगा इससे आपके मोबाइल का Internal Storage और Enternal Storage भी Clear हो जाएगा (Android Mobile Hard Reset करने के लिए अपने फ़ोन के Dialer Pad पर *2767*3855# डायल करें)

7. Take Screenshot Fastly ( तेज़ी से स्क्रीनशॉट लें )

हमे कभी – कभी अपने फ़ोन किसी काम का फोटो किसी को सेंड करने की जरूरत पढ़ती है ऐसे में आपको ये पता होना बहुत जरूरी है की Fastly Screenshot कैसे लें चलिए में आपको बता देता हूँ Android Phone में Screenshot कैसे लें – अपने एंड्राइड फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे बढिया तरीका ये है की Power Key और Volume Down Key को एक साथ 2 Second तक दबाएं आपका Screenshot Gallery में Save हो जाएगा।

8. Large Text ( Text का Size बढ़ाएं )

अगर आपकी आँखों में Problem है जिससे आपको छोटी चीज देखने में परेशानी होती है तोह आप अपने फ़ोन में सभी चीज के Text जैसे Apps, Menu, Setting को Large कर सकते हैं ये Trick बहुत ही helpful है चलिए जानते हैं की Android Mobile All Text Large कैसे करें सबसे पहले आप अपने फ़ोन की Settings >> Accesibility में जाएँ वहां पर आपको Large Text का Option दिखाई देगा उसको Enable कर दें।

9. Control The Phone With Your Voice ( फ़ोन को अपनी आवाज़ से चलाएं )

अगर आप अपने फ़ोन को अपनी आवाज़ से Control करना चाहते हैं तोह ये Trick बहुत ही Useful है क्यूंकि इसके जरिये आप अपने Android Mobile को Voice से चला सकते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए आपको अपने फ़ोन में एक App Install करना पढ़ेगा चलिए में आपको बता देता हूँ की इस Trick का Use कैसे करें। आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ अपने फ़ोन में एक App Download करना है जिसका नाम Voice Access है आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उसको Download कर लें – Download Voice Access

10. Install 2 Apps On A Android Mobile ( 1 फ़ोन में एक जैसे 2 Apps चलाएं )

आजकल हर कोई Android Phone में 2 Whatsapp App Use करना चाहता है लेकिन ऐसा नहीं कर पाता है पर अब आप अपने फ़ोन में सिर्फ एक App डाउनलोड करके अपने फ़ोन के सभी apps को Double बना सकते हैं उस App का नाम है Parallel Space Parallel App Install करने के लिएं आगे दिए गए Link पर क्लिक करें – Download Parallel Space ये  थी 10 Android Tricks जो आप लोगों को बहुत ही Amazing Features प्रदान करती हैं।

ये पोस्ट पढ़ना न भूलें –

Conclusion-

इस पोस्ट में आपने Android Operating System के सभी Important Tricks के बारे में जाना। मुझे पूरी उम्मीद है की आप ऊपर दी गयी सभी Tricks का Use करेंगे अगर पोस्ट अच्छी लगे तोह कमेंट करके जरूर बताये इस पोस्ट को शेयर जरूर करें
hindimegyaan

3 thoughts on “Android New Tips & Tricks In Hindi – 2018 Latest Smartphone Tricks”

Leave a Comment