Happy Holi Wishes, Greetings and Quotes, भारत में हिन्दू धर्म के जितने भी त्यौहार हैं उनमे से होली सबसे जीवंत त्यौहार है ये सर्दी के अंत में आता है जिसको बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है होली के दिन सभी हिन्दू मुस्लिम भाई अपने लड़ाई झगड़ों को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं और प्यार से एक दूसरे के रंग लगाते हैं! भारत में बहुत से त्यौहार मनाये जाते हैं और अभी को मनाने के पीछे कोई न कोई राज़ जरूर छुपा है आज हम आपको Best Holi Shayari Wishes के अलावा ये भी बताएँगे की होली क्यों मनाई जाती है
Table Of Contents
होली कब है, होली क्यों मनाई जाती है
इस साल 2020 में होली 9 और 10 मार्च को मनाई जायेगी। हर साल की तरह इस साल भी होली का त्यौहार धूम धाम से मनाया जाएगा।
होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है ? दोस्तों होली मनाने के पीछे बहुत सी पुरानी कहानियां छुपी हुई हैं जिसमे सबसे ज्यादा प्रचलित प्रह्लाद और उनकी भक्ति की कहानी है। प्राचीन काल में एक बलशाली अशूर हुआ करता था जिसका नाम हिरण्यकश्यप था उसको ब्रह्मा देव द्वारा एक वरदान मिला हुआ था की उसको कोई भी इंसान, जानवर, शस्त्र या अस्त्र नहीं मार सकता था।
वो कहते हैं न की जब किसी के पास कोई शक्ति होती है तोह उसको घमंड आ जाता है इसी तरह अशूर को भी अपने ऊपर घमंड आ गया था वह खुद को भगवान मानने लगा था और लोगों से अपनी पूजा करवाता था जो उसका कहना नहीं मानता था वह उसपर बहुत अत्याचार करता था। अशुर लोगों से भगवान् विष्णु की पूजा करने को मना करता था क्यूंकि उन्हें अशुर के भाई को मारा था इसलिए वह उनसे बदला लेना चाहता था
प्रह्लाद जो इस प्राचीन कहानी में मुख्य हैं वह अशुर यानी हिरण्यकश्यप के पुत्र थे वह हमेशा सच्चाई और अच्छाई का साथ देते थे वह अपने बाप का कहना नहीं मानते थे वह भगवान् विष्णु को पूजते थे। अशुर के दर से उसके राज्य के सभी लोग उसको पूजने लगे लेकिन उसका पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु को ही पूजता रहा है उसने बहुत मना किया लेकिन वह नहीं माना तक जाकर अशूर क्रोधित हो गया और उसने प्रहलाद की हत्या करने का फैसला लिया
अशुर की एक बहन थी जिसका नाम होलिका था उसको भगवान् शिव द्वारा वरदान में एक वस्त्र मिला हुआ था उस वस्त्र में ऐसी शक्ति थी की जब तक वह वस्त्र होलिका के तन पर रहेगा तब तक उसको कोई भी नहीं जला पायेगा। हिरण्यकश्यप के दिमाग में एक चाल आयी और उसने बहुत ही बड़ा षड्यंत्र बनाया उसने होलिका से कहा की वह प्रह्लाद को गोदी में लेकर आग में बैठ जाए क्यूंकि उसको पता था होलिका तोह बच जायेगी लेकिन उसका पुत्र जलकर भष्म हो जाएगा।
होलिका ने अशुर का कहना माना और वह प्रह्लाद को लेकर आग में बैठ गयी उस वक़्त प्रह्लाद भगवान का जाप कर रहे थे। हमेशा याद रखना अगर आप सच्चे हैं तोह भगवान हमेशा आपका साथ देंगे यही हुआ भगवान ने एक ऐसा षड्यंत्र रचा की अचानक से एक ऐसा तूफ़ान आया जिससे होलिका के बदन से वह अस्त्र उड़ गया और वह जलकर भष्म हो गयी। सच्चाई की ताकत देखिये प्रह्लाद जिनको कोई वरदान नहीं मिला हुआ था उनको अग्नि ने छुआ तक नहीं इसी को देखने हुए भारत देश में इस त्यौहार को मनाने के रिवाज़ शुरू हुआ अब हर साल सर्दियों के आखिर में लोग आपस में होली खेलकर एक दूसरे को रंग लगाकर प्रसन्न होते हैं
होली त्यौहार से एक दिन पहले सभी हिन्दू भाई लड़की और गोबर बगेरा के ढेर के चारों और घूमकर ये वचन लेते हैं की आजसे हम कोई गलत काम नहीं करेंगे सच्चाई का साथ देंगे बुराई से बचेंगे फिर अगले दिन से वह अपनी ज़िन्दगी की नयी शुरुआत करते हैं।
होली शायरी इन हिंदी
