AM & PM Full Form In Hindi – एएम और पीएम का मतलब क्या है

AM & PM Full Form In Hindi – आजके लेख में हम आपको बताएँगे की AM और PM का मतलब क्या होता है अगर आप ये जानना चाहते हो तोह इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

full form of am and pm

बताया जाता है की प्राचीन काल में लोग सूरज को देखकर दिन के समय का अंदाज़ा लगाया करते थे और चाँद को देखकर रात के समय का अंदाज़ा लगाया करते थे पर अब वर्तमान में खोजकर्ताओं ने समय देखने के लिए घडी बनायीं है जिसमे सभी लोग समय देखा करते हैं। हम जिस घडी में समय देखते हैं वह AM और PM के आधार पर बनायीं गयी है अब आप सोंच रहे होंगे की आखिर ये AM क्या होता है और PM क्या होता है

ये जरूरी नहीं की हमे AM Means और PM Means पता होना ही चाहिए ऐसा कुछ नहीं है लेकिन हाँ फिर भी ये एक ऐसा सवाल है जो एग्जाम में भी पुछा जा सकता है अगर आप एक स्टूडेंट हो तोह आपको ये जान लेना चाहिए।

सबसे पहले तोह चलिए AM और PM का फुल फॉर्म जान लेते हैं

AM & PM Full Form In Hindi

AM Meaning In Hindi

रात के 12 बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक का जो समय होता है उसको AM कहते हैं। आप अपने मोबाइल या घडी में गौर करना जब तक रात के 12 से दिन के 12 बजेंगे तब तक AM ही दिखाई देगा।

AM का Full Form (Ante Meridium) है अथवा इसको हिंदी में पूर्वाह्न यानी सुबह का समय कहते हैं आपने शायद ही आजसे पहले ये शब्द सुना होगा क्यूंकि ये शब्द इंग्लिश नहीं बल्कि लेटिन भाषा का शब्द है इसको इंग्लिश में Before Noon कहते हैं यानी दोपहर से पहले

PM Meaning In Hindi

दिन के 12 बजे से रात के 12 बजे तक के समय को PM कहते हैं कभी गौर करना जब तक आपकी घडी में ये टाइम होगा तब तक आपने PM ही लिखा आएगा।

PM का Full Form (Post Meridium) है अथवा इसको हिंदी में मध्याह्न यानी शाम का समय बोलते हैं बहुत कम लोग इस शब्द के बारे में जानते हैं क्यूंकि ये भी लेटिन भाषा से लिया गया है इसको अंग्रेजी में After Noon यानी दोपहर के बाद का समय कहते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूँ की अब आप AM Means in Hindi और PM Means in Hindi को अच्छे से समझ गए होंगे। अगर आपके दिमाग में कोई भी confusion चल रहा है तोह नीचे कमेंट करके हमें बताये हम तुरंत आपकी हेल्प करेंगे।

हम रोज़ाना आप तक नयी से नयी जानकारी पहुंचाते रहते हैं इसलिए आपका भी फ़र्ज़ बनता है की आप हमारे पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Share This On
hindimegyaan

4 thoughts on “AM & PM Full Form In Hindi – एएम और पीएम का मतलब क्या है”

Leave a Comment