आजके समय में लोग घर बैठे ही सभी त्योहारों की शुभकामनाये whatsapp , facebook , instagram , twitter जैसे सोशल मीडिया प्रोग्राम ओर दे देते हैं लेकिन उसके लिए आपको बेस्ट Holi शायरी , Wishes, Status की जरुरत पड़ेगी जिनको आप अपने दोस्तों , रिश्तेदारों के साथ शेयर करके होली की शुभकामनाये दे सकते हो। आइये कुछ ऐसे ही Best 100+ Holi Shayari , Wishes , Status , Greetings के बारे में जान लेते हैं।
2 Line Holi Shayari
ऐसे रंग लगाएंगे सनम तुम्हे भूल न पाओगे सातों जन्म मुझे |
होली तो सिर्फ एक बहाना है मेरी जान हमें तोह आपके करीब आना है |
गलियों में निकलो बनाकर टोली हर लड़की की भिगा दो चोली जो मुस्काये उसको बाहों में भर लो वरना रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली |
दारु की खुशु , बियर की मिठास गांजे की रोटी , चरस का साग भाग के पकोड़े और विल्स का प्यार लो आ गया फिर नशेड़यों का त्यौहार |
ज़माने के लिए आज होली है पर मुझे तो तेरी यादे रोज़ रंग देती हैं |
पिचकारी की धार गुलाल की बौछार अपनों का प्यार यही है यारों होली का त्यौहार |
दिल ने आज फिर मेरा कहना माना है इस होली पर फिर मेरी वाली के गुलाल लगाने जाना है |
प्यार के रंगों की भरके पिचकारी रंग दो दुनिया सारी ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली मुबारक हो सबको हैप्पी होली |
ये जो रंगों का त्यौहार है इस दिन न हुए लाल पीले तोह जीना बेकार है रंग लगाना तोह इतना पक्का लगाना जितना पक्का तू मेरा यार है |
कुछ इस तरह मानना होली का त्यौहार पिचकारी में बरसे सिर्फ प्यार यही मौसम है अपनों से गले लगने का तोह गुलाल लो और हो जाओ तैयार |
इस होली पर तेरे गालों पर गुलाब लगाना है तुझे सतरंगी रंगों से भिगोना है तुझे अपनी बाहों में उठाकर मेरे होंठों को तेरे होंठों से लगाना है |
अर्ज किया है ,,,, सर दर्द कर रहा है तोह खा लो गोली ,,, वाह ,, वाह ,, सर दर्द कर रहा है तोह खा लो गोली ,,, वाह ,, वाह ,, मुबारक हो हैप्पी होली |
होली आयी याद दिलाने रंगों से तन सहलाने भीगे भीगे गीत सुनाने पिचकारी से रंग बरसाने हैप्पी होली |
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली खुशियों से भरी रहे आपकी झोली सभी साथियों को मेरी तरफ से हैप्पी होली |
होली ,, होली होती है दिवाली मत समझना हम तुम्हारे घर आएंगे रंग लगाने हमें मवाली मत समझना |
होली के खूबसूरत रंगों की तरह आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से रंगों भरी , उमंगों भरी शुभकामनाये |
सुबह भी रंगीली , शाम भी रंगीली ऐसी है इस बार की होली सब पर बरसेंगे रंग कई पर खाली रहेगी मेरी झोली Wish You a Very Very Happy Holi |
रूठ गया है कोई तोह उसे मनाओ आज तोह सबकी गलती भूल जाओ लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सबकी यारों आज होली मनाओ तोह ऐसी मनाओ |
रंगों की हो आप पर भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा रहे आपका संसार यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार Happy Holi |
आ तुझे भिगा दूँ जरा तुझे प्यार का रंग लगा दूँ जरा करीब आऊं तेरे रंग लगाने और इसी बहाने सीने से लगा लूँ जरा |
मेरी जान मेरे साथ हो तोह खुशियां है , मौज है , मस्ती है ,,, बिना मेरी प्यारी बीवी के क्या सूनी सूनी होली है |
फागुन की मस्ती सभी और छायी है , कदम कदम पर खुशियां रहे ग़म से कभी न हो सामना ज़िन्दगी में हर पल हों आपको खुशियां नसीब ऐसी मेरी तरफ से होली की शुभकामना है |
तोह दोस्तों ये थे कुछ Holi Wishes जो Best हैं किसी को भी होली विश करने के लिए हम इस पोस्ट को समय के अनुसार अपडेट करते रहेंगे उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आयी होगी